1643+ Junoon Shayari In Hindi | जुनून शायरी स्टेटस

Junoon Shayari In Hindi , जुनून शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: August 24, 2024

Junoon Shayari In Hindi : जिद, जुनून और जज्बातों से भरा हूँ,मैं जितना अच्छा हूँ उतना ही बुरा हूँ. गिरते-गिरते एक दिन चलना सीख जाओगे,हारते-हारते एक दिन जीतना सीख जाओगे।

हम ज़्यादा मेहनत करेंगे,तभी कुछ होगा।कुछ ही मेहनत करेंगे,तो कुछ नहीं होगा।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

आफत तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे पिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान

जीवन की दृष्टि को विस्तार दो,सौभाग्य, संपत्ति और संतोष को अपने जीवन में खींचो।

इश्क़ वो जूनून है जिसमे दीवाने अपनी ख़ुशी से खुद को तबाह करते है

तेरा आत्मबल भी गिराया जायेगा,तुझे नीचा भी दिखाया जायेगा।तेरे दुश्मनों का तो यही मानना है,कि तुझे ऐसे ही हराया जायेगा।

वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं, उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़। 🥀

“वक्त के साथ बदल जाओ या फिर वक्त बदल दो, नहीं तो वक्त आपको बदल देगा I”

चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।

अपनी हसीन आँखों में छुपा लो मुझको मोहब्बत अगर करते हो तो चुरा लो मुझको खोने का अगर खौफ है तुम्हे तो दिल की हर धड़कन में बसा लो मुझको

मेहनत की चाबी से हीसफलता की चाबी खुलती है।

सफलता वही पाते है जो तुफानों से डरा नही करते है, जो तुफानों से डरते है तो सफलता हासिल नही करते है।

जुनून रखो तो ऐसा रखो की लक्ष्य प्राप्त किये बिना तुम चैन से ना बैठ पाओ।

हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं यदि हममें ऐसा करने का साहस हो”

मुफ्त में नहीं सिखा हमने मुस्कुराने का हुनर, बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने ।

खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में है

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिएबस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”

इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।

जोश वालों का परिस्थितियों से कोई नही होता है वास्ता, वो खुद ब खुद बनाते है अपना रास्ता।

मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना, बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।

हौसला देती रहीं मुझको मेरी बैसाखियाँ,सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

जब मैं कोई_सीन कर रहा होऊं तो बस मेरे साथ #अच्छे से रहिये. मैं बड़ी कारें, होटल के बड़े -बड़े कमरे नहीं चाहता. ||

जिसने खुद खर्च किया, दुनिया ने उसे गूगल पर सर्च किया।लेखक टूटे कलम से भी अपनी किस्मत लिखता है।

क़िस्मत भी तभी साथ देती हैं जब हमारे अंदर कुछ कर दिखाने की आग होती हैं।

इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है यह जानते हुए भी कि भाग्य से बड़ा उसका कर्म है जो उसके स्वयं के हाथों में है ।

ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है, क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है, और ये सफर भी तुम्हारा है !

अगर सूर्य की तरह चमकना है,तो पहले सूर्य की तरह जलो।

काला रंग अशुभ माना जाता है। लेकिन स्कूल का वह ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है।

अगर मेहनत करने से कतराते हो,तो दम किस बात का दिखाते हो,

इससे पहले जिंदगी सिखाए सबकतुम खुद से ही सीख लोमंजिल मिले ना मिले देखा जाएगाबस तुम रस्तो को सिच लो।

मोहब्बत वफ़ा के सिवा कुछ भी नहीं दुनिया में गम के सिवा कुछ भी नहीं तुम्हारे पास मेरे बिना सब कुछ है पर हमारे पास तुम्हारे सिवा कुछ भी नहीं

शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है

जो अपने हालातों से लड़ना जानते है, वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है.

अच्छा काम करते रहो, आज कोई सम्मान करें या ना करें,पर कल जरूर करेगा।Achcha kam karte raho, Aaj koi Samman Karen ya na Karen,per cal jarur Karega.

रात मे अंधेरा था, दिन में उजाला था,सपने मे एक महल देखा था,वह मसूरी का LBSNAA था।

“अगर बनना है बेहतर से बेहतरीन, तो अपने काम पर ध्यान देना होगा।”

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,,कल बादशाहों में अपना नाम होगा।

लोग कहते है कीखुश रहोमगर मजाल हैकी रहने देLog Kehte Hain Ki khush rahoMagar majal hai ki Rahane De

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,अभी तो सफर का इरादा किया है।ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।

कितने भी दलदल हों पैर जमाये ही रखना,चाहे हाथ खाली हो उसे उठाये ही रखना।कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना।

जोश कभी कम नही होता, जब लक्ष्य सामने खड़ा होता।

जिसके हृदय में हो जुनून, वो कटते नहीं तलवारों से, सिर जो उठ जाते है वो झुकते नहीं ललकारों से।

पढ़ना है तो जुनून के साथ पढ़ो,गाना है तो जुनून के साथ गाओ,कुछ करना है तो जुनून के साथ करो,बिना जुनून के जिंदगी, जिंदगी नहीं लगती।

जिंदगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात पर निराश मत होना, ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहिगी , कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।

अब तक तो खैर तेरी तमन्ना में कट गयी तू मिल गया तो सोचता हूँ क्या करूँगा मैं

होश ऐ हालात पे काबू तो कर लिया मैंने उन्हें देखके फिर होश खो गए तो क्या होगा

हुए बर्बाद मगर फिर भी सुधर ना पाये हम फिर वो ही शायरी फिर वो ही इश्क और फिर वो ही तुम

कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो

“रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल भी रास्तों में मिल जाती है I”

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।

जीवन का सफर एक अद्वितीय अनुभव है,हर चरण पर जागरूक रहो और खुद को समर्पित करो।

जब आपका नाम जुबान पर आता है पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना जो हँसते हुए हर वक़्त याद आता है

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,होके निराश मत बैठना ऐ यार।बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।

अगर सोच ही गलत है तो जुनून कहाँ से आएगा, अगर परिश्रम नहीं करोगे तो आत्मविश्वास कैसे बढ़ेगा।

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

जीवन मिल जाए तो उसे एक उदाहरण के रूप में दिखाओ, नहीं तो इतिहास के पन्ने घूस देकर भी छापे जाएँगे। प्रेरक उद्धरण

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।

रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा.

अगर सफलता पानी है दोस्त तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं

“जिन्हें सफल होना होता है, वो किसी और चीजों में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते, बल्कि अपने लक्ष्य को लेकर काम करते हैं।”

बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना।कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।

Shayari For Desh Bhakti in Hindiलिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगामेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा

दिन भर काम किया उसे ही पानेरात भी काटे सोये बिन सोचे सुन भी लिया हज़ारों ताने “वैसे भी क्या है वो” लोग पूछे

छोटे थे तब मामा के घर जाने की जिद्द थी,लेकिन अब तो LBSNAA जाने की जिद्द है।

हमे सफल होने के लिए वक़्त मिलता है पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह सोचने में लगा देते हैं

ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैंये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं

Recent Posts