Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
सफर में हमसफर मेरे कई मोड़ आएँगेमेरे हमदम हम हमेशा तेरा साथ निभाएंगे
“एक अच्छे रिश्ते को बनाए रखने के लिए आपको एक अच्छे दिल और दयालु आत्मा की आवश्यकता होती है”
नजर ये हमारीन लग जाए तुमकोयही सोच करतुमको कम देखते है
जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर, में कसम खाता हूं, एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर ..
“🌹💑 कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है. Deepak. Ud 💑🌹”
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,खूबसूरती झलकती है
लड़ते-झगड़ते, नाराज होतेकट जाते हैं उनके रास्ते,जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलतीमाफ कर दें हंसते-हंसते।
पत्नी के लिए पति कोबनना चाहिए ऐसी हस्ती,जैसे बरसते पानी में भी न डूबेकोई कागज की कश्ती।
हर तरफ से कटा पड़ा हूँ मैं, चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं, क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने, जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं.
“शादी वो मतलब नहीं होती जो हमें खुशी देता है, बल्की वो जीवनसाथी जो हमारी खुशियों में खुशी देता है।”
“जैसे फूल से खुशबू आती है.. सूरज से रोशनी आती है.. वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है।” – Romantic Shayari
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.
वो जगह मेरे लिए जन्नत है, जहाँ तुम मेरे साथ हो। मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो जान।
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी, हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी, तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
मैं अपना ‘धर्म’ निभा जाऊँ तुम अपना ‘धर्म’ निभा देना, समझ कर तुम जीवन साथी ये रिश्ता यूं निभा देना बस इतनी ही ‘ख़्वाहिश’ है तुम साथ मेरा निभा देना
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर, जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया.
मेने बेहतर की ख्वाहिश की थी, मेरे अल्लाह ने मुझे बेहतरीन से नवाज दिया..!!!
“कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा।”
उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते हुए रुखसत करूं उनको, मुझे डर है तुम्हारी आँख भर आई तो क्या होगा.
कभी फुर्सत मिले तो इतना जरुर बताना, वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सकें.
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से,हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका,है दुआ यही दिल की गहराई से।
जो तुम्हें हंसा सकता है जो तुम्हें रुला सकता है वही तुम्हारा सच्चा जीवन साथी है जो वक्त आने पर तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे सकता है
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है, कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है, अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं, जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है.
विवाह सम्मान और प्रेम पर आधारित है। आप दोनों को जीवन भर एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते रहे, मैं यही कामना करता हूं। शादी मुबारक हो।
एक सफल शादी तब कहलायी जाती है जब आप कई बार प्यार में पड़ते हैं, वो भी हमेशा एक ही इंसान से, आपके अपने जीवन साथी के साथ।
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले, बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं.
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है।
जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है,खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।
खुबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये,सारी उम्र मुझको को रहेगा याद,मैं अकेला था मगर, बन गयी वो हमसफ़र, वो मेरे साथ हो गयी।
रास्ते मे कुछ लोग यूं ही मिल जाते हे, मगर कब वो जिंदगी का रास्ता बन जाए पता ही नही चलता..!!
जन्मदिवस की यह मोमबत्तीकरे आपका जीवन जगमगकेक की स्वीटनेस बेतहाशामिठास से भर दे रग रगहैप्पी बर्थडे टू यू
“अपने रिश्ते को और अधिक जटिल न बनाएं यदि संभव हो तो सरल रखें”
दिल मेरा आपका साथ चाहता है,दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,हर पल दिल यही रब से दुआ चाहता है।
आओ सफर को आसान बनाते हैंजिंदगी के खुसी और गम में साथ मुस्कराते हैं
तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती, हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी.
जीवन ही एक जबाबदारी आहे. क्षणाक्षणाला दुसर्याला सांभाळत न्यावं लागतं.
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी.
