Intezaar Shayari In Hindi For Girlfriend : कभी तो इंतजार हमारा भी करे कोई।ये दिल चाहता है की इसमें आके रहे कोई। कभी हमारी राह भी तो देखे कोई,काश किसी कि आँखो में मेरा इंतजार देखे।
आँखों के इंतज़ार देकर चला गया,चाहा था एक शख़्स को चला गया ।
सितारे भी जाग रहे हो,रात भी सोई ना हो,ऐ चाँद मुझे वहाँ ले चल जहाँउसके सिवा कोई ना हो।।⌛⌛⌛⌛
ये ज़ख़्म इतने गहरे हैं कि इज़हार क्या करें,जो खुद निशाना बन गए वो वार क्या करें,हम मर गए मगर खुली रही मेरी आँखें,अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें।
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है; इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है; उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद; फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है!
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है।
❝ यादों की कीमत वो क्या जानेजो खुद ही यादों को मिटा दिया करते हैंयादों का मतलब तो उनसे पुछोजो यादों के सहारे ज़िंदगी बिता दिया करते हैं ❞
तेरी यादों के इंतज़ार में उबरे हैं हम,ख्वाबों के सहारे ज़िंदगी बिताने को।कहीं गुमसुम सी आहट सुनाई देती है,तेरे लौट आने का इंतज़ार कर रहे हैं हम।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,तू एक नज़र हम को देख ले बस,इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.⌛⌛⌛⌛
❝ “ए पलक तु बन्द हो जा, ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ” ❞
इस चार दिन की जिंदगी में हमअकेले रह गए मौत का इंतजारकरते करते अकेलेपन से मोहब्बतहो गई..!
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है,अब उनके दिल मे वो एहसास नही है,तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद,अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
कोई आया न आएगा लेकिन क्या करें गर न इंतिज़ार करें
इंतज़ार में ज़मीं रोशनी खो गई है,चाँदनी सितारे तेरे ख़्वाबों में छो गए।तेरे आगे हर ख़ुशी लगती है फ़िक्रार,तेरे इंतज़ार में हर लम्हा जीने का है इज़ार।
हर आहट पर साँसें लेने लगता है इंतज़ार भी भला कभी मरता है
“ अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले,उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने,और इंतजार कर रहे हो आप,कोई आए आपकी फिजा में…!!
जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे, वही अक्सर नहीं आते !
आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का, पथराई आँखों में अब ग़म भी नहीं प्यार का।
मेरे दिल में छुपा है एक ख्वाब,जो पूरा होने का इंतज़ार कर रहा है।तुम्हारे आने की ये राते बिताते हैं हम,खुदा से बस एक दुआ यही कर रहा है।
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
उनकी उदास आँखों में करार देखा है,पहली बार उन्हें ऐसे बेकरार देखा है,जिन्हें खबर ना होती थी मेरे आने की,उनकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
“ ये इंतज़ार न ठहराकोई बला ठहरी,किसी की जान गईआपकी अदा ठहरी…!!
ये भींगी पलकें आज भी तुम्हारे इंतज़ार में हैं, एक दिन वापस लौट आओगे तुम, ये दिल को ऐतबार आज भी है।
“ हालात कह रहे हैंमुलाकात नहीं मुमकिन,उम्मीद कह रही हैथोड़ा इंतज़ार कर…!!
डर लगता है, ये सोचकर कि कहीं वे ना मिले, तो क्या होगा जिनकी इंतज़ार में मैं जिंदा हूं।
❝ क्या लुत्फ़ एईद हैं तुम मूह से दूर होगुज़रे गा रोज़ एईद तसरवूर में तुमहरे ❞
अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम, और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए।
❝ पल भर का प्यार और बरसों का इंतेज़ार,जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है… ❞
कभी तो दैर-ओ-हरम से तू आएगा वापस मैं मय-कदे में तिरा इंतिज़ार कर लूँगा
“ हमलोग तो बसइंतज़ार ही कर सकते हैं,उनका दीदार करनातो हमारे नसीब में ही नहीं हैं…!!
“ फासलों से इंतज़ार बढा करता है,इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है,सारी ज़िंदगी ख़ुदा से सजदा करो तब जा के,तुम्हारे जैसा यार मिला करता है…!!
