Jaan Shayari In Hindi : मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम. तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.
गुस्सा होकर भी केअर करना,यही तो होता हैं सच्चा प्यार..Gussa hokar bhi care karna,Yahi toh hota hain saccha pyaar..
आइने पर भरोसा नहीं करती जान हमारी,संवर कर मुझसे पूछती हैं कैसी लग रही हूँमैं..!!
बंद कमरों में भी मुझें तुझसे पाक़ इश़्क करना है, तेरे सीने पर सिर रखना है, तेरे माथें को चूमना है।
ये ज़िन्दगी सिर्फ पल दो पल है जिसमें ना तो आज ना कल है जी लो ज़िंदगी का हर पल इस तरह जैसे ये ज़िन्दगी का आखरी पल है
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़भारी हैं खों ना जाऊ कही मैं, येजिम्मेदारी तुम्हारी है..!
आपसे से दुनिया मेरी मेरी तो दुनियाआप हो आप से है खुशियाँ मेरी मेरी तोखुशियाँ आप हो ।
तन्हाइयों में बुना करता हूँ, तुम्हारे प्यार का मैं ताना-बाना, एक सुकूं सा दे देता है, तुम्हारा इस सुनसान दिल में आना-जाना।
कभी अंजान बन कर मिले थे,कब मेरी जान बन गये पता ही नही चला..!!
तुम जो कहो🗣 वो हर ख्वाहिश🤗 पूरी हो तुम्हारीखुदा से बस यही दुआ🤲 है हमारी🎂 Happy Birthday To You Dear 🎂
इस नजाकत से मुझे ना👀देख [👸PAGLI] लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे 👩❤️👨*आशिक* हैं
अब तो इस राह से वो शख़्स गुजरता भी नहीं,अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झाँके कोई।
मेरे दिल की ये दुआ है !!कभी दूर तू न जायें !!तेरे बिना हो जीना !!वो दिन कभी न आयें !!
याद तुम रोज आते हो!!पर जिकर मैं करता नहीं!!ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं!!
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…Meri kabra ki machan par aayna laga dena,Use dekhne ki akhiri ummeed baki hain…
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.
दुनिया मे सफर तो बोहोत हैलेकिनGirlfriend से वाइफ तक का सफरबेस्ट है..!
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
अल्फाजों में क्या बयाँ करे अपनी मोहब्बत के !!अफ़साने हम में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके,कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ्त में नीलाम हो गये।
आपका साथ जब सेहमने पाया है,खुद को बेहद खुशनसीबपाया है.🌹
पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे यारा मगर हर साँस कहती है की दिल अभी भरा नही…
जाऊंगा किसी दिन इस तरह छोड़कर तुम्हें तुम आसमान में देख कर मुझे याद करोगे
तेरे चेहरे की हसीं, मेरे दिल का सुकून है। Love You
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे हैं !!लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे हैं !!
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए !!याद करने का कोई बहाना आना चाहिए !!हम रोज़ SMS करे ना करे आपको !!पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए !!
ख़्वाबों में गले ना लगाया करों,सारा दिन लत लगी रहती हैं तुमसेमिलने की.!
दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।’💕
कभी-कभी सॉरी बोलना धरती पर सबसे कठिन पतला होता है लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!
अपना बना ले मुझे बाहो में भर ले।बिछरे ना कभी हम ऐ इरादा कर ले।टुट जाएगें हम तुमसे जुदा अगर हुए तो।कल को कोन देखा आज तो बाते कर लो।
कैसे रोने दे सकता हूँ मैं उस शख्स को जिसे मैंने खुदा से रो रो कर माँगा है
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी !!हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी !!और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है !!बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
जरा सोच समझ कर रखना,इश्क अच्छे-अच्छे को यहां बेवफा पाओगे।
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है, बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है। Love You Jaan
मेरे पागलपन का तुमसे.!!क्या जिक्र करूं दोस्तो.!!मैंने उसे भी जाने दिया.!!जिसके हाथ में जान थी मेरी.!!
