1295+ Jeevansathi Shayari In Hindi | जीवन साथी पर शायरी स्टेटस

Jeevansathi Shayari In Hindi , जीवन साथी पर शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 30, 2025

Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की, कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए.

चाहे कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

“सच्चे प्यार में वो वफ़ा और समर्पण होता है जो जीवनसाथी लाते हैं।”

आया रे आया हरतालिका तीजका त्योहार है आया,संग में खुशियां औरढेर सारा प्यार है लाया.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!

हमें है आपकी कसम हम देंगे ना आपको गम, हमारी वजह से हो आप की आंखें नम, म कर नहीं सकतेआप पर इतना बड़ा सितम.

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दुसरे आपको बना देते हैं,और आप खुद को खो देते हैं।

चाहत बन गये हो तुम, कि आदत बन गये हो तुम, हर सांस में यूँ आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

“हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए, चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए, जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू, जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।”

जिसके लिए तुम जरुरी होउसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती

कुछ देर की शायरी में हम तुम्हें कैसे बयां करें, जिंदगी भर की कहानी जो लिखनी है तुम पे……!!

“खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।”

परछाई आपकी हमारे दिल में है,यादे आपकी हमारी आँखों में है,कैसे भुलाये हम आपको,प्यार आपका हमारी साँसों में है।

एक रिश्ते का मतलब यह नहीं है कि आप एक साथ कितने खूबसूरत दिखते हैं इसका मतलब यह है कि आप एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं।

आयुष्य हे सर्कस मधल्या जोकर सारख झालय….. कितीही दु:खी असेल तरी जगासमोर हसावच लागतं.

“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”

मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गईतुम मिली तो लगा जिंदगी मुकम्मल हो गयी

मौसम भी इशारा करके बदलता है, लेकिन तुम अचानक से बदले हो हमें यकीन नहीं आता.

आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है,क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में, आपमें ही मेरी जान है।

कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम एक साथ कितना समय बिताते हैं, तुम कभी भी यह नहीं समझ पाओगी कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखती हो। हैप्पी बर्थडे माय लव

मेरा दिल इक दीया, तुम इसकी बाती प्रिये, कहाँ मिलेगा तुम्हें, मुझसा जीवनसाथी प्रिये.

“मज़े के लिए रिश्ते में न आएं क्योंकि किसी को बहुत बुरा लगेगा और आपको इसका एहसास नहीं होगा”

तारों से चमके आपके दिनजीवन का हर पल रंगीनकभी ना हो आप ग़मगीनस्वयं खुदा दिलाये यह यकीनजन्मदिवस की शुभकामनायें

तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता, काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती.

जीवन साथी व बन सकता है, जो ‘जीवन साथी’ के रिश्ते की एहमियत को जानता हो।

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी, मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा.

“प्यार और ईमानदारी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं”

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है।

“🌹💑 पत्नी कभी भी अपने पति के लिए प्रॉब्लम नहीं होती, वो तो उस समय भी अपने पति के साथ खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक कोई साथ देने वाला नहीं होता 💑🌹”

“प्यार के रंग में खो जाओ, ताकि आप अपने जीवनसाथी को पा सको।”

तुम्हारी ज़िन्दगी मेरे लिए एक उपहार की तरह है। भगवान करे तुम्हारा आने वाला साल भी खुशियों से भरा रहे।

दुआ हमारी रब सेआपकी आशाएं हो पूरीजीवन में कुछ भी देने कोईश्वर ना करे देरी

ये प्यार था,कशिश थी,या बस फरेब कोई, किस्मत में दूरियों के भी इंतजाम थे, अब दूर तुमसे रह के महसूस ये हुआ, मंज़िल नहीं थे तुम भी बस इक मकाम थे.

तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी में सफलता का कोई मायना नहीं है। अब तो मेरी ज़िन्दगी भी तुमसे ही है। हैप्पी बर्थडे माय लाइफ माय वाइफ

तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लू… तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूं….

आपका साया मुझे हर मुसीबतों से बचाता हैं, आपके सिवा भला मुझे और कौन सबसे ज्यादा चाहता है।

“एक सच्चा रिश्ता तब चमकता है जब आप अपने दिल को एक दूसरे से जोड़ते हैं”

सजने लगी है दिल की महफ़िल मेरी ,उनके आने से…

जिसका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाए वो नाम हो तुम। Jiska naam sunte hi chehre per muskan a jaye wo Naam Ho Tum.

