1295+ Jeevansathi Shayari In Hindi | जीवन साथी पर शायरी स्टेटस

Jeevansathi Shayari In Hindi , जीवन साथी पर शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 30, 2025

Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.

भगवान ने नज़दीक होकर मेरी दुआ क़ुबूल की है जो तुम्हें मेरी पत्नी के रूप में भेजा। तुम्हें पाकर में धन्य हूँ।

जीवन में मिले खुशियाँ अपार रोज रोज मिले नये समाचार। आपके इस जन्मदिवस पर करें हार्दिक शुभकामना स्वीकार।।

आपके व्रत का तप रंग लाएमां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाएंआपके घर पर ख़ुशहाली आएआप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,और ये तेरी आँखों की काजल,मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है।

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी, हम बदले तो बेवफ़ा हो गए.

“अगर आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं तो अपना अहंकार पक्ष रखें और अपने साथी की भावना को समझें”

लाइफ पार्टनर के लिए कोट्स जहा जिंदगी को, आप के बगैर सोचकर देखा….वही खतम हो गयी…. हमारी जीवन रेखा……..

मुझे तुमसे शादी करने के अपने फैसले का एक पल भी पछतावा नहीं है। मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाकर बहुत खुश हूँ।

बस उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त, तेरा भविष्य एक दिन जरूर बेहतरीन होगा ।

कभी साथ बैठो चाय पर तो दुख दर्द बतायें, युं दूर से पुछोगे तो खैरियत ही कहेंगे😊😊

आज का दिन मेरे सबसे फेवरेट दिनों में से एक है क्योंकि इस दिन तुम इस दुनिया में आई थी। मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.

केक जैसा स्वीट हो आपका जन्मदिन। मोमबत्ती सा रोशन हर आनेवाला दिन।।

सुख दुःख के साथी हैं हम तुमचलते रहना साथ मिला कर कदममुश्किल आएं चाहे लाखों हम दमहर मुश्किल में बाजी जीत जाएंगे हम

“🌹💑 औरत का प्यार पैसों और तोहफों से ख़रीदा जा सकता है,,, मरार पत्नी का नहीं,,,।।। ight up with sona 💑🌹”

आयुष्यात नशीबाचा भाग फ़क्त एक टक्का आणि परिश्रमाचा भाग नव्याण्णव टक्के असतो.

कभी कभी लोग कुछ ऐसा कहजाते है हमें आपकी याद दिला जाते है

पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है

इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह, बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह।

“इश्क़ है या इबादत… अब कुछ समझ नहीं आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।”

आपकी ज़िन्दगी हर दिन ख़ुशी मनाने लायक है! लेकिन आज, हम थोड़ा और पार्टी करेंगे। तुम अद्भुत हो, और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ!

मेरी जिंदगी में हर उतार चढ़ाव में, मेरा साथ देने वाली मेरी धर्मपत्नी को अवतरण दिवस की ढेरों ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

जगण्यात मौज आहेच पण त्याहून अधिक मौज फुलण्यात आहे.

चाहत बन💖 गये# हो तुम#कि आदत# बन गये😘 हो तुम#हर सांस😍 में यू आते #जाते हो#जैसे मेरी इबादत# बन गये हो तुम💏।

“हमे कहाँ मालूम थाकि इश्क़ क्या होता है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी बन गयी।”

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे, एक शहर अब इनका भी होना चाहिए.

तेरे यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है,तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं.

आयुष्यातल्या कोणत्याही क्षणी क्रोधाचे गुलाम बनू नका.

डेटिंग से लेकर शादी तक और फिर बच्चों तक, ज़िन्दगी एक खूबसूरत सफर रही है, क्योंकि तुम मेरे साथ थी। Happy Birthday My Wife.

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोलीसावन जल्दी आयो रेम्हारो दिल धड़को जाएसावन जल्दी आयो रे.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!

