Jeevansathi Shayari In Hindi : मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई. क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये, कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
देखो लौट आया हैरात वह जब हुआ मिलनएक नए जनम के साथमिला था आपको सनम
कभी कभी जो गगन बरसे,ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,जो आ जाओगे सामने आप तो,में देख लूंगी आपको आंखें भरके।
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गएजो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।
Status For True Life Partner मिलती है मुझे जब भी,एक झलक तेरी…लगता है जैसे मैंने,पूरी दुनिया पा ली हो…
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.
दिया बने आपकी जीवनरोशनी फैलायें चहुंओर।जब किसी को घेरे काली रातआप लाओ उसके जीवन में भोर“जन्मदिन की बधाई”
काश खुशियों की कहीं दुकान होती, और हमारी वहाँ पहचान होती, आपका हर पल खुशियों से भर देता, कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।💑🌷🌹
जिंदगी में हमेशा आपको मुस्कुराने की वजह नहीं मिलेगी, लेकिन आपकी मुस्कान दूसरों की मुस्कान की वजह जरूर बनेगी ।
जब से आप मेरी जिंदगी में आयी हो तब से मुझे सिर्फ हर जगह आप ही नजर आयी हो।
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा.
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई.तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई ।
ख़ुशी क्या है पूछा जो किसी ने,ख़ुशी का क्या हिसाब होता है,मेरी ख़ुशी तुम हो खुश होता हु,जब मेरे हाथ में तेरा हाथ होता है।
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
खुशियों की बहार लाया है आज का यह दिन, बरस रहा है ऊपर वाले का प्यार इस दिन, कभी कोई गम न आये आपके जीवन में, ढेर सारी खुशियाँ लाये आपका हर दिन !
“अपना दर्द किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करें जो आपको समझता हो”
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग, अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग…🥀
तीज की तपस्या सेहो जाएंगे भोलेनाथ प्रसन्न,मिलेगा अखंड सौभाग्यसफल होगा जीवन.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!
भादो तृतीया का पुण्य दिन,शिव गौरी को पूजे निशदिन,इनके नित्य आशीर्वाद पर,कभी विपदा ना पड़े सुहाग पर.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!
बस इतने करीब रहोअगर बात ना भी हो तोदूरी ना लगे
होठों पर नाम हे तेरा, दिल में याद हे तेरी, ज़माने से हमें क्या लेना, जब तुझमे बसी है जान मेरी।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए,दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
जब भी मुझे लगता है कि मैं तुम्हें और ज्यादा प्यार नहीं कर सकता, तभी तुम मुझे गलत साबित कर देती हो। हैप्पी बर्थडे माय वाइफ।
तुम वो हो जिसका मैंने सपना देखा था। तुमने वास्तविकता में हमारे परिवार को सुन्दर बना दिया। तुमने मेरे जीवन को अर्थ दिया। हैप्पी बर्थडे डियर
खुले आसमान के निचे बैठा हूँ …कभी तो बरसात होगी, एक बेवफा से प्यार किया हैं तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद होगी.
एक शादी दो प्रेमियों को दोस्त, दो अजनबियों को और दो दोस्तों को जीवन भर के लिए सबसे अच्छा साथी बनाती है।
धन की देवी लक्ष्मी होया संकट मोचन हनुमानकरे आपकी समस्या हलहर ऐश्वर्य करे प्रदान
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे… मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे…!!!
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़, गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो.
