1797+ Jhoot Par Shayari In Hindi | झूठ शायरी हिंदी में

Jhoot Par Shayari In Hindi , झूठ शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Jhoot Par Shayari In Hindi : ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो,तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तोएक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो. झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखे,आप तो अपनी तकरीर जारी रखे,बात मन की कहें या वतन की कहेंझूठ बोले तो आवाज भारी रखे.

लोग कहते हैं घमंडी हो गया हूं आजकल में पर उन्हें पता नहीं बदल गया हूं में अब जहां मेरी इज्जत नहीं वहां आजकल में जाता नहीं ।

छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है..!!

औकात हमारी जान पाओ, तुम्हारी इतनी औकात नहीं, तुम्हारी जहां तक सोच है वहां से हमारा शुरू होता है ।

जब शांति के सारे मार्ग बंद हो जाएं और न्याय न मिले तो युद्ध करे।

आप जितना कम बोलोगे,लोग आपको उतना ही,ज्यादा सुन्ना पसंद करेंगे।Aap jitna kam bologe,Log aapko utna hi,Jyada sunna pasand karenge.

वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते,मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं।

माना कि हमें थोड़ा गुस्सा आ जाता है…लेकिन कभी चालाकी से किसी का बुरा नहीं किया।

दुनिया से डर कर नहीलड़कर रहों।Duniya se dar kar nhi,Ladkar raho.

जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहींउसके साथ खड़े रहने से अच्छा आप अकेले रहें।

काश जान जाता तुम्हारे प्यार के इरादों को,याद करता हूं मैं तुम्हारे उन झूठे वादों को..!!

ये शिकायत नहीं तजुर्बा हैकदर करने वालो की कोई कदर नहीं करता।

सच्चों को नकार देते हैं लोग झूठा कहकर,और झूठों के हर झूठ पर ऐतबार करते हैं।

हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो सच है.

प्रहलाद जैसा विश्वास हो, भीलनी जैसी आस होद्रोपदी जैसी पुकार हो, मीरा जैसा इंतजार होतो कृष्ण को आना ही पड़ता है।

इतिहास हज़ारों बारठोकरे खाकर ही बनते हैं।Itihas hazaro barThokro khakar hi bante hain.

यहां हुस्न का बाज़ार कोई एक नहीं मेरे दिल का गुनहगार कोई एक नहीं तेरी नज़दीकियों के किस्से सुने हैं मैंने तेरे जिस्म का तलबगार कोई एक नहीं

जीतूंगा मैं खुद से ये वादा करो, जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा करो.

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दोफिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके हो।

ज्यादा हमसे उलझने की कोशिश ना करना वरना वक्त पड़ने पर तुझे वहां से उठाएंगे जहां तुम्हारा राज चलता हो ।

दुनिया की हर खुशी मैं अपनी बहन को दिला पाऊं, हे ईश्वर,दे इतनी शक्ति कि भाई का फर्ज निभा पाऊं।

काश में उसे पा लेता जिसके लिए, मेने दुनिया को खो दिया, अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई, मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !

ठीक नहीं हुआ ये जो हुआ साथ मेरे खुदा करे तू सुधर जाए सुधर जाए बाद मेरे

ठुकराया हमने भी बोहोतो को हैतेरे खातिरतुझसे फ़ासला भी शयाद अनकीबदुआओ का सर है।

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

Life खेलती भी उसके साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है।

सत्य श्रेष्ठ व्यक्ति की वस्तु है.

मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू, मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू, चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे, बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू।

ज़िन्दगी और उम्र में बस इतना फर्क हैजो दोस्तो बिन बीते वो उम्रऔर जो दोस्तो संग बीते वो ज़िंदगी।

मतलबी लोगों की कुछ ऐसी होती है दास्तां,दोस्त का दुख आते ही बदल लेते हैं रास्ता।

जिंदगी के उस मुकाम पर आ गए हम जहां अगर रोना भी चाहूं तो हॅंसना पड़ता है ।

इस दुनिया में चालाक लोगों काएक ही उसूल है!! तुम्हारे मुंह परतुम्हारी अच्छाई करेंगे औरदूसरे के मुंह पर उसकी अच्छाई करेंगे…लेकिन सच कभी नहीं बोलेंगे।

उम्र कम थी और इश्क बेहिसाब हो गयाउम्र बढ़ती गई और ये रोग लाजवाब हो गया।

सच बोलने वालों से सभी दिल जोड़ा करते हैं,झूठ बोलने वाले अक्सर वादे तोड़ा करते हैं।

कुछ नही बदलेगा,जब तक आप खुद नही बदलोगे।Kuch nhi badlega,Jab tak aap khud nhi badloge.

