2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

नशा करना ही है तो मेहनत का करो बीमारी भी सक्सेस वाली होगी

कितना भी रोको ये रुकता नहीं है, ये वक़्त है भाई साहब, एक दिन हर किसी का बदलता ज़रूर है।

“जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success ।”

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है, दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है🎯🎯

जीवन की लहरों में खुद को ढालो,हर उतार-चढ़ाव में जीने का मज़ा लूटो।

इस दुनिया मे हर चीज दो बार होती है, एक बार हमारे दिमाग मे, और दूसरी बार हकीकत में।

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो मन की स्थीती बदल लीजिये सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,एक कामयाबी ही है जोठोकर लगने के बाद आती है ।

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना जैसे चाँद और सूरज की, तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत, मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो की बुरी बातें भूल जाएँ और उनकी अच्छी बातें तलाश करें..

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज बादलों ने फिर साजिश की,जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की।अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

“जो फकीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकरों में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुठ्ठी में आज रखते हैं। ”

मुश्किलों का पहाड़ किसी दिन कट ही जाएगा,मुझे सर मार कर जमीन से मर जाना नहीं आता।

जब वो कर सकता है तो आप भी कर सकते हो, क्योंकि उसके पास भी हर दिन 24 घंटे थे और आपके पास भी 24 घंटे हैं।

जीत पक्की हो तो कायर भी लड़ सकते हैं। बहादुर उन लोगों के रूप में जाने जाते हैं जो हार के बारे में सुनिश्चित होते हैं, फिर भी कभी मैदान नहीं छोड़ते।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षकउसकी गलतियां होती हैं.

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।

सफलता की फसल यूं ही नही उगती,मेहनत के पसीने सेप्रयासों के बीजों को सींचना होता है ।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा;प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा!थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर;मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।।🎯🎯

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।

होके मायूस न यूं शाम सा ढलते रहिए, जिन्दगी भोर है, सूरज सा निकलते रहिए |

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है.

कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वहीं, जो लड़ा नहीं |

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान बनाने के लिए समझना पड़ता है

कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।

अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, और मंजिल को अपने कदमों में पाओ.

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते।हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

अपने सपनों की उड़ान किसी और के कहने पर मत भरो

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.

जो क़िस्मत में लिखा है, वो तो एक दिन आएगा, जो नहीं लिखा है, उसे ही तो लाना है।

बिना परेशानियों के इन्सान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा |

एक सक्षम व्यक्ति के पीछे कई सक्षम सहयोगी होते हैं।कोई अकेला नहीं है।

सिक्का दोनों का होता है,Heads का भी और Tale का भी।पर वक्त सिर्फ उसका होता है,जो पलट कर उपर आता है।

जो फकीरी मिजाज रखते हैं,वो ठोकरों में ताज रखते हैं।जिनको कल की फ़िक्र नहीं,वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

बेवज़ह दिल को ना भारी रखिए, ज़िंदगी जंग है, इसको जारी रखिए |

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती |

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।🎯🎯

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है, हिम्मतें लड़ती है तादाद से क्या होता है।

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर ले तू जरूर कर सकता है

जन्म मरण कि रीत को भुलोजीवन का चल साथी बन जा,कोई गर न हो संग में तोखुद में खुद का साथी बन जा। ——————–

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।

मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही, गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

कौन कहता है तुम मंज़िल नहीं पा पाओगे, बस उसी जज़्बे के साथ अंजाम देना जिस जज़्बे के साथ तुमने शुरू किया था।

कितनी भी कोशिश कर लो, अगर फैसला ऊपर वाले का है, तो ज़मीन वालों की, सारी कोशिश नाकाम है।

ज़िन्दगी बनाने के लिए बातों से नहीं, रातों से लड़ना पड़ता है॥

जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे। Jo khoya hai usse behtrin payenge sabr rakh mere dost apne bhi din aayenge..

बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी, और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते है॥

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है, ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है, जिंदगी में हालात जो भी हों, लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है !

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मैं, मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं॥

ज़िंदगी जीने के लिए पैसा ज़रूरी नहीं, बल्कि प्यार दोस्त और परिवार ज़रूरी है।

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..जो कानो में नहीं,सीधा मन में आग लगाती हैं.

मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटानही, तू वो कर सकता है जो किसी नेसोचा नही..!

सफलता के ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है, एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम।।

शहर बसाकर अब शुकून के लिए गाँव ढूंढते हैं, बड़े अजीब हैं लोग, हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूंढते हैं |

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है, वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते है।

निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता, काँच के खिलौनों को हवा में उछाला नहीं जाता |

मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जाननामैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें न कि सोशल मीडिया पर !!

यह इंग्लिश का एक मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ है – जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते… जो की 100% बिलकुल सच है।

ख्वाहिश  भले छोटी सी हो लेकिन,उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?हौसला हो तो फासला क्या है

थोड़ा वक्त लो और संभल जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं, उसे तुम हवा का झोखा समझते हो |

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,  तू तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे

Recent Posts