नकारात्मक लोगों से हमेशा दूर रहे, क्योंकि नकारात्मक लोगों को परेशानी दिखती है उसका समाधान नहीं ।

देना है आपको इक तोहफाबड़ा ही प्यारा और अनमोलमांग के तुम मुझ से प्यारेबता दे जरा मेरे प्यार का मोल“हैप्पी बर्थडे टू यू जी”

तुम कभी मुझे छोड़कर मत जाना तुम मुझसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना तुम मेरे जीवन साथी हो तुम मेरे हमेशा साथ रहना और तुम हमेशा मेरा साथ निभाना

कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना क्योकि अब से तुम्हारे सारे सपने मेरे है और तुम्हारा हर दुःख मेरा है

चांद का होना जरूरी है, रात के लिए… रोशनी का होना जरूरी है, अंधेरे के लिए… पानी का होना जरूरी है, जीवन के लिए… जीवन का होना जरूरी है, तुम्हारे लिए…

क्योंकि लक्ष्य के प्रति नकारात्मक सोच असफलता का सबसे बड़ा कारण है ।

जिंदगी तब खूबसूरत हो जाती है,जब यह पता चलता है कि लोग आपसे मिलकर कितने खुश हैं।

जीवन में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक्त दोबारा नहीं मिल सकता,

येह अजब रस्म है , बिल्कुल ना समझ आयी हमें , प्यार भी हम करें , और दिल भी हमारा टुटे..!!💔

जबसे तुम मेरी जिंदगी में आये, लम्हें कुछ खास लाये, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जानेमन।

ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश, हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे, हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ जाएँगे, जितना जी चाहे सतालो यारो, एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे.

पेहला होगा कोई, हम आपके आखिरी हो सकते हैं।  बस बता दीजे इतना, आप हमे अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।

हर शादी अनोखी होती है। लेकिन इसकी समस्या की दवा अक्सर सभी विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे का हाथ थामे रहना है।

फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है, तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है.

सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए, मैं तुझे चाहता हूं तेरा साथ देने के लिए।

birthday wishes for wife with love जो मेरे दिल में खालीपन था, तुमने उसे पूरा किया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ! जन्मदिन मुबारक हो जान

कह नहीं सकता कि कितना मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं, तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है।

एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में, गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं.

जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा हमसफ़र मिला कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला

जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में, हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं, तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा और जीने की वजह मिली है.

“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”

“जीवनसाथी वह हर समय ताकतवर रहता है जो खुद को हमसे बड़ा समझता है।”

“दया देखें सुंदरता नहीं क्योंकि सुंदरता आपके रिश्ते को बेहतर नहीं बनाएगी”

सोचा न था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा, जिससे नजरें चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा.

तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।

वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी!

“एक सच्चा रिश्ता तब चमकता है जब आप अपने दिल को एक दूसरे से जोड़ते हैं”

मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में,हर खुशी मिली है मुझे आपसे,जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,वो प्यार मिला है मुझे आपसे।

“आपकी मुस्कान सब कुछ कहती है अगर आप किसी रिश्ते में खुश या दुखी हैं”

छंद आपल्याला आयुष्यावर प्रेम करायला शिकवतात.

“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।” – Romantic Shayari

“किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करें जो सही न हो जो आपके सबसे बुरे समय में आपका हाथ थामने के लिए तैयार हो”

एक बेनाम से मोहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी

मेरे प्यारे और देखभाल करने वाले, प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपने मुझे असीम प्यार और ख़ुशी प्रदान की है ! जन्मदिन मुबारक हो प्रिय

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए। ❤️❤️

कैसे कह दूं कि इश्क नहीं है तुमसे मेरे लिए इसका का पूरा मतलब ही तुम हो। Kaise kah dun ki Ishq ni hai tumse Mere liye Ishq ka mtlb hi tum ho.

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है, बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

मन्नत के धागे की तरह मिला है कोई रब करें ये गांठें ता उम्र ना खुलने पाए

कधी कधी हक्क मागून मिळत नाहीत. ते मिळवावे लागतात.

आप अज़ीब भी होमेरा नज़ीब भी हो दुनिया की भीड़ में सबसेक़रीब भी हो आपकी दुआ से ही चलती हैमेरी ज़िन्दगी क्युकी आप मेरे खुदा भी हो औरतक़दीर भी हो

मेरा दिल चोरी हो गया है मुझे शक है तुम पर। Mera dil chori ho gaya ha mujhe shak ha tum pr.

Recent Posts