1849+ Introduction Shayari In Hindi | मंच संचालन के लिए शायरी

Introduction Shayari In Hindi , मंच संचालन के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 21, 2023 Post Updated at: April 2, 2024

Introduction Shayari In Hindi : कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर। आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं।

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…

किसकी खूबसूरती का दीदार करें हमआज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं

यार दिलफेंक है मेरे लेकिन, तू ना घबरा तेरी हया करेंगे

दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…

एक आवाज़ कि जो मुझको बचा लेती है ज़िन्दगी आख़री लम्हों में मना लेती है जिसपे मरती हो उसे मुड़ के नही देखती वो और जिसे मारना हो यार बना लेती है

मित्र हमेशा काले रखों,क्योंकि काले लोग रंग नहीं बदलते..Mitra hamesha kaale rakho,Kyuki kaale log rang nahi badalte…

मैंने मौत को देखा तो नहींपर शायद वो बहुत खूबसूरत होगीकमबख्त जो भी उससे मिलता हैंजीना ही छोड़ देता हैं

बाईसा ने हमको कहा हुकम आप मे हमारे रावले मे आने की हिम्मत नही है तो हमने भी कह दिया.

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेलेवतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।

यकीनन जीत तुम्हारी होगी और ये जीत बहुत प्यारी होगी,दुनिया सर झुकाएगी अगर खुद पर यकीन रख के तैयारी होगी।

“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”

आवाज़ को संभाल कोई हा हू ना कर सब लोग कर रहे हैं मगर यार तू ना कर वो हुस्न दस्तरस का नहीं खुद को मत थका शौक़ीन हो के देख मगर जुस्तजू ना कर

तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँइस सारे जहां में बेमिसाल हो तुम

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं

अब मैं हमारे मुख्य अतिथि का स्वागत करूंगा और उनसे मंच पर आकर दीप प्रज्वलन करने का अनुरोध करूंगा।

जोड़ियां आसमान में बनती हैं और मेरा प्यार आसमान में ही रह गया। Jodiyaan aasamaan mein banatee hain aur mera pyaar aasamaan mein hee rah gaya.

तुलसी इस संसार में, भांति भांति के लोग|सबसे हस मिल बोलिए, नदी नाव संजोग||

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है

इस पोस्ट में, हमने आपके Social Media Game में आपकी मदद करने के लिए Girls Attitude Status in Hindi संकलित किये हैं।

हार को जेट की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।”

अभी इस तरफ न निगाह करमैं गजल की पलकें संवार लूँमेरा लफ्ज़ लफ्ज़ हो आईनातुझे आईने में उतार लूँ

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।

माननीय मुख्य अतिथि जी, अध्यक्ष महोदया, सम्मानित शिक्षकगण, और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार।

जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…

बहू मेरी किसी त्योहार में जब भी मायके चली जाती है, घर आंगन सब सूना कर हमें पीछे छोड़ जाती है।

मंच को जीतना आपके लिए आसान है या यह भी कह दू आप बन सकते है एंकरिंग के जादूगर Buy Now

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो..

मेरी किस्मत की लकीरों का तुम ताज बन जाओ… कल की बात छोड़ो तुम मेरे आज बन जाओ…

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड, और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।

“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”

ये भी ख्वाबों के हसीं झूले झूलें, वक़्त की गर्द में अपने सपने न भूलें, एक बार ऐसी तालियाँ बजाइये,

दिन निकला हर दिन जैसा पर आज का दिन कुछ ख़ास हो अपने लिए तो जीते है रोज आज सबके भले की अरदास हो।

उन #बाईसा कि चाल ही काफी थी 💃इस दिल 💓के होश उड़ाने के लिए अब तो हद हो गई जब से वो पाँव 👣में पायल पहनने लगे 📿📿 *बन्नासा*

तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू।

हार को जीत की इक दुआ मिल गई, तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई, आप आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.

ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है, जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है।

बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह.

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.

दिल पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है, देख ताकत हिन्दू की पूरा संसार घबराया है..!!

हार को जीत की इक दुआ मिल गई, तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई, आप आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफो को कुछ दवा मिल गई.

🔫 दहशत 😍 बनाओ तो 😎 tiger🐆 जैसी !!वरना ख़ाली 👆डराना तो 😌 कुत्ते भी जानते है !!

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,जो बस दूसरों के लिए जिए,फिर क्यों उसको धिक्कार दो,उसे जीने का अधिकार दो।

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है, किसका खून पियुं… Very funny quotes hindi : doctor ne khoon ki kami batayi hai kiska khoon piyun…

“तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था ! और तुम मेरी जुबान खुलने का इन्तेजार करते रहे।”

जरा जरा सा था पर था कमाल कावो तेरा मुस्कराना जो हम ले डूबा।

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आतीजब तक ख़ुद पर ना गुजरे

गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है, हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है, जो भी दिल से जाये गणपति के द्वार, हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,इसका शायद कोई हल नहीं हैं

माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन,तेरे हिस्से का वक्त तन्हा ही गुजरता हैं..

चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।

“ खोज रहा हूँकब से खुद में खुद को,मुझ को मुझी में अक्सर,मैं नही मिलता….!!

नहीं पसंद मोहब्बत में ज़रा सी भी मिलावट हमको,अग़र वो ख़्वाब भी देखे तो हमारे देखे

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती

नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.

दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर Baar,करतल ध्वनि हो जाये तो Ho जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति Ke बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब Hai कोई बात…

एक बार ज़ोर से तालिया और शोर मचा कर मुझे बतिये आप लोग कितना excited है।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

अगली प्रस्तुति आ गई, हो जाओ तैयार होने वाला है अभी, एक्ट धमाकेदार ।

अँधेरी रातों में जलता हुआ मशाल हूँ,जो कभी न समझोगे तुम, मैं वो सवाल हूँ.

मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.

एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हूँ, बस मेरा दूसरा हाथ ( Name……) .  आपके हाथ में होना चाहिए।

मसकहि करइ बिरंचि प्रभु अजहि मसक ते हीन ।अस बिचारि तजि संसय रामहि भजहिं प्रबीन ॥

“अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं जहाँ पर फूल खिलते थे कभी आज वहां पर वीरान हो गए हैं।”

मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में, थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.

गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.

बहू हमारी लाखों में एक है, सास ससुर को लगती नेक है, इतनी मधुर, इतनी शीतल, जैसे जून की गर्मी में मैंगो शेक है।

खोज रहा हूँ कब से खुद में खुद को, मुझ को मुझी में अक्सर, मैं नही मिलता.

Recent Posts