1264+ Josh Shayari In Hindi | जोशीली शायरी इन हिंदी

Josh Shayari In Hindi , जोशीली शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: November 14, 2023

Josh Shayari In Hindi : वक़्त के साथ हालात भी बदल जाते है, दिल से कुछ कर गुजरने की ठान ली तो, हौसले भी बढ़ जाते है ! अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो, हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

“लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल अपने आप घुटने टेक देती है।”

और अनुभव आपसे वो करवाता है, जो आप को करना चाहिए ।।

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे ।

जिंदगी के जुनून कोजवानी के साथ जोड़ दो,इस दुनिया में कामयाबी कीएक कहानी छोड़ दो.

“ज़िंदगी कितनी भी कठिन लगती रहे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हो और सफल हो सकते हो।”

हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे,जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे

इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही,हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैंऔर हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।

"आपका जीवन रंगों से भरा है। मुझे आशा है कि यह 15 अगस्त आपके जीवन में और रंग भर देगा। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"

कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।

लोग डरने वालो को ही डराते हैं, जरा सी हिम्मत दिखाओ, बड़े बड़े सुरमा भी झुक जाते हैं।

इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए,वरना परिस्थितियाँ तो सदा विपरीत रहती है.

कब तक डरते रहोगे उनकी धमकियों से, अब तो कुछ करना शुरू कर दो, जिम में मेहनत इतनी करो कि वो तुमसे डरने लगे।

तू सूरज से उजाले की खैरात ना मांग,तू जुगनू ही सही अपने जुनून पर ऐतबार रख.

“दोस्तों कभी भी खुद को कम मत समझिए, क्योंकि आप उससे भी बढ़कर हैं जितना आप सोचते हैं।”

“सफल होने के लिए अपने काम में डूबना पड़ता है।”

मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिला करती उसके लिए काम करना पड़ता है।

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.

जितना ही नहीं लक्ष्य हमारा,गाँव को शिक्षित समृद्ध बनाना है,,सबको साथ लेकर सबका विकास करना है।

जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी, जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी !

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं, अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की, तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं.

“हर बदलाव का स्वागत बांहे खोलकर करना चाहिए।”

“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते है, हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”

उठा देता हूं तुम्हे अपना बनाने के लिए हर जुर्रत कर रहा हूँ, पर अभी मै कसरत कर रहा हूँ।

फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना, कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

जिनके अंदर कुछ कर गुज़रने का जुनून होता है उन्हें ही कामयाबी का सुकून मिलता है।

ये मेरा इंडिया, आई लव माय इंडियाम, आई लव माय इंडिया"

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं.

मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा,मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता।

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.जय हिन्द

जोश कभी कम नही होता, जुनून मंजिल से पहले रुकने नही देता।

बुजुर्ग अब आराम करेगा  छेत्र की तरक्की अब युवा करेगा  !!

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.जय हिन्द

प्यार में जुनून होता है,दोस्ती में सुकून होता है.

हम देश के युवा हे देश बदल देंगे,कलम की अपनी धार को हम तेज कर करेंगे।

युवा सोच ही है हर विकास का आधार,जो देती है हर विकास को आकार।

जीतने से पहले जीतऔर हारने से पहले हारकभी नहीं माननी चाहिए

बाते कम ध्यान ज्यादा लगाइये आंसू थामिये और काबिल हो जाइये.!!

“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।”

मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं, ख्वाहिशें भी अधूरी है , पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है ।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

हवाओं का रुख बदलना समझ ना लेना शौक मेरा। मंजिलों की धुन में रहता बुलंदियां ही जयघोष मेरा।

इतिहास जिसका बुरा होता है ख्वाब उसी का जमाने में पूरा होता है..!

गर्व हो लेकिन संतुष्ट न हो क्योंकि अगर आप संतुष्ट हुए तो आप आगे से परिश्रम नहीं करेंगे।

मंजिल तक ना पहुँच पाने का भर्म तब उत्पन्न होता है जब आपकी अध्ययन क्षमता कमजोर हो।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !

भारत माता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे, अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे।

संघर्ष करना समस्या नहीं,शौक होना चाहिए,जीतना जरूरत नहीं,जुनून होना चाहिए।

राहों की चट्टानों सुन लो सारे व्यवधानों सुन लो। मत रोको मेरा रास्ता मुश्किलों तूफानों सुन लो।

जब कई जन्मों का पूण्य फलता है,तब कोई घर में आईएएस बनता है.

देर रात तक सिर्फ chating करने वालेनहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरेअपना करियर बनाने के लिए भी जागते है.

“असफलता धीरे चलने पर नहीं बल्कि रुक जाने पर आती है I”

बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

अगर हर युवा अपनी मंजिल से भटक जाएगा,तो वह अपनी जिंदगी में कैसे कुछ कर पाएगा।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

“इस बात से फर्क नही पड़ता की आप कितने धीमे चल रहे है लेकिन इस बात से बहुत फर्क पड़ता है की आप रुकते नही है।”

“आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते”

तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।

अपनों के सपनों के खातिर मजबूर होते है,सिर्फ बेटियाँ ही नहीं जनाब लड़के भी अकेले मे रोते है।

जानती है सारी दुनिया के,देश का इतिहास बदला है।जब भी युवा जाग उठा है,समाज का माहौल बदला है।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं.जय हिन्द

इस वर्दी का जूनून उनसे पूछोजो अपने परिवार से अलग होकर,कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना, ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए तरीके बदले जाते है, इरादे नहीं ।।

खुद के ऊपर इतना काम करो की लोगो को अपनी औकात अपने आप नजर आने लगे।

जिसने कांटों भरी राहों में भी चलना सीखा है उसने ही जमाने के तानों से खुद को सींचा है.!!

प्रयास तब भी करें जब परिस्थतियाँ आपके खिलाफ क्यूंकि तब जीत का असली मज़ा आता है।

“दोस्तों जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”

Recent Posts