1164+ Jeet Shayari In Hindi | 'हार-जीत' पर कहे गये शेर

Jeet Shayari In Hindi , 'हार-जीत' पर कहे गये शेर
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: September 6, 2024

Jeet Shayari In Hindi : मानो या ना मानो पर यही रीत है,तुम्हारे हर डर के आगे ही जीत है. कर्म हमे जीत और हार देता है,इंसान हर मुसीबत को मात देता है.

” जीत उसी को मिलती है जो अपनेमन में सिर्फ जीत का ख्याल रखते हैं…!!

जो पर समेटे तो इक शाख़ भी नहीं पाई.!!खुले थे पर तो मिरा आसमान था सारा.!!

निडर व्यक्ति ज्यादा जीतता है,क्यूंकि उसे हार से डर नहीं लगता है…!

जीत के लिए जूनून चाहिए.!!आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए.!!ये आसमान भी आएगा जमी पर.!!बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए.!!

बहुत पहले मैंने सीख लिया था कि सूअर से कुश्ती कभी नहीं लड़ें । आप तो मैले हो जाएँगे साथ ही यह सूअर को अच्छा लगता है ।

जो धैर्य रखकर कर्म करते है.!!उनकी मेहनत नहीं बेकार होगी.!!जिंदगी में संघर्ष ही संघर्ष है.!!कभी जीत तो कभी हार होगी.!!

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है.!!सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए.!!और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.!!

अगर आप खुद के मान-सम्मान को महत्व देते हैं, तो गुणवान लोगों की संगति में रहें । खराब संगत में रहने से तो अच्छा है कि आप अकेले ही रहें ।

आप अपने सपनों और आकांक्षाओं तक पहुँच चुके हैं। अब अपने फूल ले लो-बधाई हो!

बहुत गुरूर था, खुद के लंबे होने का ए सड़क,गरीब के हौसलों ने तुझे पैदल है नाप दिया।

डर पर काबू पाना है तो यह सोचना छोड़ दो की क्या होंगा

परिश्रम करने से कभी ना कतराए अगर जीत का इरादा ठान लिया हैं तो।

आपने अपने सपनों को साकार किया। आज अपनी मेहनत के फल का आनंद लें।

“ मनुष्य की असली जीतमानव बनकर ही रहने में हैं….!!

डर को मिटाना है तो ठान ले आपको वही कार्य करना है जिससे आपको डर लगता है.

कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की जरूरत होती है,और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती हे।

जीत की मिशाल बनो, दुनिया को दिखाओ,हार से बचो, जीत की मगरमच्छ बनो।

जो हार कर भी मुस्कुरा देते है, वही जीत कर दुनिया को दिखा देते है.

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है।कोई भी रिश्ता हो सच्चे दिल से निभाओ,क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

जिसने अपने डर पर काबू पा लिया उसने इस दुनिया को जीत लिया

एक बार जब आप समझ जाते हैं कि, वास्तव में क्या सोचना है तब हमें यह तय करना होगा कि इस पर कैसे फोकस किया जाए।

जीत की आग में जलो, खुद को बचाओ,हार की ताकत को तोड़ो, जीत का सफर आरम्भ करो।

“ विजेताओं के भीतर एक समानता होती है,वह जीतने से पहले सौ बार हारते हैंपरन्तु एक सौ एक वि बार फिर प्रयास करते हैं..!!

जीतने वाला खुद अपनी किस्मत बनाता है.!!और कायर लोग किस्मत को दोषी मानते हैं.!!

आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को,सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है।सबकुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा,जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है।

जीतने का न कोई शौक़ न तौफ़ीक़ हमेंलेकिन इस तरह तो हारे भी नहीं जा सकते- फ़रहत एहसास

सब जीतने की ज़िद पे यहाँ हारने लगे.!!सदियों से कोई शख़्स सिकंदर नहीं हुआ.!!

दो दिन की जिंदगी हैं,दो दिन जिना हैं।आज हो या कल खुद को,हमें खुद ही संभल जाना हैं।

तूफानों से आँख मिलाओ,सैलाबों पर वार करो।मल्लाहों का चक्कर छोड़ो,तैर के दरिया पर करो।

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,अभी तो सफ़र का इरादा किया है।ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

मनुष्य की असली जीतमानव बनकर ही रहने में हैं.

आपने कड़ी मेहनत की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। अब हम आपकी सफलता का स्वाद चखने में आपकी मदद करने जा रहे हैं। हाँ, रात का खाना हम पर है!

तड़प कर क्या मिला है प्यार में.!!दु:खी तुम हो, गये बेकार में.!!

आप दोनों को सालों तक एक कमरा लेने के लिए कहने के बाद, आखिरकार आपने किया। आपके नए घर पर बधाई!