बहुत बुरी हूं साहब इतनी की अपने साथ भी अच्छा नहीं किया है मैंने…!!

धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो, हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं।

हमने सोचा था की बताएंगे दिल का दर्द तुमको पर तुमने इतना भी ना पूछाकी खामोश क्यों हो।

व्यक्ति जब अपने को सामने रखकर बात कर ता है तब वो सबसे कम वास्तविक होता है.उसे एक मुखौटा दे दीजिये, और वो सच बोलेगा.

किसी से रोज मिलने सेप्यार हो ना हो लेकिन किसी से रोजबाते करेने सेउसकी आदत जरूर हो जाती है।

अब तो तेरी चालाकियों कोहम भी समझने लगे हैं…तु चाल तो चल…तेरी चालाकी को मात हम देंगे।

आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.

सहारों की आदत नहीं है हमें, अकेले ही कई महफिलें जिन्दा है मुझमे !!

क्यो करते हो हमसेइतनी खामोश मुहब्बतलोग समझते है इस बदनसीब का कोई नहीं।

फ़िर वही शिकायतेशरते और इतनी पाबंदीजनाब इश्क़ कुरते हो या फिर एहसान।

जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया.

मुझे आदत नहीं यू हर किसी पे मरने कीपर तुझे देखकर दिल नेसोचने तक की मोहलत नही दी।

तुम थे तो चल रही थी सांसें अब इस खाली दिल का क्या करेंगे हम

हृदय से जो दिया जा सकता है, वो हाथ से नहीं और मौन से जो कहा जा सकता है, वो शब्द से नहीं।

क्या तुम धर्म हेतु अबोध रूप में, अपने गृह को तज सकोगे।क्या तुम भी द्वारकाधीश ना होकर, मेरे कान्हा बन सकोगे।।

झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर लेता,लेकिन डुबो दिया सच्च बोलने की आदत ने।

बदल गए है मायने आज यहाँ कुछ बातों के,लोगो के बड़े बड़े वादों के, झूठे जज़्बातो के ।।

कर्म उसे नहीं बांधताजिसने काम का त्याग कर दिया हैं।

मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।

आपकों पता है कि, कोकरोच का सिर काटने पर भी 9 दिनों तक जीवित रह सकता है, उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.

किस बात की सजा दे रहे होप्यार किया इसलिए या तुमसे ज्यादा किया इसलिए।

मुझे जो पसंद है वहीं करता हूं उम्र भले कम है पर जज्बा बुलंद रखता हूं ।

संसार में कोई ऐसी समस्या नहीं जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो।

जो मन को नियंत्रित नही करते उनके लिएवह शत्रु के सामान कार्य करता हैं।

अच्छा हुआ बड़ी जल्दी बदल गये तुम वरना मेरी उम्मीदें बढ़ती ही जा रही थी !

मिल के आ रहे हैं वो अपने नए आशिक़ से हम पुराना दिल लेकर चौखट पे खड़े हैं

“चालकों” से भरी इस दुनिया में “काश”…शरीफों के लिए भी कोई एक बस्ती होती…

किसी को फर्क नहीं पड़ताकी आप दुःखी हैंचेहरे पर मुस्कुराहट रखिये।Kisi ko farq nhi padtaKi aap dukhi hain,Chehre par muskurahat rakhiye.

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

जिंदगी के इस रण मेंखुद ही कृष्ण, खुद ही अर्जुन बनना पड़ता हैरोज अपना ही सारथी बनकरजीवन के महाभारत से लड़ना पड़ता है।

चेहरे की मुस्कान झूठी है,हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है.

स्वीकार करने की हिम्मत ,और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।

तेरा दिया हर गम, हर दर्द गवाराँ हैं मुझकोऐ सांवरियां मेरेबस एक बार कह दोतुमने मुझे अपना मान लिया हैं।

मन की बेचैनी का चैन की प्रति खिंचाव ही प्रेम है।

प्रेम और आस्था दोनों पर किसी का जोर नहींयह मन जहां लग जाए वही ईश्वर नजर आता है।

ज़िन्दगी गुलज़ार है इसलिए यहाँ ग़मों को बांटना बेकार है।

जिंदगी भी उसी के साथ खेलती है,जो खिलाड़ी टक्कर का हो…||सुप्रभात||Zindagi bhi usi ke sath khelti hain,Jo khiladi takkar ka ho…||Good morning||

Recent Posts