Junun Shayari In Hindi : यह वक़्त मेरा है, ना तुम टोंक सकते हो, ना तुम काट सकते हो, सिर्फ तुम भोंक सकते हो ।। “धेर्ये रख” मंज़िल चाहे जितनी भी ऊँची क्यों ना हो, रस्ते हमेशा पेरो के निचे होते हो ।।
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये। ”
जब तक रहेगा सांस तब तक रहेगा आस, हिम्मत न हारें, अपनी मंजिल तक पहुंचें जैसे बाज।
दिल टूट जाता है पर खनक नहीं होती हर धड़कन रोती है पर पलक नहीं रोती मोहब्बत नाम है खुदा की बंदगी का जो शर्तों पे मिले वो मोहब्बत नहीं होती
चरण चूम लेगी खुद चल करके मंजिल,मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे.
ना वफा होगी, ना वफा की बात होगी।मोहब्बत जिस से भी होगी, एग्जाम के बाद।Na Wafa hogi, na Wafa ki baat hogi,jisse bhi hogi exam ke bad hogi.
अपने सपनों से प्यारकरने वालों को अक्सर रात मेंनींद नहीं आती.
प्यार की लहरों में बहते रहो, दूसरों के जीवन में खुशियों का उपहार देते रहो।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो🎯🎯
अगर आज मेहनत करने के लिए जुनून नहीं दिखाओगे, तो जिंदगी भर बस खुद को कोसते रह जाओगे।
MLM में असफल होते है वो लोग जो सिकायात किया करते है,उगने वाले पेड़ तो पत्थर के सीना को चिर कर भी उगा करते है !!|
तेरी किस्मत नहीं बदलेगी खेलने से PUBG,पढ़ ले बेटा वरना बेचनी पढ़ेगी एक दिन सब्जी।
तुम्हारी ख़ामोशी हमारी आदत है इन दूरियों में भी हमारी चाहत है हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है तो उसकी वजह भी आपकी मुस्कराहट है
“सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे। ”
रिव्वायत सी बन गयी हैंदेशभक्ति तो जनाबबस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.जय हिन्द
प्यार की मधुरता से जीने का आनंद लो, खुद को और दूसरों को प्यार से भरो।
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो
जिंदगी के इस सुहाने सफर मेंगर् मानो तो मौज है..वरना यहां पर समस्याएं तोसबको हर रोज है!!
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,जो न बदले उसे ईमान कहते हैं।जिंदगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,पर जो न झुके उसे इंसान कहते हैं।
होंठो पे दिल के तराने नहीं आते साहिल पे समुन्दर के फ़साने नहीं आते नींद में खुल उठती है पलकें आँखों को ख्वाब छुपाने नहीं आते
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे आँखों में इंतजार की नमी छोड़ जायेंगे याद रखना मुझे ढूंढते फिरोगे एक दिन जिंदगी में दोस्ती की कहानी छोड़ जायेंगे
हर काम आसान लगने लगता हैं जब जुनून सर पर सवार होता हैं।
अच्छा लीडर तो वो होते हैं जोअपने आप की सफलता से ज़्यादाअपने टीम की सफलता चाहता हैं|
ऐ कब्रिस्तान तेरे आगोश में इतना सन्नाटा क्यों है लोग तो अपनी जान देकर भी तुझे आबाद करते है
“Problem पर Focus करने से Goal दिखने बंद हो जाते हैं और Goals पर Focus करने से Problem दिखना बंद हो जाता है।”
बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की,तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो।की बुरी बातें भूल जाएँ और,उनकी अच्छी बातें तलाश करें।
अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,सप्तऋषियों का प्यारा हूँ।अंधेरों से लड़कर एक रोज़,चमकने वाला सितारा हूँ।
खुद को खोजिये नहीं तो जीवन भरआपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा
किसी में गुण कोई भी होवो सीखी ही जाती है,जिंदगी की जंगजुनून से जीती जाती है.
दिल में हो आप तो कोई खास कैसे होगा यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,सामने कठिन रास्ते हैं बहुत।लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,और मैं सबसे आगे निकल गया।
“अगर बनना चाहते हो मुकद्दर का सिकन्दर, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।”
“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए,जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,आसमान भी इस जमीन पर आएगासिर्फ इरादों में उत्साह की गूँज चाहिए।
जिंदगी में चाहे सब कुछ खो जाये पर गलती से भी अपना जुनून मत खो बैठना।
हम👦 में #अकड़💀 है , #गुरूरहै फिर☝🏻 भी #रेहमत 😍देखो👀 #रब की… हमे👦🏻 #चाहने❤ के लिए ➡सब👩👦 मजबूर 🙇है…!!
