434+ Islamic Shayari In Hindi | इस्लामिक शायरी

Islamic Shayari In Hindi , इस्लामिक शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: January 11, 2025

Islamic Shayari In Hindi : उस जगह मत जाओ जहाँ लोग आप को बर्दाश्त करते हो,बल्कि वह जाओ जहाँ लोग एप्प का इंतज़ार करते हो! कर ले दुआ आज किसी के लिए,कल तू भी तरसेगा इसी के लिए.!

ना इश्क़ में ना प्यार में जो मजा और सुकून है पांच वक्त नमाज में

मत करो ग़ुस्सा अपनी माँ पर यारो,माँ की दुआ ही तो है जो हर मुसीबत से बचाती है।

क्यूँ मन्नती’न मांगता है,औरों के दरबार से इक़्बाल वो कौनसा काम है,जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से।

हमारे दोषों में से सबसे खराब है, कि हमारी रुचि अन्य लोगों के दोषों में है |

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

या अल्लाह हमसफर वोहो जिसका साथमुझे तेरे और करीब कर दे.

या अल्लाह इस दुनिया को ठीक करे और हमें हर मुश्किल से रहत दे!

यदि आप संदेह में हों तो अल्लाह से पूछें। सलात अल-इस्तिखारा प्रदर्शन करें।

हे अल्लाह। अगर मैं प्यार में पड़ने वाला हूँ, तो मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के दिल को छूने दो, जिसका दिल आपसे जुड़ा हुआ है।

दीपावली आएसाथ अपने खुशियाँ लाएबिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन मेंफुलझडि़यां उनकी याद लाए।

सरकार कोई भी आए,,,,पर अच्छे दिननमाज पढ़नेसे ही आएंगे,,,,

रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,बे – एब इंसान तलाश करोगे तो तन्हा रह जाओगे.

अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली हैगली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।

आपके और अल्लाह के बीच कोई निजता नहीं है। सात जन्नतों के ऊपर से, वह जानता है कि आपके दिल में क्या है।

पहली औरत थी जिन्होंने खुद निकाह कापैगाम नबी ए पाक को भेजा, यू अल्लाहने उनके जरिए लड़की को खुदअपना शौहर पसंद करने की आजादी दी.

प्रार्थना करना जारी रखें, भले ही आपके पास केवल एक कानाफूसी बची हो | यास्मीन मोगाहिद

मैने कब कहाँऐ उपरवाले मुझे कभी रोने मत देना,बस तेरे अलावा कहीं और झुकना पड़े,ऐसा कभी होने मत देना।

अभी इस्लामिक शान्त हे औरदुनियादारी की चादर ओढ़ी है।पर जिस दिन दिमाग सटका ना,इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देंगे।

ना किसी से गिला कर ना किसी से शिकवा कर..5 वक़्त की नमाज में सिरया के लिए दुआ कर !!

जो ईमान तुम्हें बिस्तर से उठाकर मस्जिदना ले जा सके अभिमान तुम्हें कब्र सेउठाकर जन्नत कैसे ले जाएगा.

आपके और अल्लाह के बीच सबसे बड़ी बाधा आप हैं।

अल्लाह सब जानता है किआपके लिए क्या सबसे अच्छा हैऔर उसे कब देना है.

नमाज को मत कहो मुझे काम करना है काम को कहो मुझे नमाज पढ़नी है.

मेरे हर फैसले में तेरी रजा शामिल होए खुदा, जो तेरा हुक्म हो वो मेरा इरादा कर दे – आमीन.

अल्लाह की अताओं परअल्हम्दुलिल्लाह कहना औरअपनी कथाओं पर अस्तगफिरुल्लाह कहनाअल्लाह को बहुत पसंद है.

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।

जब अल्लाह पर यकीन हो तो कोई भीइंसान मायूस नहीं हो सकता.

बस तुम्हारी खुशी मायने रखती है !!हम तो तुझे देख भी खुश हो लेंगे !!

शायरी का बादसाह हूँ, कलम मेरी रानी, अलफ़ाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी.

पैदा माँ करती है,परवरिश माँ करती है,बोलना माँ सिखाती है,मगर अफ़सोस,तुम्हारी गालियों में,माँ का ही नाम होता है।

जीवन में जो कुछ भी हो, उससे बचा नहीं जा सकता था और जो कुछ भी नहीं होना चाहिए, वह ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि अल्लाह सबसे अच्छा जानता है।

दुआ कोई भी रद्द नहीं होती बसइंसान में सब्र होना चाहिए.

अपनी जिंदगी ऐसे जियो कि अल्लाह को पसंद आजाओ बंदों की पसंद तो रोज बदल जाती है.

सब्र एक ऐसी सवारी हैजो अपने सवर को गिरने नहीं देती ना किसी केकदमों में ना किसी की नजरों में.

हमेशा प्यार भरे शब्दों के साथ प्रियजनों को छोड़ दें। यह आप उन्हें आखिरी बार देख रहे हों, हो सकता है।

कौन कहता है दुआ से कुछ नहीं मिलता !!मांगने का तरीका हो तो क्या नहीं मिलता !!

अपने पर्दा करने पर फक्र करो क्योंकिदुनिया में किताबें बहुत है लेकिनगिलाफ सिर्फ कुरान ए मजीद पर होता है.

