584+ Inspirational Shayari In Hindi | मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में

Inspirational Shayari In Hindi , मोट‍िवेशनल शायरी ह‍िंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 11, 2023 Post Updated at: April 8, 2024

Inspirational Shayari In Hindi : जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये ! राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी हैहौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने काइसलिए अभी भी सफर जारी है

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..जो कानो में नहीं,सीधा मन में आग लगाती हैं.

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा

आइए हम अपना भविष्य अभी बनाएं, आइए हम अपने सपनों को कल सच करें”

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,वो ठोकर में ताज रखते हैं,जिनको कल की फ़िक्र नहीं,वो मुटठी में आज रखते हैं।best motivational shayari

पहचान बना अपनी, ज़माने से सामना कर। शिद्दत से मेहनत कर, फिर काहे का डर।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

सपने उनके सच होते हैंजिनके सपनों में जान होती हैपँखो से कुछ नहीं होताहौंसलो से उड़ान होती है।4 line motivational shayari in hindi

राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !

चरणों की ध्वनि सुनो, खुद को साकार करो,अपनी मेहनत के बादलों को छूने की कोशिश करो।

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली

जिस दिन काबिल हो जाओगे, खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !

कोई लाड प्यार नहीं रास्ते धमकाने पड़ते हैंमंजिल से जुड़ने के लिएसिर्फ छलांग लगाने से कुछ नहीं होता जनाबपंख फैलाने पड़ते हैं उड़ने के लिए..!!

दुनिया में जितनी अच्छी बातें हैं ,सब कही जा चुकी हैंबस उन पर अमल करना बाकी है

आपकी पढ़ाई की कड़ी मेहनत ही आपको वो सफलता दिलाएगी जिसकी आप सपने देखते हैं।

काम..काबिलियत…काबिलियत.. अच्छी चीजें होंगी अगर आप उन्हें जिम्मेदारी देंगे जो…

अगर मंज़िल नज़र नहीं आ रही, रास्ता बदलो मत। जुट जाओ, मेहनत करो, कोशिशों से मंज़िल मिलेगी एक दिन।

अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।

जीने की कला सीखो, और हर दिन से प्यार करो,खुद को साकार करो और सपनों को हकीकत बना लो।

राष्ट्रों का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा में आखिरी बेंच पर पाया जा सकता है”

बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।

मुश्किलों का आना Part of life है,और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है ।

अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है

अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो, ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता

कोई सीखे बिना कभी जीता है? कोई हारे बिना कुछ सीखा नहीं।

कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा जब तक कि भारत दुनिया के सामने खड़ा न हो।इस.दुनिया.में डर क कोई स्थान नहीं है। केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती है ”

जीवन का सबसे बड़ा अद्भुत अवसर है – शिक्षा। इसे सवारो और अपनी सफलता की ओर बढ़ो।

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंगखुशियां में तो सब होते हैं संग

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है ।

यदि आप किसी काम के बारे में केवल सोचते रहते हैं तो आप कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकते इसके लिए आपको उस काम में डूब जाना होगा ।

तुम्हारे लक्ष्य के अलावाजिसपर भी तुम्हारा ध्यान हैवही तुम्हारा परम शत्रु है ।

चाहे रास्ते थोड़े कठिन क्यों न हों,जितना तुम्हारा हौसला उत्तेजित हो, उतना ही आसान होंगे वे रास्ते।

कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !

कठिनाइयों से डरना नहीं, उनसे सिखना है। गिर कर उठो, और फिर से आगे बढ़ो। सब्र और मेहनत से तुम्हें सफलता ज़रूर मिलेगी।

लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी।

समय देखने का भी समय न मिले तो समझ लेना कुछ अच्छा होने वाला है।

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।Deeya Bujhaane Ki Fitrat Badal Bhi Sakti Hai,Koi Chirag Hawa Pe Dawaab To Daale.

ज़िन्दगी की राह में थोड़ी थकन सी भी आए,हारने की हिम्मत न हार, खुद को याद दिला जा।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है सफलता,जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

जितना आप अपनी बहन को ससुराल में खुश देखना चाहते है,उतना ही अपनी पत्नी को भी खुश रखें क्योंकि वो भी किसी की बहन है

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैंऔर असफल होकरहम दुनिया को जान जाते है

सफलता वो होती है जब आप अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं

माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है

जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों, क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है ।

कोशिश करने वालों के लिएकुछ भी असंभव नहीं ।

जीवन के रंगों को गहराई से महसूस करो,आनंद और उत्साह के साथ हर पल का मज़ा उठाओ।

जीवन की किताब को सच्चाई से भरो,अपने अद्भुत किरदार को विकसित करो।

जीवन की राहों पर आपकी रणनीति बनाओ,दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर प्रगति करो।

“ मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे । “

जो कुछ है सब अपना है जनाबकिसी हराम की कमाई का नहींक्योकि मैं खेल अपनीमेहनत का खलता हुकिस्मत का नहीं

क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है

अपने हौसले बुलंद कर,मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बड़ता जा,यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

विचारे अच्छे होने चाहिए, कैसे दिखते हो ये ज़रूरी नहीं। आप कैसा बोलते हो ये ज़रूरी है।

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया थामाँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था

उड़ान तो भरनी ही हैं चाहे कितनी बार गिरना पड़े। सपने तो पूरे करने ही हैं, चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।

असफलता तुम्हारे आगे की दिशा की ओर एक कदम और करीब ले जाती है, तुम बस मेहनत करो और आगे बढ़ो।

जीवन के आनंद को बांटो और बढ़ाओ,दूसरों की मदद करें और सबका सम्मान करो।

अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहो, कभी हार मत मानो। चुनौतियों से लड़ो, मेहनत करो। कामयाबी एक दिन तुम्हारे कदम चूमेगी।

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,कश्तियाँ  बदलने की जरूरत नहीं,दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे

हो सकता है ये चेहरा मेरा न हो लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे अपना चेहरा बदलने की इच्छा होती है।

अपने सपनों के प्रति सच्चे रहो, उन्हें साकार करने के लिए प्रयास करते रहो। रास्ते में आने वाली हर चुनौती का सामना करोगे .तो मंजिल मिलेगी।

आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।

सफलता का मुख्य आधार ! सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है !

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

आगे बढ़ने के लिए अपनी उम्मीद को बनाए रखो,जीवन के हर तरंग में आपका संघर्ष और सफलता का संकेत छिपा होता है।

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,हासिल कहां नसीब से होती हैं,मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।

Recent Posts