Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
“यदि आप अपने जीवन में परेशानी में हैं तो बस अपने साथी के साथ साझा करें आपको जवाब मिलेगा और आपका रिश्ता स्वस्थ हो जाएगा”
रिश्ता तब ख़ूबसूरत हो जाता है, जब जीवन-साथी,दोस्त बन , दिल में उतर जाता है।
“न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।”
“सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।”
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदाउठा कर मजबूरियां बता जाते है
उन हसीन पलों को याद कर रहे थे आसमान से आपकी बात कर रहे थे सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बतायाआप भी हमें बोहोत याद कर रहें थे।
“तुमसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका उसे तो किसी और का हाथ थाम लियाबस फिर कभी सम्भल नहीं सका।”
मैं ख्वाहिश बन जाऊँऔर तू रूह की तलबबस यूँ ही जी लेंगे दोनोंमोहब्बत बनकर
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी, हर कोई मकसद का तलबगार मिला.
वो छोड़ के गए हमें,न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
आज भी कितना नादान है दिलसमझता ही नहींबरसों बाद भी उन्हें देखा तोदुआ माँग बैठा
जिस प्यार को तरसी मैं आज तक, वो एक पल में मिल गया
खुद से ज्यादा चाहने वालेबड़े नसीब से मिलते हैकहि ये बात समझने मेंतुम देर ना कर दो
मैंने हर सपने को..अपनी दुआ बना लिया… तुम रोज याद आओ..इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया…
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते, हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते.
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं, अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते है।
ज़िन्दगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर, जब चलना ही है अपने पैरो पर.
राहें कितनी भी हो मुश्किल, अगर साथ तुम्हारा हो तो कठिन राह भी हो जाए आसान
तुमसे मिलना महज संग्योग नही हैरिश्ता हमारा कुछ जन्मों का नही है
दिल में बसी लड़की का मुकाबला, दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।
“मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।” – Romantic Shayari
इन लबों पे जो हंसी हैइनकी तू ही है वजह,बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँमेरा होना है बेवजह.
दुल्हन के जोड़े मेंअप्सरा का दीदार हुआ था,लों बाद एहसास हुआ,वो तो लक्ष्मी का अवतार हुआ था।
कि देखो ख़ूबसूरत लग रही है ना ये पहले से हाँ इस तस्वीर की मैंने ही कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थी
मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे तुम जैसा पति मिला,तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा है और हर रात दिवाली है।
“चले गए है दूर कुछ पल के लिए, मगर करीब है हर पल के लिए, कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए, जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।” – Romantic Shayari
मैं शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो..मैं तुम्हें हद्द से भी ज्यादा प्यार करता हूँ.. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा ।
#नाराजगी से हम दबे रहते हैं, खामोश रहते हैं.. #तन्हा रहते हैं… जो है.. #इकलौती मोहब्बत हमारी… वही हमसे #खफा रहती है ।।
किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो, पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो, वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो, और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.
जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है, मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं.
Wife birthday status तुम ही हो जिसने बड़े प्यार से मेरी कमियों को दूर किया और मुझे पूरी तरह से बदल दिया।हैप्पी बर्थडे माय वाइफ।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा चाँद और तारे तो ला सकते नही।
“एक रिश्ता एक आनंदमय सवारी की तरह है, आप लड़ेंगे, आप प्यार करेंगे और आप इस खूबसूरत सवारी का आनंद लेंगे”
मेरी दुकान तुझ से है,मेरी हर साँस तुझ से है,तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,इतना इश्क तुझसे है !
सावन का महीना आया,बागों में भवरे खिल गए हैंजिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे,झूले के बहाने मिल गए हैं.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!
शाम की उदासी में चाहे अक्सर ये मन … जीवनसाथी के बाँहों के घेरे में हो उसका तन ।।
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम, गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है, कुछ समय पहले उनकी जान थे हम.
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा, मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है.
भगवान तुम्हारे जन्मदिन में ही नहीं बल्कि हर दिन में वैसे ही उजाला भरे जैसे तुमने हमारी जिंदगी में भरा है.. Birthday Wishes to My Wife
मेहंदी से सजे इन हाथों मेंहरी चूड़ियां खनकती हैंतीज के पावन मौके परसुहागिनें रूप रंग से सजती हैं.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!
तो आप आईने में देखिए क्योंकि आपके अलावा इस दुनिया का कोई भी इंसान आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता ।
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी,तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस,तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं,ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो।
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं, जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब, यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी.
दूर रहकर बेइंतहा प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं. Duur rehkar Be inteha pyar karna Har kisi ke bas ki baat nahi.
तुमने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था और तुम्हारे प्यार और विश्वास ने ही मुझे मजबूत बनाया। Happy Birthday my life.
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं, कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं, जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई, वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं.
जिंदगी का मजे अकेले में नहीं, लाइफ पार्टनर के साथ है
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए, क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए, हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को, बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए.
चांद को चांदनी से पहले, सुरज को रोशनी से पहले, मेरी जान को सबसे पहले, हेप्पी बर्थडे माय लाइफ पार्टनर।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे,प्यार करना नहीं।
ए मंजिल के मुसाफिर, हौसले की तरकस में मंजिल का वो तीर जिंदा रख,
मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं क्यूंकि तुम मेरी जीवन साथी हो
हर मौसम में बसंत खिल जाए, गर तुम-सा एक साथी मिल जाए.
उनकी मोहब्बत अधूरी है और मैं उनके बिना. Unki Mohabbat adhuri hai aur me unke Bina.
तुम क्या जानों कितना प्यार है तुमसे, खुशियों का संसार है तुमसे, इस जीवन का आधार है तुमसे.
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को, जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएं तो क्या करें, उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें.
“ना पूछ कितनी मोहब्बत मैं ज़ख़्म खाए है, अगर इनके बारे में सोच लो तो दिल भर जाता है।”
एक तू और एक तेरी मोहब्बतइन दो लब्जो में है दुनिया मेरी
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैंभला कैसे बताये आपको, मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
खुशियों की बहार छायेमान सम्मान में वृद्धि आयेयह जन्मदिन आपकोनई ऊंचाइयां दिलायेजन्मदिवस की शुभकामनायें
नजर का टीका लगानाबड़ा जरूरी है आजली सदियों के प्रेम प्यार नेफिर से नई परवाज
आज हुआ आपका अवतरणसो बधाई हो आपको ढेर सारीसारी दुनिया बन बैठे जीआपके लिए प्यारी प्यारी“हैप्पी बर्थडे टू यू”
“काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते।”
“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।”
तुमने मेरी ज़िन्दगी को खूबसूरत रंगों से रंगा है और मेरे जीवन को एक मायने दिया है। हैप्पी बर्थडे
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है, कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं, जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है
चाय हमने उसी दिन छोड़ दी जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया। Chahe humne usi din chhod di jab Se tumne hamen pilana chod Diya.
कभी अधूरा सा कुछ कहूँतो तुम पूरा समझ जानाहम तो उलझे हैं तुझमेंतू हममें न कहीं उलझ जाना
“अजीब बेबसी का आलम है दिल के अगन में तरस गए होंटों से तेरे गुफ्तोगो के लिए।”