916+ Juth Shayari In Hindi | झूठ शायरी हिंदी में

Juth Shayari In Hindi , झूठ शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: September 16, 2024

Juth Shayari In Hindi : सच के बुनियाद पर अपने सपनो का महल खड़ा करना,सच कहता हूँ, झूठ की नींव बड़ी खोखली होती है। छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।

आता जो हमे भी झूठ बोलना,आज वो हमसे बोलना बंद नहीं करते।

बेशक किसी को माफ बार-बार करो, लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो।

साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा.

मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने.

कौन करेगा मुझसे शादी,मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..Kaun karega mujhse shadi,Mujhe toh sirf maggie banana hi aata hain..

अगर सबको हम ही जवाब देते रहेंगे,तो वक्त क्या करेगा?इसलिए कुछ समय के लिए चुप रहो,वक्त अपने आप उन्हें सारे जवाब दे देगा।

अपने बीते हुए कल को भूल कर,आज में जीना ही जिंदगी है. औरसमय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है.!

झूठे लोग भले ही अपने जीवन में आगे बढ़ जाए,मगर सच्चाई को अबतक वो कभी ना जीत पाए।

इस दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते है,सच्चे लोग तो इलज़ाम से ही दम तोड़ जाते है।

कोई फलक से तारे तोड़ दोज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो,मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियांदिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो.!

अगर कोई जो बोले एक बार झूठ तो उसे माफ़ कर देना,और अगर दोबारा बोले झूठ तो उनसे रिश्ता तोड़ लेना

जो लोग अच्छे – लगते है, वो समझ भी लें। तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय.!!

न परेशानियां न हालात न ही कोई रोग है,जिन्होंने हमें सताया है वो और कोई नहीं अपने ही लोग हैं।

#प्यार में तो दिखावे के लिए बिल्कुल_जगह नहीं होती है.

एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को,जीवन तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम।

कोई नहीं किसी का यहाँ,सबको फायदे की लगी बीमारी है।लालच से चल रही ये दुनिया,सब मतलब की रिश्तेदारी है।

कुछ_ख़ास तो लूट गए तुम्हें “दिखावे” ही करते हुए, मुझ आम के #दिखावे से गरीब का चुल्हा तो जलता है!

झूठ को सच #साबित करने के लिए दावा ”मत” किया करो, चाहते नहीं हो अगर तो चाहने का #दिखावा मत किया करो।

कोई नहीं किसी का यहाँ सबको फायदे की लगी बीमारी है 😐 लालच से चल रही ये दुनिया सब मतलब की रिश्तेदारी है ✔ তততততততততততততততততত

मतलबी लोग कभी किसी के सगे नहीं हो सकते।

झूठे लोगो के मुँह लगने से बेहतर तो यही है,की खामोश ढका जाए चुप रहा जाए।

हम सबकी जिंदगी में झूठे लोगों की कमी नहीं है,जो भी केवल झूठ है बातें किया करते हैं,,झूठे वादे किया करते हैं धोखे पर धोखा देते हैं।

अक्सर हम गलत वक्त में ही सही सफर पर निकलते है.!

आज चाहे जितने मर्जी झूठ बोल लो, लेकिन याद रखना वक्त का ऐसा पलटवार होगा की तुम्हारे सभी झूठो का तुम पर ही वार होगा।

इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !

तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने,मुझे बहुत हिम्मत दी है। Tumne pyar na sahi par tumhare dhokhe ne mujhe bahut himmar di hai.

सब कुछ महंगा हो गया लेकिन,माचिस अभी भी एक रुपए मे हीं मिलती है।क्योंकि आग लगाने वालों की कीमत कभी नहीं बढ़ती है।

दिल अगर है तो दर्द भी होगा,इसका शायद कोई हल नहीं।

हुनरमंद बहुत हैं इस जमाने में,लोग अक्सर झूठ भी सच की अंदाज में बोलते हैं।

जिस रिश्ते की शुरुवात एक झूठ से शुरू हुई हो, उस रिश्ते का लम्बा टिकना बहुत मुश्किल होता हैं।

किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों, जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.!