मुश्किल परिस्थितियों से तुम लड़ते रहो  संघर्ष करो और यूँही आगे बढ़ते रहो।

मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा,जो हर बात में मुझसे सहमत था।

तूफानों का सामना करने और शीर्ष पर पहुंचने तक मुस्कुराते रहने के लिए एक विशेष व्यक्ति की आवश्यकता होती है।

आप इतनी दूर आ गए हैं, और यह इस सफलता को और भी मधुर बना देता है। बधाई हो!

अगर आप अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं.!!तो असफल लोगों के साथ रहे और.!!यदि आप जीतकर ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं.!!तो सफल लोगों की संगति करें.!!

“ जीत एक सकारात्मक सोच हैंजो लक्ष्य को पाने में मदत करता हैं….!!

कुछ तो बनाएगी ये ज़िन्दगी,इतने इम्तिहान जो ले रही है।

जीत की ओर अग्रसर हो, अपनी मंजिल को पास करो,हार को दूर भगाओ, जीत की ज्योति जलाओ।

खेल जीतना अच्छा है; लेकिन लोगों का दिल जीतना भी जरूरी है।

“ वो जीत बहुत अधिक सार्थक हो जाती हैजब यह सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं,बल्कि कई व्यक्तियों की संयुक्तउपलब्धियों से आती है…!!

बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है।

ख्वाइशें क्यों न छोटी हो,मगर इसे पूरा करने के लिए,दिल जिद्दी होना चाहिए..Khwaishe kyu na choti ho,Magar ise pura karne ke liye,Dil ziddi hona chahiye…

“ अतीत के ग़ुलाम नहींबल्कि भविष्य के निर्माता बनो…!!

“ संतोष आपकी कोशिश में निहित है,प्राप्ति में नहीं, पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है….!!!

अगर हौसले बुलंद हो तो दुनिया की कोई भी.!!ताकत तुम्हे जीतने से नहीं रोख सकती.!!

जीतने वाला संभावनाओं को तलाशता है.!!और कायर समस्या देखकर भागता है.!!

“ कामयाब होने के लिएअकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,लोग तो पीछे तब आते हैंजब हम कामयाब होने लगते हैं…!!!

आप हारे या जीते उससे ज्यादा मायने रखता है की आपने खेल कैसा खेला। आपने कितनी कोशिश की।

आज तेरे लिए वक़्त का इशारा हैदेखता ये जहान सारा हैफिर भी तुझे रास्तो की तलाश हैआज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

जीत के पथ पर जीने का सौभाग्य पाओ,दुश्मनों को दिखाकर चूमो जीत का आकाश,जीत की खुशियों को बांटो, सबको आपार प्यार दिखाओ।

ख्वाब पूरे हो गए हैं मेरे कि.!!आज चैन की नींद सोना चाहता हूँ.!!बहुत देर से दूर था जिस आँचल से.!!आज उसी माँ की गोद में सोना चाहता हूँ.!!

अगर #हौसले बुलंद हो तो दुनिया की कोई भी #ताकत तुम्हे जीतने से नहीं रोख सकती।

आदत तो अच्छी है जीत की साहब.!!पर कुछ रिश्तों में हार जाना बहेतर होता हे.!!

“ इंसान हारना कहाँ जानता है,वो हार से हार कब मानता है….!!

मंजिल पे जिन्हें जाना है तूफानों से डरा नहीं करते, तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते !

दर्द को उलझाए रखो,औरों से छुपाये रखो।चाहे कितने भी मिलें ग़म,मुस्कान चेहरे पर बनाये रखो।

बहुत अच्छा। आपके परिवार को आपकी मेहनत पर गर्व है।

“ हम बेहतर तभी बनते हैंजब हम खुद पर बेहतर सुधार करते हैं….!!!

कुछ देर से समझे…. वो पत्ते टूटे ही उड़ने के लिए है तो फिर हम तो इंसान है ||

सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़.!!सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए.!!

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,,इसलिए अभी भी सफर जारी है।

जीत और हार का इम्कान कहाँ देखते हैं.!!गाँव के लोग हैं नुक़सान कहाँ देखते हैं.!!

किसी बीमार के इज़हार को आज़ार मत करना.!!कचहरी और सदमे है ग़लत दिलदार की कीमत.!!

“ संतोष आपकी कोशिश में निहित है,प्राप्ति में नहीं,पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है…!!

“ जो हार कर भी मुस्कुरा देते है,वही जीत कर दुनिया को दिखा देते है….!!

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे।अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।

ज़िंदगी…. ढूंढ़ती फिरती है सहारा किसका ? मैं तेरा बोझ उठाने के लिये काफी हूँ

परिश्रम करने से कभी ना कतराएअगर जीत का इरादा ठान लिया हैं तो।

Recent Posts