Jaan Shayari In Hindi : मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम. तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है, जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है। I Love You!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से !!भर आए तेरी आंखों में आंसू !!मेरे दिल का क्या आलम है !!यह तो तू अभी जानता नहीं !!
वो मेरी बातें दबाती रही मुझ काफिर से रिश्ता निभाती रही मैं बेवफा हूँ जानती थी वो मेरी नीयत ज़माने से छुपाती रही
ना कोई हमदर्द ना.!!कोई महबूब है.!!बस ये जिंदगी है.!!जिसमे सब कबूल है.!!
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..Suno tum apna khyaal rakha karo,Kyuki mere paas tum jaisa aur koi nahi..
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा, ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा.,
किसी ने मुझ से कहाबहुत खूबसूरत लिखते हों यार, मैंने कहा..खूबसूरत मैं नहीं वो हैं जिसके लिएहम लिखा करते हैं.!
एक दिन उन्होंने हमसे, क़यामत क्या है पूछ लिया, हमने घबराकर उनसे, तुम्हारा रूठ जाना कह दिया
ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे उसे याद दिला दे की कोई है जो उसे हर पल याद करता है.
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है !!लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है !!
फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ,फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ।
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शालतेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल.
हम दोस्ती में जान तक लुटा दें,पैसा क्या चीज है..!!
सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखनारेगिस्तान में पानी देखने के बराबरख़ुशी देता हैं..।
हम भी अपने गाओं में राजा बाबू थे शहर में आकर हम भी मारे फिरते हैं
मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू !!जैसी भी हो मुझे कुबूल है !!
ख़ुदा से तुम्हारी खुशियाँ माँगता हूँ, इबादत में तुम्हारी हँसी मांगता हूँ, सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू, चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ
यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!
दिल में एक बात है, चलो तुम्हे बताते है।हम तुम्हे -तुमसे भी ज़्यादा चाहते है।
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो शायर।
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !
मुड़के.देखोगे तो.तन्हाई.होगी..अगर.महसूस.करोगे.तो.हमें.पाओगे
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।“महमूद शाम”
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना करदिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर।
उसके जाने के बाद ये दर्द ठहर क्यों नही जाता, वो मेरे ही अंदर कहीं मर क्यों नही जाता
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे हैं.!!लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे हैं.!!
तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमतहो या ना हो!💖💝💘पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारीजगह कोई नहीं ले सकता!!आई लव यू😘💋💏
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
ना जाने यह कैसी मोहब्बत है तुझसेबात नहीं होती फिर भी दिल को फ़िक्र बस तेरी होती है
मेरी जिंदगी, मेरी जान हो तुम.!!मेरा पहला और सबसे सच्चा प्यार हो तुम.!!
हर नई चीज अच्छी होती है पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है… Miss You Jaan
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिएबल्कि जब तक तु साथ है तब तकजिंदगी चाहिए💕💕
रोज तेरा इंतजार होता है !!रोज यह दिल बेकरार होता है !!काश के तुम समझ सकते कि !!चुप रहने वालों को भी प्यार होता है !!
सुनो तुम वो साथी बनोगे क्या जो शाम ढलने पर एक कप चाय बना लाओ
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
मेरे नसीब में अच्छे दिन लिखे ही नहीं मेरी क़िस्मत में जो लोग बुरे लिखे हैं
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया !!जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो !!
जो कभी ना पा सके, अब तक अपनी ज़िन्दगी गुजार कर, वो सब कुछ मिल गया हमें, बस एक तुम्हें पा कर
वो हर रोज हमे दर्द !!दिया करते थे एक दिन !!हम उन्हे अपनी जान दे आए !!
एक☝️ ही बात ज़माने की किताबों📚 में नहींजो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों🥃 में नहीं🎂 हेप्पी बर्थडे माय लव 🎂
मेरी जान ले लेती हो,जब मेरी जान कह के बुलाती हो..!!
करीब आओ कि नज़र भर देख लूं तुम्हे, उफ्फ ये मेरी ख्वाहिशें भी कितनी अजीब है न।
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर !!दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर !!मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी !!वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर !!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो !!मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ !!
अच्छा हुआ बड़ा जल्दी बदल गए तुम वरना मेरी उम्मीद बढ़ती ही जा रही थी
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा, ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा.,
कहते हैं मर्द रोते नहीं हैं हाथ सीने पे रख कर सोते नहीं हैं कुछ लोग इस क़दर करीब होते हैं के जुदा होकर भी जुदा होते नहीं हैं
मेरी जिन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके !
सात फेरे के बाद तो हर कोई उस रिश्ते को जिंदगी भर निभाता है असली मजा तो तब आता है जब कोई बिना सात फेरे के उस रिश्ते को जिंदगी भर निभाये !
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,तू दूर ही सही मगर मेरे दिल केपास है।
नाम नहीं लूंगा मैं मगर, सुनो मैं तुमसे बहुत नफरत करता हूं
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती !!सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती !!अजीब लोग है इस ज़माने में !!कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती !!
ना किसी का दिल चाहिए, ना किसी का जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस एक ऐसा इंसान चाहिए.,
मेरी जान के प्यार ने मेरी ताकत और भी बढ़ा दी है, मेरी जान के प्यार ने हर मुश्किल से लड़ने की ताकत और बढ़ा दी है.,
हर गम निभा रही हूँ खुशी के साथ,फिर भी आँसू आ ही जाते हैं हँसी के साथ।
मुस्कुराने की वजह ना ढूंढो वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो आपके साथ साथ जिंदगी भी
💔इश्क की हमारे बस इतनी सी 📙📚कहानी है, तुम 🥰बिछड गए हम बिख़र गए 👉तुम मिले नहीं और 😥हम किसी और के हुए नही - Jaan status love💟
किस्से खास थे तुम्हारे,जब तुम पास थे हमारे।अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं,अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं।
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं,उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं।वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी,क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।
तुम और तुम्हारी स्वीट सी आवाज हाय मुझे हद से ज्यादा पसंद है। Tum aur tumhari sweet si awaj haye mujhe had se jyada pasand hai.
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।“राजेन्द्र कृष्ण”
आती है तेरी याद अंधेरे की तरह,उदास करती है मुझे गम की तरह।मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है,जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह।
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत,कहे जा रहे है किये जा रहे है।
मेरी जान ले लेती हो !!जब “मेरी जान” कह के बुलाती हो !!
बस एक तुझे जीतने के लिए, मैं अपना सब कुछ हार जाऊ.,
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहींतो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी
मुझे आग भी अपनी लगती है मुझे धुप से भी अब प्यार है मुझे दर्द भी मीठा लगता है अब गम ही मेरा यार है
चाँद को बैठाकर पहरे पर तारों को दिया निगरानी का काम कर गई ये रात सुहानी सुनहरे सपने आपके नाम…!!! 💖💖 गुड नाईट मेरी जान 💖💖
नजरें मिलाकर देखा है मैंने उनसे इश्क झलकता है उनकी आंखों में। Nazarein milakar dekha ha mene unse ishak jhalkta ha unki ankhon me..
मोहब्बत की तड़प वही जान सकता है जिसने किसी से सच्चा प्यार किया हो…. क्योंकि सच्ची मोहब्बत मे कुछ मिले या ना मिले दर्द और आसूँ जरुर मिलते है..
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
तुमसे कितनी मुहब्बत हैं मालूम नहीं।मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैंआई लव यू मेरी जान।