कुछ तो कहकर जाचाहे झूठा वादा ही करदेहम उसको भी सच मानकरतेरा उम्र भर इंतजार कर लेंगे।

वक्त अच्छा हो या बुरा बीत ही जाता है।लेकिन बातें ,यादें और लोगहमेशा याद रह जाते हैं।

पहले भी यकीन ना था और अब भी यकीन नहीं है,मुझे झूठे लोगों पर पहले भी भरोसा नहीं था और अब भी भरोसा नहीं है।

दोस्ती ने तेरी दिया सुकून इतना, बाद में तेरे बिन कोई अच्छा न लगा, धोखा भी दिया तूने इस अदा से, कि कोई भी तेरे बाद बेवफा न लगा।

झूठ को सुनने के लिए लाखों हैं,किसी में हिम्मत नहीं बैठकर सच सुनने की।

साथ देने वाले कभी हालात नहीं देखते,और जो हालात देखते हैं,वो कभी साथ नहीं देते।

जो बोलते है झूठ ये ज़माना उनका हैसच्च बोलने वालो से तो ये दुनिया नफरत करती है

कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिए,दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये..!!

सच छुपाना भी झूठ बोलने के सामान होता है..!!

आजके रिश्ते और पहले के रिश्ते मे बस इतना सा फरक आया हैपहले के रिश्ते सच्च के थे और अब झूठ के है

जिस व्यक्ति के मुख से केवल झूठ ही निकलता हो, उसके सच बोलने पर भी उसका कोई यकीन नहीं करता।

मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे, गई जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई !

दिल उनके ही टूटते है जो दिल के अच्छे होते है, मुरझाये फूलो को देखते ही लोग आगे भाड़ जाते है ।।

किसी को बुरा तो किसी को अच्छा लग जाऊंगा, देखो मुझे जैसा उनको मैं वैसा नज़र आऊंगा ।।

नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है,जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो।

अगर हो कोई तो तेरी जैसी #नसल हो, दिखावा भी इस ”क़दर” करती हो जैसे असल हो।

पहले कभी खुद से भी ज्यादा भरोसा करते थे हम रिश्तों पर, उन्होंने झूठ और मतलब में आकर हमारा भरोसा तोड़ दिया है रिश्तों पर से।

जिंदगी में “कर्म” बहुत सोच समझकर करना साहब…क्योंकि ना तो किसी की“दुआ” खाली जाती है औरना ही किसी की “आह”..

इस दुनिया में रंग बदलते लोग…तुम्हारे दु:ख रो रो कर तुमसे पूछेंगे…और दूसरे लोगों को हस हस कर बताएंगे।

कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो !

जिस हाथ को पकड़करउन्होन कभी वादा किया थाआज उसी हाथ को छोड़ दियाऔर वादा भी उन्होनें तोड़ दिया।

बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,इंसान तो सब मतलबी होते है।

इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के,लिए ही आज़माया है।मतलब निकल जाने के बाद,हमें अजनबी बनकर ठुकराया है।

फिर बैठे बैठे वादा उसने कर लियाफिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतज़ार का।

छोटी सी जिंदगी में हमारे बहुत ही पहचान है, झूठे मतलबी रिश्तों से हम अनजान है।

कहते रहे वो झूठ हर बार – हर बार हम सच्च समझते रहेवो हस्ते रहे हम पर हर बार, हर बार हम जोखर बनते रहे

वादा करो फिर तोड़ दो इश्क़ के इस दौर में यह चलता है, कभी वादा किया था किसी से यह भूल जाओ तो फ़र्क़ पड़ता है ।।

कल तक जो अपने थे आज अजनबी हो गए, दोस्ती के नाम पर सब अब नकली हो गए।

पहला गुनाह हमारा कि प्यार कर लिया, और दूसरा गुनाह कि तुमसे कर लिया। phla gunah humara ki pyar kr liya aur doosra gunah ki tumse kar liya.

झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर हैं सच बोलकर बुरा बन जाना।

सच कहना तो बड़ा आसान है, दोस्त,पर खुदके बारे में सोच सुनना उतना ही मुश्किल का काम है।

दुनिया में सब के साथ में लड़ सकता हूं लेकिन,मेरे अपनों के साथ नहीं लड़ सकता…क्योंकि… उनके साथ मुझे जीना है,👫जितना नहीं 😡💪

जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ींआँसू किसी की याद के कितने करीब हैं.!

दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की,बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।

किससे तुम्हारी शिकायत करेंगे हम खुद से भी कहने से डरते हैं हम. Kisse Tumhari Shikayat Karenge Hum Khud Se Bhi Kehne Se Darte Hain Hum.

गुलाम तो हम किसी के न कल थे और न आज है,बस मतलबी लोग और उनके रिश्ते ही हमें जकड़े हुए है।

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी,यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है..!!

हमने किया था भरोसा उनके इश्क़ पे सोचा था उनका इश्क़ सच्चा होगाहमे कहा मालूम था उनका हमसे इश्क़ एक झूठ है

जो शख्श आप को खुद से भी ज्यादा चाहता हैं, उससे जिंदगी में कभी भी झूठ मत बोलना।

झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।

Recent Posts