Jhuta Wada Shayari In Hindi : हर वादा पूरा करना भी एक वादा होता है, किसी से इश्क़ करके न बताना भी इश्क़ होता है। बेशक मै लंबा इंतजार कर लू तुम्हारा, वादा करो तुम लौट कर आओगे क्या।
प्यार ❤️वो नहीं जो हासिल☝️ करने के लिए कुछ भी करव दे🙏प्यार❤️ वो है जो उसकी 😊खुशी के लिए अपने अरमान😟 चोर दे👍👍
अपनी जान देकर भी चाहेंगे तुम्हें,वादा करते हैं कभी ना भूलेंगे तुम्हें…!!
मुझे तो मोहब्बत में लूट लिया उसने !!अब बस गुजारिश है इतनी !!मेरी तरह बर्बाद न करना किसी को !!
क्या बनेंगी ये हीर, लैला इश्क़ में मिलावट है इनकी बीच सफर में छोड़ जाना आदत है इनकी
मैं ये वादा नही करताकि ये जिन्दगी तेरे नाम कर दूँगा,मगर खुदा ने इतनी काबिलियत दी हैकि तेरी हर मुश्किल आसान कर दूँगा.
कोई आया ना आयेगा लेकिन, क्या करे अगर इंतजार करे, कोई इशारा दिलासा ना कोई वो अदा मगर, जब आई शाम तेरा इंतजार करने लगे,
क्यों वादा करके निभाना भूल जाते हैंलगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं
मोहब्बत क्या है ये तुमने ही मुझे बताया था !!दिन में बेचैनी और रातों में जगाया था !!
तुम मेरे बीते वक़्त थे तुम्हें आना ही नहीं था, हम तो यूँ ही सारी रात करबटें बदलते रहे।
एक मासूम सा दिल था, तोड़ गयी वो किसी और के लिए मुझे छोड़ गयी
जो उड 🙄गये परिंदे उनका 😟क्या अफसोस😲 करें,🙄यहां तो पाले😧 हुए भी गैरों 😟की छतों पर उतरते हैं 🤔🤔🤔
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को !!क्योंकि अब प्यार दिल देखकर नहीं !!फायदा देखकर किया जाता है !!
तेरी गली से दिल के टुकड़े लेकर हम चल दिए तुझे दुआ देकर
वादा भी करो तो निभाओ शिद्दत से,हर बात करो मोहब्बत से।क्योंकि सच्चा प्यार करने वाले दिल तोड़ कर जाते नही,हमेशा प्यार को यूं आजमाते नहीं।
अच्छा लगता है जब तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ लेते हो, ताज्जुब होता है आखिर तुम ऐसा कैसे कर लेते हो।
क्या कई बार पब्लिक प्लेसेज पर आप एक-दूसरे को छेड़ते है और ये भूल जाते हैं कि आपके आस-पास दूसरे भी मौजूद हैं?
ये कैसा वादा कर जाते होकहते हो कल मिलेंगे औरमिलने को हमें तरसाते हो।
तेरे ख्याल को अब भी दिल से लगाए बैठे हैं !!भूलने की कोशिश में अब भी !!तुमको ही दिल में बसाए बैठे हैं !!
“मोहब्बत क्या है,ये तुमने ही “मुझे” बताया था,दिन में “बेचैनी”और “रातों” में जगाया था”
न कसमें खाओ तुम किसी पर जान लुटाने की,यहां अपने ही भूल जाते हैं वादे करने के बाद..!!
इंतजार रहता है हर शाम तेरा यादें कटती हैं, ले लेकर नाम तेरा मुद्दत से बैठे हैं, ये आश पाले दिल में कि आछ आएगा, कोई लेकर पैगाम तेरा,
तुम 😇जमाने की 👍बात करते हो👍मेरा मुझ🙄 से भी फासला 🙄है बहुत👍👍
बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम, इस तरह सारा जहां कर दो वो, मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उनको ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
पल भर का भरोसानहीं है जिंदगी का,मैं तुमसे उम्र भर कावादा कैसे करूं।
मुहब्बत होने लगी है तुमसे, अब क्या किया जाए, रोक लें खुद को या कर ले ये गुनाह, यही सवाल कर रहे हैं हम हर वक्त खुद से।
कोई मिला नहीं तुम जैसा आज तकपर ये सितम अलग है 😇की मिले तुम भी नही💔
किया था वादा दोनों नेजीना मरना हैं एक साथमेरा जिस्म नीला पड़ाऔर उनके हुए पीले हाथ,..
