Janam Janam Ka Sath Shayari In Hindi : नदिया सी चंचल,सागर सी अटल।धूप सी तपती,छाव सी रमती,मेरे मन को अपने प्रेम से संजोती। दोपहर की तपती जमीन परठंडे पानी के मोती जैसामेरा हर अधूरे को पूरा करतातेरा प्यार कुछ ऐसा।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
तेरे इश्क़ में, में इस तरह नीलाम हो जाऊं , आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊं !!
“हे भगवान, तुम उन्हें स्वर्ग में हीजगह देना जिन्होंने मुझे 9 महीनेअपनी कोख में जगह दी”।
कुछ नहीं चाहिए मुझे,, आपकी लबों पर, हमारा नाम ही काफी है । हम आपके दिल में रहते हैं , जीने के लिए बस ये अरमान हीं काफी है ।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
वो रख ले अपने पास हमें कैद करके,काश हमसे ऐसा गुनाह हो जाए..!
मेरा दिल पागल है या तेरी मोहब्बत का असर, तुझसे दूर रह कर भी मैं दूर नहीं रहता !!
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं
परेशान कर रखा है आपकी यादों ने हमें , दिन में दिल नहीं लगता और रात में आंख नहीं लगती !!
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी , चुरा ले जाती है नींद हमारी , अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम , कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
हजार बार पूजा पाठ कर लो,लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,दर पर आऊंगा तेरे मैं हर सालकि उसको गिले की कोई वजह न दे।
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,हर ग़म से आप अन्जान रहे,जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।Happy Birthday To You…
💝💞❤️ ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईनें हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं। 💞❤️💝
बहुत दिन हुए तुमसे मिले, दिल में अब तूफ़ान सा उठता है कभी-कभी सोचता हूं में क्या फिर मिलोगे कभी उसी इश्तियाक और बेसब्री के साथ जैसे मिला करते थे !
🥰❤️💞💖 ऐ मेरे जानेमन तुम बस हाथ थामे रखना साथ निभाने की जिम्मेदारी हमारी है। 🥰❤️💝💞
“माँ” तुझ से बढ़कर कुछ भी नहींना मैं खुद और ना मेरा खुदासबसे पहले तू है “माँ”
पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसेनाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादायाद आती है ।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट क्या करू उपहार तुम्हे, बस इसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, जन्मदिन की बधाई!
पता नहीं कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है । I Miss You
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशाक्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
अल्फाज मेरी दुआ के इतना असर कर जाए, रब मेरे पति के बर्थ-डे पर उसे सारी खुशियां दे जाएं। हैप्पी बर्थ-डे लव!
जो घर से दूर रहते हैं,वही समझ सकते हैं,की माँ क्या होती है।
हर एक समय ख़ुशी आपके गालो पे रहे हर दुःख आपसे दूर रहे जिसके साथ खिल उठे आपकी life वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे 🎂Happy Birthday Dear friend🎂
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.Husband Wife Shayari in Hindi
तलब तलब तलब बस तेरी है मुझे नसों में तू नशा बनके घुलना यूँही मेरी मोहब्बत का करना तू हक़ ये अदा मेरी होक हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
मेरी माँ ने मेरे लिए बहुत मेहनत की हैअब मेरा फर्ज है कि मैं माँ के लिए मेहनत करु
ना हम तुम्हे खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते है । जब तक है मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ सिर्फ जीना चाहते है |
मोहब्बत करना गलत नहीं हैंसाहब मगर,मेरी मोहब्बत से मोहब्बत करनागलत हैं।❣️❣️
हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे, वरना ना चाहत की कमी थी और ना ही चाहने वालों की !
घर घर नहीं लगता माँ के बिनाजिंदगी जी नही जाती पिता के बिना..!
कैसा लगा दोस्तों आपको हमरा यह पोस्ट उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो अपने दोस्तों दोस्तों को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही,वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है।
चूम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश हैबात ये मेरी नही दिल की फरमाइश है.!
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना,अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.
ओ जाने वाले रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना, प्रणाम हमारा कह देना, सीताराम हमारा कह देना ॥
तुम दुआओं की बात करते हों, हम तोहिचकियों में भी बस तुम्हें याद करते हैं..।
आंखों में नींद भरी होती हैमगर फिर भी हमारी चिंता में जागती रहती है
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।
तेरी मुस्कान से मेरा ख़ुशियों का किस्सा हैमैं तेरी सांस और तू मेरे रुह का हिस्सा है
जाने अनजाने में ये क्या हों गया,I am sorry पर तुमसें प्यार होंगया..।
मेरे प्यार का सबूत तुझे क्यों चाहिए सबसे ज़रूरी मुझे तू चाहिए काँटों को भी तूने पागल बनाया है फूलों को भी तेरी खुशबु चाहिए
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
तुमसे मिलकर भी चैन नहीं मिलता मुझे मुलाकात में वो एहसास कहां होता है । दिल की बात दिल में ही रह जाती है मेरी और जुबान से कुछ और ही निकलता है ।
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,जब भी उसे प्यार मिले बस तुम हीयाद आओ..❤️😍🥀
नाराज ना हुआ कर तू मुझसें,तेरी नाराजगी मेरे चेहरे पर मायूसी लेआती हैं ❣️🥀
सूरज आता है किरणों को लेकर, नया दिन आता है उम्मीदों को लेकर, आपकी हर सुबह आये खुशियों को लेकर। गुड मॉर्निंग माय बेबी!
ज़माना इस एक बात से तंग हो रखा है, तू कितने सालों से मेरे संग हो रखा है।
कसम की कसम है कसम से,हमको प्यार है सिर्फ तुमसे।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।
ख़्वाबों में गले ना लगाया करों,सारा दिन लत लगी रहती हैं तुमसेमिलने की.!
दिल तेरे दीदार को प्यासा है,समंदर नहीं तेरी झील सी आंखों पर हारा है।कैसे बताऊं, अल्फ़ाज़ नहीं हैहसीनों के नखरे ने नहींतेरी सादगी ने मारा है।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता हैजैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!
तेरे बगियर जीने का मरना क्याअगर तू मेरे संग हैतो गम में भी रोना क्या
तुमसे नाराज़ होकर तुमसे बात करनेका मन ये दिल का सिलसिला भीकभी ना समझ पाए हम..!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस कदर कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे । मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
दिल करता है तुम्हें Propose करूँ, फिर डर भी लगता है तुम्हें गालियां भी आती है !!
एक आदत सी लग गई है मुझे , तुझे हर पल याद करने की ।
खुदा से ये दुआ है हमारी,उम्र लग जाए आपको हमारी!खुश रहो सदा आप और उम्र लम्बी हो तुम्हारी!!हैपी बर्थडे
रब से मेरी यही दुआ हैजितने भी जन्म मिलेहर जन्म में मुझे यही माँ मिले
माँ को खोने का दर्दबहुत ही दर्दनाक होता है,क्योंकि माँ के सिवायकोई भी अपना नहीं होता है..!
प्यार का पता नहीज़िंदगी हो तुम..जान का पता नहीदिल की धड़कन हो तुम।
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।
कहने को तो हजारों शब्द है तुझसे कहने को पर, तेरे सामने आते ही मेरी सारी होशियारी खत्म हो जाती है।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
जो कहते थे हमे कभी भी बुला लेना, आज वो क़रीबी दूर-दूर तक नज़र नहीं आता।
तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ,हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं।
अब बाद में करना किसी और के साथ आबाद होने की बातें, अब उसे सुनना सातों जन्म साथ होने के वादे।