ये अजब कयामते है तेरी रहगुजर में गुजरी ना होके मर मिटे हम ना होके जी उठे हम
इक- लफ्ज़ -मोहब्बत का अदना ये फ़साना है सिमटे तो दिल- ऐ – आशिक़ फैले तो ज़माना है
नेटवर्क मार्केटिंग में वही व्यक्ति सफल होता है,जो दूसरों को साथ लेकर आगे बढ़ता है।
जुनून की लहरों में बहते चलो, अपने अस्तित्व को दुनिया को दिखाओ। हौसले से जियो, दुःखों को जितो, अपने सपनों को साकार करने का वचन लो।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार हैआज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
कामयाबी हासिल करने मेंहार जाने का मतलब हैअपनी हार को समय से पहले हीस्वीकार कर लेना।
“सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े।”
प्यार का संगीत धड़कनों में बजता है, खुशियों की बरसात दिल में उमड़ती है।
नेटवर्क मार्केटिंग ऐसी इंडस्ट्री हैजो देश में फुल प्रूफ-स्टेबल करोड़पति तैयार कर सकती है।
कल जिन्हे छू नहीं सकती थी फरिश्तों की नजर आज वो रौनक -ऐ -बाजार नजर आते है
“लहरों को शांत देखकर ये मत समझना, की समंदर में रवानी नहीं है, जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है। ”
जो अपनी जुबां पर रहेगा और जूनून में रहेगा, उसे एक दिन सारा ज़माना विजेता कहेगा।
जिंदगी के सफर में चलते रहे, मंज़िल न हो तो हौसला न हारें। हर नए मोड़ पे खुशियां मिलेंगी, बस थोड़ा सबर और मेहनत से काम लेते रहे।
कोई भी इंसान हो वो हर काम को संभव बना सकता हैबस वह अपने जिद्द पर अड़ा हो।
जब तक तुम किसी के Fan बने रहोगेतब तक तुम्हारा कोई Fan नहीं बन सकता!!
है इश्क भी जूनून भी मस्ती भी जोश -ऐ- खून भी कहीं दिल में दर्द कहीं आह सर्द कहीं रंग ज़र्द है यूँ भी और यूँ भी लो फिर बसंत आई फूलों में रंग लायी
“अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।”
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
“असफलता ही आपको आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी I”
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना, ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए तरीके बदले जाते है, इरादे नहीं ।।
जितने मुँह_उतनी बातें हैं बढ़े क्यूँ ना जुनूं, सबने “दीवाना” बना रक्खा है दीवाने को कादिर.
चाँद सा ये चेहरा देखने की इजाजत दे दो मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो मुझे क़ैद कर लो अपने इश्क में या फिर मुझे इश्क करने की इजाजत दे दो
रास्ता सोचते रहने से किधर बनता है सर में सौदा हो तो दीवार में दर बनता है
चलना सीख लो तुमसफर आसान हो जाएगाअगर मंजिल मिल गई तो फिर जीना आसान हो जाएगा।
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.जय हिन्द
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही ! सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं, लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम
ठान लिया जंग तो फिर क्या डरनामान लिया है जीत तो पीछे मूड़ के क्या देखना।
आप की निगाह अगर मेहरबान हो जाये मैं जिस जमीन पे हूँ वो आसमान हो जाये है अब भी आपको शक है मेरे इश्क पर तो फिर एक बार मेरा इम्तिहान हो जाये
अपने पंख को खोल और बाज की उड़ान भरअभी तो तूने सिर्फ समुंदर पार किया हैअभी तो पूरा आसमान बाकी है।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर ,खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
ना आना उसे लेकर मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी मैं चार लोगो के कंधे पे होऊंगा और मेरी जान पीछे पैदल होगी
“उनके लिए सवेरे नहीं होते, जो जिंदगी में कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके है, उजाला तो उनका होता है,जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे है।”
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार, होके निराश मत बैठना ऐ यार, बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम, पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार !
हम खुद को भूल जाये तो कोई गम नहीं आपको अगर भूल जाये वो हम नहीं चाहते है हम दोस्तों को जान से भी ज्यादा उनके लिए अपनी जान भी चली जाये तो कोई गम नहीं