“🌹💑 पति के साथ पत्नी की भी अर्थी निकल ती है. रह जाता है तो बस उसका शरीरं जिसे दुनिया वाले विधवा का नाम दैते है। 💑🌹”
“जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो आप पाएंगे कि आप कितना बदल गए हैं और आप पूरे दिन मुस्कुराते रहे हैं”
” हैसियत “ आसमान जैसी होनी चाहिए, क्योंकि जमीन कितनी भी महंगी क्यों ना हो लोग खरीद ही लेते हैं ।
मेरी जिंदगी की कहानी,तेरी हकीकत बन गई है,साथ मिला जबसे तेरा,मेरी किस्मत बदल गई है !
मेरी हर खुशी हो तुम, मेरे जीने का अरमान हो तुम, मेरे प्यार को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
“मोहब्बत महोताज कहा है हन्स और जवानी की मैं तो हर उर्म के अय्हद में चाहूँगा तुम्हे।”
आपका मौन रहना उस व्यक्ति के लिए आपका सबसे अच्छा उत्तर है, जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता ।
तुमने हमारे परिवार को और मजबूत बनाया है.. मेरी दुआ है कि तुम हजारो साल जीओ और ऐसे ही खुशियां बिखेरती रहो.. Happy Birthday my Love..
मेरी लाइफ में आकर मेरे जीवन को खुशहाल बना दिया लव यू जान. meri Life me Aakar Mere jivan Ko khushhal bana Diya love u Jaan.
दूर रहकर… बेइंतहा प्यार करना… हर किसी के बस की बात नहीं…!!
जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ,तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ।
“अंदर से खूबसूरत महसूस करो क्योंकि आपके पास कोई है जो आपके दिल से प्यार करता है, चेहरे से नहीं, यह एक अद्भुत रिश्ता है”
जन्मदिन का तोहफा क्या चाहेजरा बता तो हम कोहर तरह से विश करने कोतैयार खड़े है हम तुमको“जन्मदिन मुबारक हो”
वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो, जीवन भर का साथ चाहते हो तो जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो.
जो दुसर्यांना आधार देतो त्याला कोणीच आधार देत नाही.
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की, तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ.
दुगनी मिले आपको दौलतजीतनी हो आपको जरूरतचौगनी मिले आपको शोहरतजीतनी की हो आपने हसरत“जन्मदिवस मुबारक”
“जब आपकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल आते हैं, तभी जीवनसाथी सामने आते हैं।”
प्यार और भरोसा कभी मत खोनाक्यूंकि प्यार हर किसी से नही होता हैंऔर भरोसा हर किसी पर नही होता हैं!!!
मोहब्बत में तेरी डूबा हूं इस कदर जलेबी डूबती है चाशनी में जिस कदर।❤️💓
“एक अच्छा रिश्ता इस बात पर आधारित होता है कि आप कितना ध्यान रखते हैं”
एक खामोशी और एक तुमकब ज़िन्दगी मे धिमे से आयेपता ही ना चलामैं रहूँ ना रहूँ मेरी य़ादेमेरी सांसे मेरी एहसास मेरे अल्फाजसब तुम्हारे पास गीरवी रह जायेगा
प्यार आपसे करते है आपकीआदत से नहीं रूठते आपकी बातो से हैआप से नहीं भुला देते है आपकी ग़लतिओ कोपर आपको नहीं क्युकी आपसे बढ़कर इस दुनिया मेंकुछ नहीं।
“प्यार अगर सच्चा हो, तो उसे इज़हार करो।”
“हम भी फूलों की तरह अक्सर तनहा रहते है कभी खुद टूट जाते है कभी कोई तोड़ देता है।”
मेरी जीवन की अधूरी कश्ती हो तुम,पर मेरा किनारा हो तुम,तुम ही मेरे जीने का सहारा हो,हां तुम ही मेरे जीवन साथी,तुम ही मेरी जीवनसंगिनी।
दूर रहकर भी तुम अपना एहसास दिलाती हो,अपनी तस्वीर से तुम मुझे तड़पती हो।
“एक वास्तविक रिश्ता तब खड़ा होता है जब आप तूफान बीत जाने के बाद भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते”
इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो.. ! ग़ज़ब करते हो अमावस की रात में चाँद चाहते हो…!!
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी, अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने. पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई, बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया.
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा, दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है.
“प्यार का सच्चा रंग शादी में ही दिखाई देता है।”