हो हर दुआ कबूल आपकीयह की है मैंने गुजारिशहर वक्त करे रब आप परखुशियों की बारिश
जिन्दगी के सफर में तुम हमसफरबन के जब से आए होलेकर खुसी उत्साह बनकरसारी खुशियाँ लाए हो
“🌹💑 एक औरत अपने पति को घर में अलग रहने पर मजबूर करती है, मगर वही औरत मां बाप के घर जाकर भाइयों को इकठ्ठा रहने की हिदायत करती है. 💑🌹”
.मुड़के. देखोगे तो..तन्हाई .होगी, .अगर .महसूस .करोगे .तो हमें .पाओगे
हाथों की मेंहदी खिली है,इसमें पिया का प्यार है,संग मिलकर गाओ गीत,तीज का त्योहार है.!! हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है, किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता….🥀
“अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही, तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।”
जहाँ अपनी कदर ना हो,वहाँ रहना फिझुल है,चाहे वो किसी का घर हो,या फिर किसी का दिल।
“🌹💑 रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं !!- Adhuri Talash 💑🌹”
“छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा।”
“🌹💑 वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है वो पति हैं जनाब पन्नी को सती भी बना लेता है।🌿 – चायप्रेमिका सुश्रीसुभी 💑🌹”
तुम साथ रहना तब तक इस दिल में धड़कन है जब तक। Tum saath Rehna tab tak is Dil mein Dhadkan ha jab Tak.
“अपने रिश्ते का आनंद लें क्योंकि यह आपके जीवन का सबसे खूबसूरत पल है”
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है वो मर क्यों नहीं जाते!😒
ऐसे मामलों में, एकमात्र संभव विकल्प यह है कि रिश्ते को तुरंत ख़त्म कर दिया जाए, क्योंकि इसमें रहना शारीरिक या मानसिक रूप से हानिकारक है।
मौसमें मिज़ाज़ गुलज़ार कर गयेउफ़्फ़् वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये
“🌹💑 पति और पत्नी में प्यार बाहरी नही, अंदरुनी होना चाहिये।फिर रिश्ता बहुत लंबी दूर तक सफर करता हैं, जीसकी कोई सीमा नही होती!Snehal & Pravin 💑🌹”
“जब आपका हाथ पास हो, तभी जीवनसाथी ढूंढ़ने का समय है।”
दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है, और रात आपकी यादों में बीत जाती है।
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,तुम खुद में मुझे ढूँढना, हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे
“कधी कधी आपण स्वता:चं वेगळेपण जपण्याच्या नादात…. स्वता:चं .. स्वता:पण हरवून बसतो ..”
“जब आप उसकी भावना को समझेंगे तो आप समझेंगे कि उसके साथ रहना कितना सुंदर है”
विवाहिक जीवन में पति पत्नी का कभी लड़ाई करना आम बात है, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।
खुशहाल शादी के लिए पति पत्नी को एक दूसरे का साथ देना जरूरी है और एक दूसरे का दोस्त बनकर हर सुख दुःख में अपना सहयोग देना होता है।
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है, मालूम है की मज़बूर है तू, फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है
एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम, संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम। मुबारक हो शादी की सालगिरह।
जगू शकलात तर चंदनासारखे जगा; स्वत: झीजा आणि इतरांना गंध द्या.
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,आप ही मेरी जमीन हो और,आप ही मेरा आसमान हो |
तुम जो भी हो, वही हो जो मुझे हमेशा चाहिए था। हैप्पी बर्थडे माय लव
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया, इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया, जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम, दिल का सौदा किया बेवजह किया.
यह मोहब्बत का तीर है, जिगर के पार हो जाता है, पता भी नही चलता, न जाने कब प्यार हो जाता है।
मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है मेरी तो जान बसती है आप में। Mohabbat to bahut Chhota sa lafz hai meri Jaan basti ha aap mein.
डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।
साथ तेरा जबसे मिल गयामेरे हमसफर सबकुछ मिल गया
भगवान का अशीर्वाद आपके विवाहित जीवन पे बना रहे, और आप जन्मों जन्मों तक ख़ुशी ख़ुशी एक दूसरे का साथ निभाते रहे।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल, साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो.
“तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।”
दुनिया की बेस्ट वाइफ, माँ, प्रेमिका और दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
“तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।” – Romantic Shayari
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है, सांसों में छुपी हर सांस आपकी है, दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन, धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, जो मुझे आप जैसा जीवन साथी मिला, मेरी दिलरुबा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।