दुर्भाग्य से, बेवफाई की घटनाये आज किसी भी रिश्ते में जाहिर तौर पर सबसे ज्यादा रिश्तों को तोड़ने का कारण बनता जा रहा है।

उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं, तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं, वैसे तो सब कुछ है मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं.

अपने जीवनसाथी के लिए त्याग करना अपने रिश्ते को ख़ास और मजबूत बनाने में आपका योगदान है।

हमसफ़र खूबसूरत नहीं कदर करने वाला होना चाहिए।

“🌹💑 पति का प्यार”” उस पति के प्यार पर कभी शक़ मत करना, जो अपनी बूढ़ी माँ का ख़्याल, अपने आप से ज्यादा रखता है। – अजीत गुप्त (कुशीनगर) 💑🌹”

“प्यार को खोजने में वक्त नष्ट करो, बल्कि जीवनसाथी को पाने में।”

जीवन साथी होता है हमारी जिंदगी का सहारा होता है हमसे जिसे मानते हैं अपना वही हमारा जीवन साथी होता है

आज खुशियों का दिन आया है, भंवरे ने गाना गाया है, मुबारक हो मेरे प्यार का जन्मदिन आया है, आय विश यू ए वेरी वेरी हेप्पी बर्थडे जानू।

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क का नाम दिया है

आंखों को कातिल बनाने में,नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है

खाओ जमकर केक बर्थडे करना सेलिब्रेट। जीवन में कभी ना हो मिस्टेक ढेरों खुशियां लाये यह डेट।।

“जब आप उसके साथ होते हैं तो यह आपको विशेष महसूस कराता है”

मैंने हर सपने को अपनी दुआ बना लिया तुम रोज याद आओ इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया

खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे, करे तो कयामत तक जुदा न करे, यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में.

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।

अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो तो इंतजार करना गलत नहीं। Agar sath nibhaane wala saccha ho to intezar Karna galat nhi..

जो हमारे साथ जिंदगी भर देता है,वही हमारा सच्चा जीवन साथी होता है,हमें अपने जीवनसाथी को कभी छोड़ना नहीं चाहिए,हमेशा हमें इसके साथ रहना चाहिए।

जखम आयुष्याचे शब्दात उतरवले अश्रु पिऊन आयुष्य माझे जगवले सुख तर कधी न मिळाले आयुष्यात दु:खालाच मी प्राणप्रिय यार बनवले

फलक से फूल गिरे बनकर खुशियाँरंगीन हसीन हो तुम्हारी दुनियाछाए हर पल मौज बहारबनी रहे दोनों के बीच प्रीत अपार

तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगीकि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी.

बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें, जिन यादों में तुम नजर आते हो.

ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है, तेरे जीवन पर हक बस मेरा है, तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो, मेरे गम में बस साथ तेरा हो.

हर सुबह हमेशा आपके ही साथ हो, सारे दिन आपके लिए खास हों, यही दुआ दिल से निकलती है, सारे जहां की खुशियां आपके पास हों।

“रिश्ते तब बढ़ते हैं जब आप एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझते हैं”

हम वो नही जो तुम्हारे गम मे छोड़ देंगे,हम वो है तुम्हारी साँसे रुके तोअपनी सांस छोड़ देंगे |

वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत, साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता.

यार hangover चढ़ा हुआ है, तेरे प्यार का, या तो उतार दे, या प्यार में मुझे अपने मार दे..!!

मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे तुम्हारे साथ ज़िन्दगी बिताने का मौका मिला है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। Birthday Wishes to My Wife.

सर्वप्रथम आप अपने कठिन कामों को पूरा कीजिए आपका आसान का खुद-ब-खुद पूरा हो जाएगा ।

“🌹💑 मेरी नियत पर कभी शक मत करना. मैं आपसे किया हुआ एक वादा तोड़ सकती हूं। लेकिन आपका भूरोसा और आपका दिल कभी नहीं तोड़ सकती। – Piyu khetani 💑🌹”

दूर जब जाते हो मुझसेदुरी सही नहीं जाती मुझसेयूँ तो दूर होक भी दूर नहीं मुझसेजाने क्यों इतनी मोहब्त क्यों हु तुमसे

“अपने रिश्ते में खास पलों को कैद करें क्योंकि वह पल कभी वापस नहीं आने वाला”

Recent Posts