तेरी बात ज़रूरी है हमारे लिए हर बात से ज्यादा, चाहते हैं हम तुम्हे जान से ज्यादा।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
दिल से तेरी.याद को जुदा तो.नहीं किया, .रखा जो तुझे.याद कुछ.बुरा तो नहीं किया,
आधी रात को सपना आ जाता है !!फिर सोना मुश्किल हो जाता है !!खुदा की कसम यारो मैंने प्यार !!नहीं किया ये प्यार तो अपने !!आप ही हो जाता है !!
तुझे तो गैरों से दिल जोड़ना था दिल लगाया ही क्यों जब तोड़ना था इतने करीब आकर फिर जुदा हुए मिला मुझे क्यों जब छोड़ना था
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही।किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना,मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है छोटे से जख्म को नासूर कर देता है कौन चाहता है अपने से दूर होना लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है
कह दो के तुम मुझसे प्यार नहीं करते वैसे भी तुम कभी इज़हार नहीं करते दिल के बदले तुम हमारी जान मांगते हो इस तरह मोहब्बत में कारोबार नहीं करते
आई लव यू बोलना चाहता हूँमगर कह नहीं पता हूँ,अपने ही मन में बड़बड़ता हूँन जाने क्यों कह नहीं पता हूँ !! Romantic Shayari in Hindi for Husband
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में, मग़र तेरेदीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.
अब खुद ही तुझको चलना होगा खुद ही तुझे संभलना होगा मैं कब तक तेरे साथ रहूँगा तुझे खुद ही वक़्त से लड़ना होगा
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
मुझे इस बात का गम नही की !!बदल गया जमाना !!मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो !!कही तुम ना बदल जाना !!
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
भिगो देंगे तुझे हम अपनी मोहब्बत कि बारिश में, अब तुम भी शामिल हो जाओ मेरे इस साज़िश में। Love You
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना.!!जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना.!!रहते है आपके दिल के किसी कोने में.!!वक्त मिले तो तलाश कर लेना.!!
भर जायेंगे ज़ख़्म भी तुम ज़माने से ज़िकर ना करना,ठीक हूँ मैं तुम मेरे दर्द की फिकर ना करना।
अब ना अदब ना लिहाज़ में यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे,अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है साँसों को और चला पाएंगे.
अब इससे बढ़कर चाहत और क्या होगी तुम किसी और के हो फिर भी तुम्हे चाहते हैं
जो वह कभी दुनिया को जो भी भीड़ में होता है,तू अपना असली चेहरा भूल जाता है।जब वह अकेला होता है तो,उसका असली चेहरा उसके सामने होता है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
रिश्ता पति पत्नी का हो या प्रेमी प्रेमिका का ज़िन्दगी की गाड़ी साथ में रात काटने से नहीं साथ मे सुख दुःख बांटने से चलती है।
दिलासे पे कहाँ तक जी सकोगे,दिलासा झूठ का इक रूप है बस।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,जैसे कोई हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद।मैं पूछता ही रहा उससे खताएं अपनी,वो बहुत रोई थी मेरे सवालों के बाद।
ये मोहब्बत नही.!!उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त.!!हम जान तो दे देंगे.!!जान का नंबर नहीं देंगे.!!
दूर जब चालू.किसी के साथ.तो फिर. .तनहा लौट के.आना.कितना.मुश्किल होता है
उसकी आँखों का दीदार करना चाहते है, मग़र उसने चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरेदार बिठा रखा है।
बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले,मगर, इस पागल की दुनियां ही तुमहों …❣️❣️
अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए,अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए।प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था,बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए।
मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍
कर दिया मदहोश हमें उन्होंने पिलाकर जाम अपने लबों से मोहब्बत का, कि अब वो कहते हैं आदत नशे की आदत ठीक नहीं हमारी।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई हैं,खामोशियो की आदत हो गई हैं,न सीकवा रहा न शिकायत रहा किसी से,अगर है तो एक मोहब्बत,,जो अब इन तन्हाइयों से हो गई हैं।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर , उधर भी होगा..
मैं वक़्त बन जाऊं तू कोई लम्हा बन जाना, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना.
सारी दुनिया से किनारा कर के,हमने रखा हैं खुद को तुम्हारा कर के 🥀❣️
सौ दिल अगर हमारे होतेखुदा कसम सब के सबतुम्हारे होते.!!🌹