है मौत का इंतज़ार पर उन पे भी ऐतबार हैदेखे पहले वो आती है या मौत।
बदल जाने का गम नहीं बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था झूठी मोहब्बत
यह इंतजार न ठहरा कोई भला ठहरी इंतजार में ठहरा कोई बला ठहरी किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी
इंतज़ार में उनका चेहरा ख़्वाब बन गया,रात भर क़यामत का सिलसिला चल गया।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये, हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
बोहोत हो चूका इंतज़ार उनकाअब और ज़ख्म सहे जाते नहींक्या बया करे उनके सितम कोदर्द उनके कहे जाते नहीं।
ज़मीन पर बैठे हम उनका इंतज़ार करते हैं,आसमान में तारों की गिनती करते हैं।
खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे हर पल देखते हैं रास्ता उसी का ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे
मैं सही समय के लिए इंतजार कर रही थी, इसलिए मेरा आने वाला जीवन सुखमय बीतेगा।
मैं आपसे प्यार करता हूं, और मैं आपको बताना और दिखाना चाहता हूं लेकिन अभी ऐसा करने का सही समय नहीं है।
एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा, तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।
“ आँखें जो उठाए तोमोहब्बत का गुमाँ हो,नज़रों को झुकाए तोशिकायत सी लगे है…!!
एक आह भरी होगी, हमने ना सुनी होगी जाते जाते तुम ने आवाज़ तो दी होगी
कितने सपने दिल में सजाई तेरे लिए राहों में फूल बिछा यह तेरे लिए कितने सपने दिल में सजाई तेरे लिए राहों में फूल बिछा दे तेरे
❝ आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरीऔर दिल में बसा है तेरा प्यारचाहे तू कबूल करे या ना करेहमें रहेगा तेरा इंतज़ार! ❞
आपको Hurt करने वाले बहुत मिलेंगे मगर आपको उसका इंतज़ार करना चाहिये जो आपके लायक हो, और जो दिल से आपको अपना माने !!
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले, लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
किसी उदास मौसम में, मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,और हस्ती हुई कह दे, पहचान लो तो हम तुम्हारेना पहचानो तो तुम हुमारे..
हम जो पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, अगर ये गुनाह है तो इसे हम बार बार करते है।
कुछ रोज़ यह भी रंग रहा तेरे इंतज़ार का आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे
मुझे लगता है कि सही काम करने के लिए सही व्यक्ति का इंतजार करना पड़ता है और आखिरकार आपको मिल ही जाता है।
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,बिछड़ जाए कभी आपसे हम,आँखों में हमेशा इंतज़ार रखना।
ना मिल पाए हम तो क्याऐसा लगता है कल ही तुमको देखा होमैं हूं तुम्हारा अमिताभ औरबस तुम ही मेरी रेखा हो।
बस एक छोटी सी तुम हां करदोहमारे नाम सारा जहान कर दोवो मोहबत जो तुम्हारे दिल में हैउसको ज़ुबा पर लाओ और बया कर दो।
“ अगर आप अपने प्रेमजीवन में खुश रहना चाहते हैं,तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा…!!
“ उसे भुला दे मगर इंतज़ार बाकी रख,हिसाब साफ न करकुछ हिसाब बाकी रख…!!
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है, तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है
मैं इतंजार का क़ायल ना था मगर तुमने लगा दिया मुझे दीवार से घड़ी की तरह
मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया।
❝ तुम्हारी आखो मे सामना चाहते है,तेरे दिल मे कोई ठिकाना चाहते है,तक गये हम करते करते याद तुझको,अब तुझे हम याद आना चाहते है. ❞
हर कोई इतना प्यार कर नहीं सकता, हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता।☹️
आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है, जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है। 💓
इस तरह रूठ कर ना जाया करो,दिल को यूं तकलीफ ना पहूँचाया करो,कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना,मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो..!!
अरमान था तेरे साथ ज़िन्दगी बिताने का, शिकवा हैं खुद से खामोश रह जाने का, दीवानगी इससे बढ़ कर और क्या होगी, आज भी इंतजार हैं तेरे आने का,
“ रात क्या होती है हमसे पूछिए,आप तो सोये सवेरा हो गया…!!
पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का.
इंतजार जो था मुझे मिलने का, तुझसे इन्तजार ही रह गया, उम्र भर का
बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम इस तरह सारा जहाँ कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है उनको जुबान पर लाओ और बयां कर दो
“ यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है…!!
शाम है बुझी बुझी वक्त है खफा खफा, कुछ हंसीं यादें हैं कुछ भरी सी आँखें हैं, कह रही है मेरी ये तरसती नजर, अब तो आ जाइये अब न तड़पाइये।
तेरी यादों की चादर ओढ़ ली हैं हमने,इंतज़ार में हैं ये ज़िंदगी बिता रहे।मोहब्बत की बारिश गिरी है दिल पर,तेरे आने की आस हम लगाते रहे।
“ आंखों का इंतज़ार तुमपर आकर ही तो खत्म होता है,फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब…!!