अल्लाह कहता है,किसी को तकलीफ देकर मुझसे अपनी खुशी की दुआ मत करना,लेकिन किसी को एक पल की ख़ुशी देते हो तो,अपनी तकलीफ की फ़िक्र मत करना।

सब कुछ अल्लाह की मर्ज़ी से होता है.. अल्लाह की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता !!

इस दुनिया में कभी बिना चाबी के कोई ताला नहीं बनता,इसलिए अल्लाह हमें बिना समाधान के कोई समस्या नहीं देता।

जिंदगी आसान नहीं होती,इसे आसान बनाना पड़ता है,बर्दाश्त करके, सबर करके औरबहुत कुछ नजर अंदाज कर के।

सुकून चाहते हो तो नमाज़ पढ़ो, और अगर सेहत चाहते हो तो रोज़ा रखो।

और वो कितना हसीन लम्हा होता हैजब तुम सजदे में आंसू बहा कर अपने रब सेकुछ मांगो और कुछ देर बाद तुम्हें उसचीज से नवाज दे.

बे अमल आलिम की मिसाल ऐसी है जैसे अंधे ने चिराग़ उठा रखा हो। लोग इस से रौशनी हासिल करें और वो ख़ुद अंधेरे में रहे।

जब कोई ऐसा काम करता है जो आपको नुकसान पहुंचाता है, तो अपने आप से और अल्लाह SWT से वादा करें कि आप कभी भी किसी और के साथ ऐसा नहीं करेंगे।

जितना अधिक समय आप अल्लाह के साथ बिताएंगे,उतना ही अधिक वह आपको चंगा करेगा.!

जितना आप अल्लाह के सामने दिखते हैं, उतनी ही परवाह करते हैं कि आप किस तरह से लोगों के सामने आते हैं | यास्मीन मोगाहिद

पैगंबर ने कहा: अल्लाह के सबसे प्यारे लोग हैं, जो लोगों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं।

वक्त बुरा हो या अच्छा अल्लाह कभीसाथ नहीं छोड़ता.

घुट गया अँधेरे का आज दम अकेले मेंहर नज़र टहलती है रौशनी के मेले मेंआज ढूँढने पर भी मिल सकी न तारीकीमौत खो गई शायद ज़िंदगी के रेले में

मेरे गलती की तो उसने पर्दा डाला,मैंने सजदे में याद किया तो उसने थाम लिया.

उम्मीद अल्लाह पाक की जात से रखो खुशीआती होगी बेशक वोही हमारा रब हैवो ही हमारा सब है.

आशिकी उनसे पूछिए जिनके लबो पे, दुरुद औ सलाम रहता है, उनके हर ख्याल में हुज़ूर का ही ख्याल रहता है।

मुझमे खामिया बहुत सी होगी, मगर एक खूबी भी है, मै किसी से रिश्ता मतलब के लिए नहीं रखता...

बच ना सका खुदा भी मोहब्बत के तकाजे से.. एक महबूब की खातिर सारा जहान बना डाला !!

दुआओं के साथ जिंदगी का एक और हसीन साल मुबारक हो,खुदा आपको वो खुशी दे जिस की दुआ आप हमेशा करते हो।

हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें,मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें,हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।

मैं झुक नहीं सकता मैं Alla Ka अखंड भाग हूँजला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही इस्लामिक की औलाद हूँ !!

जब वह अपने राजकुमार को खोजना बंद कर देती है और अपने दिल में अल्लाह को बादशाह बना लेती है, तो वह उसे उसके सपने को पूरा करने में मदद करता है।

मोहताजों से महेंगा माल ख़रीदना अहसान में है और सदक़े से बेहतर है।

सारी दुनिया के लोग हमें अपने फायदेके लिए चाहते हैं बस एक अल्लाह ही हैजो हमें हमारे फायदे के लिए चाहता है.

यदि आप युद्ध के बिना किसी भी राष्ट्र को नष्ट करना चाहते हैं, तो अगली पीढ़ी में व्यभिचार और नग्नता को सामान्य बनाएं |

खूबसूरती एक नैमत हैलेकिन सबसे खूबसूरत आपकी जुबान हैचाहे तो दिल जीत ले और चाहे तो दिल तोड़ दे.

क्यूँ मन्नती’न मांगता है औरों के दरबार से इक़्बाल वो कौनसा काम है जो होता नहीं तेरे परवरदिगार से!

या अल्लाह इस रमजान कोहमारे गुनाहों का माफी का जरिया बना दीजिए.

अल्लाह और उसके बीच आज्ञाकारिता के अलावा किसी के बीच कोई रिश्ता नहीं है | उमर इब्न अल खत्ताब

सबसे बहादुर दिल वह है,जो दर्द में होने पर भी अल्लाह के करीब रहता है.!

जमीन वालों पर कभी आसमान वाले ने ज़ुल्म नहीं किया,जमीन वालों पैर हमेशा जमीन वालों ने ही ज़ुल्म किया है!

जिसमे जितना सबर होगा, उसकी दुआओ में उतना असर होगा।

सब्र रखो और जान लो कुछ तुम से लिया गयाउसके बदले कुछ अच्छा ही मिलेगा.

मेरा नसीब गलत हो ही नहीं सकता,जिस ने लिखा है वो 70 माओ से ज्यादामुहब्बत करने वाला है.

इल्म माल से बेहतर है क्योंकि इल्म तुम्हारी हिफ़ाज़त करता है जबकि तुम माल की हिफ़ाज़त करते हो।

Recent Posts