2479+ Jaan Shayari In Hindi | I Love You Jaan Shayari

Jaan Shayari In Hindi , I Love You Jaan Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: April 20, 2024

Jaan Shayari In Hindi : मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम. तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.

रिश्ते की गहराई नापनी हो तो,रूठ कर देख लो एक बार तुम !!

सीधी सीधी बात करो बहाने बनाने से क्या मतलब आने वालों की बात करो जाने वालों से क्या मतलब

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी,इंसानो ने रोक दी।

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी। Fikr to hogi na tumhari ikloti mohabbat ho tum meri.

उनकी कातिल अदाएं देख कर ,ख्याल बदला हमने मोहब्बत का !!

दिल तोड़ के जाने वाले ना लौट के आने वाले जा तेरे बिना जीना सीख लिया औरों से यारी निभाने वाले

उमर का क्या है वो तो कट ही जाएँगी,तेरे बिन बस जो नहीं कटता वो वक़्त है मेरा।

माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए.!!एक बार जी कर तो देखो हमारे लिए.!!दिल की क्या औकात आपके सामने.!!हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए.!!

परेशां हैं वो Ishq कर के,वफ़ा निभाने की नौबत जो आ गई है।

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के !!दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ !!

खत्म हो गयी सारी लकीरें हाथों की जिनपर कभी मोहब्बत का नाम लिखा था

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको, अगर अच्छा हूँ तो, 😘🌹💞 i Love you बोलिए हमको !!

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है !!तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नही !!क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !!

अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहींआता बस इतना जानते हैं तुम्हारेबिना रहना नहीं आता..!❤️🥀💯

ये मोहब्बत नही !!उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त !!हम जान तो दे देंगे !!जान का नंबर नहीं देंगे !!

भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर।

जब हम अपनी जान की जान होते हैं.!!तब हम सातवे आसमान पर होते हैं.!!

कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते।अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू..!!

वो भी जाने क्या दौर था मेरी तू तेरी मोहब्बत कोई और था

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,दिल हमेशा उदास रहता है।“बशीर बद्र”

रूठ के हम से खुश तुम भी न रह पाओगे,जान तो जाएगी हमारी सांस तुम भी न ले पाओगे..!!

दर्द को दर्द अब होने लगा है,दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है मगर एकतरफा हो तो बस तकलीफ देता है

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे वो भी पल पल हमें आजमाते रहे जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

हर बात पर रोना क्यो !!हर दिल में क्यो है उदासी !!अरे यार लड़ता रहे !!जब तक जान है बाकी !!

अगर मेरे सीने में दो दिल होते, तो दोनों दिल में सिर्फ़ तुम होते.

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम !!खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम !!जब भी याद करते है उसको !!सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम !!

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह, आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!! I Miss You

नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली।तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।

जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ !

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,तुझे पहली दफा देखा,और तेरा ही हो गया..Na jane mera ye dil kaha kho gaya,Tujhe pehli dafa dekha,Aur tera hi ho gaya…

तुम्हारे लव का स्वाद.!!कुछ कुछ हवा जैसा है.!!कम्बख्त केवल महसूस होता है.!!कि हमें छू कर गुज़रा है.!!

तुम्हे ना देख कर !!कब तक सबर करूँ !!आँखे तो बँद कर लूँ !!पर इस दिल का क्या करूँ !!

तुम हमसे बात तो नहीं करते हो !!पर मुझे पता हैं तुम !!याद दिन रात मुझे करते हो !!

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह।

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,पास होकर भी वो दिल के पास न रहा।जब दूर थी तो,जान थी मेरी,आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा।

हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में,,ज़रा भी डर नही लगता है।

मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखें,बात शक़ की नही हक की है..!!

कहने को तो मेरा दिल एक है !!पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !!

देखा है.आज मुझे भी.गुस्से की.नजर से, .मालूम.नहीं आज वह.किस किस.से लदे हैं

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं, आप और हम एक रिश्ते के साए हैं जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा हम तो आपकी मुस्कुराहट में

क्यों ख़तम हुआ ये रिश्ता जो तेरे मेरे दरमिया था तुझे तो अब घुटन होने लगी थी तेरे लिए ये रिश्ता और क्या था

होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है !!एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है !!

रोये तो थे तेरी यादों को दिल से भुलाने के लिए !!मगर फिर भी हर अश्क में दिखती रही सूरत तेरी !!

जिसके लिए तुम जरुरी होउसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती

पूछा था हाल उन्होंने मेरा,बड़ी मुद्दतों के बाद।कुछ गिर गया है आँख में,कह कर हम रो पड़े।

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है।गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर लगता है,कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।

बरसो बाद मिली हो गले लगाकर रोई हो।क्यों मेरे इस दिल से ही गयी हो।आई लव यू बोल कर मुझे तुम।किसी और के बाहो में सोई हो।

मरते होंगे लाखों तुझपर,हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..Marte honge lakho tujhpar,Hum toh tere sath jeena chahte hain..

कभी नजर न लगे तेरी इस मुस्कान कोदुनिया को हर खुशी मिले मेरी जान को..❣️

खुदा का शुक्र है, उसने ख्वाब बना दिए, वरना तुम्हें देखने की बस हसरत ही रह जाती।

इससे पहले कि मेरी जान जाये, जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये.

उसने हर नशा सामने ला कर रख दियाऔर कहा सबसे बुरी लत कौन सी है !!मैने कहा तेरे प्यार की !!

मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,मेरे सारे गम और खुशी का एहसास हो तुम..!!

यूँ तो हर शख्स फिसल जाता है,अक्सर कर सम्भल जाता है।उठना गिरना तो ज़िन्दगी की कहानी है,जो गिरकर फिर ना सम्भला तब हैरानी है।

अब किसी से गिला नहीं।जब तुम मिल गये हैं।प्यार ही प्यार बन कर।नजर में उतर गये हैं।

अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये .

मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथदूर के दूर रहे और पास के पास…

आप इसे रोज़ नहीं ढूंढ सकते !!रोज़ न मिले तो क्या हुआ !!100 प्रतिशत रोज़ याद करते हो !!

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता।यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

दूर रह कर करीब रहने की आदत है !!याद बन के आँखों से बहने की आदत है !!करीब न होते हुए भी करीब पाओगे !!मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है !!

किसी को कितना भी प्यार दे दो ,आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा।

रातो मैं तेरा ख्वाब दीखे.. आइने मे तेरा हि रूप दीखे.. देखा अपने दिल कि गहराई मे तो, मेरे परचाई मैं भी तेरा चेहरा दीखे ॥॥

तरस गए है आपके दीदार को !!फिर भी दिल आपको ही याद करता है !!हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है !!जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है !!

मेरे दिल ने आज मुझसे ये कहा हैं की उसको तुम्हारे सिवाय अब और किसी को नहीं चाहना है।

Recent Posts