मित्र बनाने में धीमे रहिएऔर बदलने में और भी।Mitra banane me dhime rahiyeAur badalne me aur bhi.
जिंदगी भी उसी के साथ खेलती है,जो खिलाड़ी टक्कर का हो…||सुप्रभात||Zindagi bhi usi ke sath khelti hain,Jo khiladi takkar ka ho…||Good morning||
प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि !!अब किसी पर ऐतबार नहीं होता !!इतना तो जान ही गए हैं कि हम !!इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता !!
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ, बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ… Happy Promise Day…
वो झूठा प्यार हकीकत मैं दिखा कर,मेरी सच्ची मोहोब्बत के ख्वाब तोडा गया।
“जो लोग सुन्दर व् खूबसूरत लगते हैं,अक्सर वैसे लोग हीं “झूठा”प्यार करने वाले निकलते हैं”
अपनी जिंदगी के उसूल ही अलग हैदोस्त की खातिर कांटे भी कबूल है।Apni zindagi ke ussol hi alag hain,Dost ke khatir kante bhi kabool hain.
ये मेरी दुआ और बद्दुआ भी है खुदा तुम्हें तुम्हारे जैसी बेटियां अता करे
हर एक दिन बद से बदत्तर होता गया तब वक़्त हस्ता और मैं रोता गया मैं ख़ुशी की तलाश में जिसके क़रीब जाता वो मुझसे उतना ही दूर होता गया
अपने वादा को जिंदगी बना देना,और हर बात को वफा बना देना,और यह दिल बातें सभी से करता है,पर किसी एक पर ही मरता है।
प्यार में किये उसनेढेरों झूठे वादे हजारदेखे आज धोखा हमकोजीवन का बना गई अचार
कितना🤨 मुश्किल होता 😲है, किसी के 😟लिएजीना😇 और फिर😟 उसी के बिना जीना 😭😭😭
जिस दिन से वो हम से जुदा हुआ है हमारे दिल को दर्द बड़ा हुआ है। Jis din se wo hum se juda hua hai humre dil ko dard bada Hua ha.
मेरी तरफ ना आ मुझे प्यार ना कर। दिल का कहना ना मान दिमाग का कहाँ कर। मिल सकते हैं बहुत तुझे प्यार करने वाले। मैं तेरे लायक नहीं मेरा इंतजार मत कर।
अगर कुछ अलग करना हैं तोभीड़ से अलग चलो।।Agar kuch alag karna hain toh,Bhid se alag chalo.
वादा तोड़ने वाले कभी खुश नही रहते है,वादा निभाने वाले कभी दुःख नही सहते है.
कैसी तेरी फितरत थी ऐ मेरी मोहब्बत जो मेरी नहीं हो सकी वो और किसी की क्या होगी
अगर तुमने मुझसे कभी प्यार नहीं किया !!तो तुम मेरे जिंदगी में क्यों आए !!
किसी और से प्यार काझूठा वादा मत करनामैने तुझसे प्यार किया थाइसलिए तुझे मैंने यू जाने दिया।
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा मुझे, सिर्फ प्यार से कह देना मुझ से अब तुम्हारी ज़रूरत नहीं।
है शाम को मिलने का वादा किसी का,उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए..!!
चलते थे सीना तान के हम भी कभी !!मगर प्यार करने की भूल कर बैठे !!और इस प्यार ने जमीन पर गिरा दिया !!
हर बार मैं लड़ूंगाये इरादा ना था,हर बार मैं पुकारूंये वादा ना था..!!
मेरी 😇हर सांस में👍 तू हैं,मेरी हर 😇ख़ुशी में तू हैं,👍तेरे 😲बिन जिन्दगी🌎 कुछ नहीं❌क्योंकि मेरी 👍पूरी जिन्दगी 😇ही तू हैं💯💯💯
दर्द कितना है बता नहीं सकते,ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से समझ सको तो समझ लो,आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते.
“दोस्तों डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।” – Aaj Ka Suvichar
एक बार सीने से लगा लो मुझे, मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम सुनाई देगा तुझे।
जिसे तुम❤️सच्चे दिल.से❤️प्यार करो उसे😇🤨कभी मत ❌आज़माना.😟क्यों की🤨अगर वह😟गुनहगार भी👍हुआ तो🤨
अबकी बार सुलह करलेमुझसे ए दिल वादा करता हूँकी फिर नहीं दूँगा तुझेकिसी ज़ालिम के हाथों में😔
रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर, जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे!!