1295+ Jeevansathi Shayari In Hindi | जीवन साथी पर शायरी स्टेटस

Jeevansathi Shayari In Hindi , जीवन साथी पर शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 30, 2025

Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.

आया रे आया हरतालिका तीजका त्योहार है आया,संग में खुशियां औरढेर सारा प्यार है लाया.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!

होगी फिर से शाम सुहानीमासूमियत लेगी अंगड़ाईनई रुत में नव मिलन कीबहुत बहुत हो बधाई

“रिश्ते में दोनों तरफ से योगदान की आवश्यकता होती है”

मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख, तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा. Mere Dil per tu ek bar hath to rakh Tere hathon me mai apna Dil rkh dunga.

कुछ चीज़े दिल को सकून देती हैं,जैसे तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा।

खूप कमी लोक आपल्या आयुष्यात सुख आणि आशीर्वाद घेवून येतात… पण खूप जास्त लोक आपल्याला कटू अनुभव आणि शिकवण देण्यासाठी येतात…

“जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो, इस बात का हमें गम न कोई होगा, मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो, हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।”

“किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो आपके लिए लड़ता है, आपका समर्थन करता है और आपको बिना शर्त प्यार करता है”

दिल से दुआ है इस जहाँ की हर ख़ुशी तुम्हें मिले, प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाएं।। शादी मुबारक हो।

जब रिश्ता बनाया है तो रिश्ता जरूर निभायेंगे,तुम रोज़ लड़ो हमसे, और हम रोज़ तुम्हें मनायंगे।

मेरा दिल इक दिया, तुम इसकी बाती प्रिये,कहां मिलेगा तुम्हे, मुझसा जीवनसाथी प्रिये।

बर्थडे आपको दे नया संचार मिले कदम-कदम शुभ समाचार। प्रभु करे आपकी हर इच्छा पूरी नहीं करना पड़े आपको इंतजार।।

“दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।”

तुम वो हो जिसका मैंने सपना देखा था। तुमने वास्तविकता में हमारे परिवार को सुन्दर बना दिया। तुमने मेरे जीवन को अर्थ दिया। हैप्पी बर्थडे डियर

बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,अब एक रुमाल भी तेरे बिना हाथ में नहीं आता।

कैसे हो कह के आपने एक रस्म निभादीअगर पूछना ही है तो ज़रा दिल से पूछिये

“अगर आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं तो अपना अहंकार पक्ष रखें और अपने साथी की भावना को समझें”

हो आपकी हर शाम महफ़िलउसमें रहे जी आप गुलजारजब भी देखे कोई आपकोउमड़े ढेर सारा प्यार

तुम आते हो पास तो मुस्कराती है जिन्दगीइकमोहबत्त का नगमा गुनगुनाती है जिन्दगी

किसी ने सही कहा है कि शादी एक जुआ का खेल है जीवनसाथी अगर अच्छा हो तो इंसान निखर जाता है वरना बिखर जाता है

पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।

ना बादशाह हूँ मै दिलों का, ना शायर हूँ मै लफ़्ज़ों का, बस जुबां साथ देती है, मैं बातें दिल से करता हूँ !!

अगर समझ पातेतुम मेरी चाहत की इंतहातो हम तुमसे नहींतुम हमसे मोहब्बत करते

तू #चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक #आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे #दूर से देखते.. नज़दीक से देखने का हक़ बस #मेरा होता ।।

पा लिया था दुनिया की सबसे हसीन कोइस बात का तो हमें कभी गुरूर न थावो रह पाते पास कुछ दिन और हमारेशायद यह हमारे नसीब को मंज़ूर नहीं था

केले आये है अकेले ही चले जाना हैं,जिन्दगी में जीवन साथी का होना,मानो जीवन सफर सुहाना है।

आप वो उपहार हो जिसे मेरे लिए स्वर्ग से भेजा गया है..तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को छू जाती है और तुम मुझे पूरा बना देती हो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ

“रिश्ते में आप दर्द सहते हैं और खुशियाँ बाँटते हैं”

इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.

“माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे, पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।”

नाती मनापासून जपली, तरच आठवनी सुंदर.. आपुलकी असेल, तरच जिवन सुंदर..

कभी-कभी मेरे दिल में एक ख्याल आता है, तू कितनी खूबसूरत है यह ख्याल मुझे हर बार आता है।

मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है…

हर पर्वत को झुका नही सकते, हर दरिया को सुखा नही सकते, तुम हमे भूल जाओ भले ही, लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।

मैं बहुत लक्की महसूस करता हूँ कि मेरे पास तुम जैसी पत्नी है। तुम लाखों में एक हो और मेरी ज़िन्दगी हो। Happy Birthday My Wife.

तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊ यही मेरा इश्क़ है,तुझे हर पल साथ देखना चाहू यही मेरा इश्क़ है।

आपके लिए मेरा प्यार समय के साथ साथ बढ़ता गया। मैं बहुत लक्की हूँ कि तुम मेरी हो। तुम मेरे लिए बहुत मायने रखती हो।

“🌹💑 पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है। -भरका पति 💑🌹”

तुम मेरे #जीवन💖 मे आये,#खुशियों की #बहार 😘लेकर#।#किसी 😍की #नज़र ना लगे,#हमारे प्यार #को लेकर💏।

तुम जो कहते थे कि अब न मिलोगे, देखो तो जरा अब भी हमारे साथ हो !!

कधीकधी अपमान सहन केल्याने कमीपणा येत नाही; उलट आपले सामर्थ्य वाढते.

ये कैसा अफवाह हैं भाई,बीएफ मतलब बारवी फैल,और जीएफ मतलब ग्यारविह फैल..Ye kaisa afwah hai bhai,Bf matlab barwih fail,Aur ka matlab gyarwih fail..

तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा, ये वजह अच्छी होगी, एक दूसरे को भूल जाने के लिये.

मेरे हमसफर तेरी हँसी मेरी खुसी हैतेरा साथ मेरी जिन्दगी है

आकाशातले तारे कधीच मोजून होत नाहीत माणसाच्या गरजा कधीच संपत नाहीत शक्य तेवढे तारे मोजून समाधानी रहावं आयुष्य जास्त सुंदर वाटत…!!!

इसलिए अपने वक्त को सोच समझकर खर्च करें ।

मत गिरा अपने झूठे इश्क के आसूं मेरी कबर पर, अगर तुझ में वफा होती तो आज जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती.

जानते हो मेरी ख्वाहिश को तो इतने मजबूर क्यों हो, माना चाहते हो तुम मुझ को फिर इतने दूर क्यों हो.

तुम जिस तरह की माँ हो उस वजह से मेरे लिए अच्छा पिता बनना काफी आसान हो गया। अच्छी पत्नी और अच्छी माँ बनने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक।

भाग्यशाली इंसान तो वे हैं जो उन्हें मिलता है उसी को वे अच्छा बना लेते हैं ।

जिंदगी में ख्वाहिशे तो बहुत थी, पर जब आप मिली तो ऐसा लगा की मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी हो गयी।

“चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो जाए, एक सच्चा जीवनसाथी हमेशा साथ देता है।”

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने हैं हाँ हम क़ुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं। 💜💜

तेरी मोहब्बत मेएक बात सीखी हैतेरे साथ के बिनाये सारी दुनिया फीकी है

मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई,तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई।

कह नहीं सकता कि कितना मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं, तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है.

तुझे सोच के लिखना चाहु, लिख नही पाता… तेरा वजूद इतना मुकम्मल है, कागज पर भी नही आता…

एक सुखी वैवाहिक जीवन तभी हो सकता है, जब आपका जीवनसाथी अच्छा हो, जिसके साथ रहना आपको हरवक्त पसंद हो ।

जन्नत सी हो आपकी जिंदगानीकभी ना आये आँखों में पानीहो वसंत ऋतु सी मस्तानीलिखे आप अपनी हसीं कहानीजन्मदिन मुबारक हो

जिंदगी में हमेशा सही के साथ खड़े रहे भले ही आपको अकेला ही क्यों न रहना पड़े ।

हैप्पी बर्थडे. तुम्हारी ज़िन्दगी का हर दिन जश्न मनाने लायक है। लेकिन आज कुछ ज्यादा ही ख़ास है।

असफल शादी प्रेम ना होने की वजह से नहीं, बल्कि दोस्ती न हो पाने की वजह से टूटती है।

किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है, हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है, शुभ रात्रि डार्लिंग….!!

ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है, तेरे जीवन पर हक बस मेरा है, तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो, मेरे गम में बस साथ तेरा हो.

“जीवनसाथी ज़िंदगी का सबसे बड़ा आराम होता है।”

ये चांद तेरी बांहों में उतर आए,तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,हर ख्वाब हो पूरा,निगाहों में हम एक दूसरे की खो जाएं।

कभी जी भर जाए मुझसेतो छोड़ देनातुम्हारी किताब का पन्ना हूँजब मर्जी हो मोड़ देना

“आप उस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं जिसके साथ आप सबसे ज्यादा लड़ते हैं”

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है.

सोचा ना था जीवन मे ऐसे भी मोड़ आएंगे,जिस से नजर चुराती थीवही जीवन साथी बन जाएंगे,

हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते, जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते, आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर, हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।

Recent Posts