Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
.चलता रहूँगा.पथ पर,.चलने में माहि.रबन जाऊंगा !! .या तो मंजिल मिल.जाएगी, या अच्छा.मुसाफ़िर बन जाऊंगा
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
.जब हौसला.बना लिया,.ऊँची उड़ान का,.फिर देखना.फिजूल है,.कद.आसमान का
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
खुद को एक सितारा बनाओ, अपनी चमक बिखेरो,दुनिया तुम्हारे उजाले से जलेगी।
ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है, अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे
फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी में,मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी में।जीत कर खुश हुए तो क्या खुश हुए,हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी में।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो !
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू आदमी है अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, फिर भाग, क्योंकि… जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने, हादसें भी कुछ नहीं है हौंसलो के सामने॥
इतना मत बोलिये की लोग आपके चुप होने का इन्तजार करे बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये की लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करे
रोना उसी के सामने जो आंसू गिरने का दर्द समझ सके, दुआएं लेना उसी से जो दुआएं दिल से दे सके और रिश्ता रखना उसी से जो रिश्ते का मोल समझ सके.
अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये
आज वही कल है, जिस कल की फिकर तुम्हें कल थी
ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
“फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है, लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है। ”
जब आप रास्ते पर चलते हुए मंजिल के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं तो आप सही रास्ते पर होते हैं।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ पर नये पत्ते नहीं उगते उसी तरह कठिनाई और संघर्षों के बिना किसी के भी अच्छे दिन नहीं आते ।
“आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
पैसा ही सफलता का पैमाना नहीं है। –सफलता उद्धरण
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।
सपने उनके सच होते हैं,जिनके सपनों में जान होती है,पँखो से कुछ नहीं होता,हौंसलो से उड़ान होती है।
तुम्हारे लक्ष्य के अलावाजिसपर भी तुम्हारा ध्यान हैवही तुम्हारा परम शत्रु है ।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
जिंदगी उसी के साथ खेलती है,जो टक्कर का खिलाड़ी हो
सबब तलाश करो… अपने हार जाने का, किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूँढ़ते हैं।तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पे पिंजड़ा,हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूँढ़ते हैं।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त, बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।
“बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है.
नहीं खाई ठोकरें सफर में तोमंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,अगर नहीं टकराए गलत से तोसही को कैसे पहचानोगे।🎯🎯
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में, जिनके हुनर बोलते है॥
जो ना पूरा हो उसे अरमान कहते है, जो ना बदले उसे ईमान कहते है, ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये, पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते है।
सीढ़ियाँ उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है |
आगे बढ़ने के लिए अपनी उम्मीद को बनाए रखो,जीवन के हर तरंग में आपका संघर्ष और सफलता का संकेत छिपा होता है।
“तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।”
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते है अक्सर उदास रहने से।
” जीवन में सफल वहीं लोग होते हैं जो दूसरों की बातों पर नहीं खुद मेहनत पर भरोसा करते हैं । “
हिम्मत मत खोना जिन्होंने कहा थातेरे बस का नहीं उन्हें भी करके दिखाना है।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है |
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है, कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
“जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया, जिंदगी ने जिंदगी जीना सिखा दिया.
“ये जो सब तुम्हें उलटे लगते हैं, असल में ये सब तुम्हारे प्रतिबिंब हैं।”
मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।
आपको करोड़पति के जैसे सोचने के लिए ,आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं
जिंदगी में इंतज़ार नहीं कोशिश कीजिए जनाब, क्योंकि इंतज़ार करने वालो को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
सोच हमेशा ऐसी रखोजो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगाऔर जो मुझे नही आताउसे मैं सीख लूंगा।
जो सही वक्त परपसीना नहीं बहाते,वो बाद मेंआँसू बहाते हैं।
हौसले के तरकश में ,कोशिश का वो तीर जिंदा रख,हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछलेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
ज़िन्दगी की खरोचों से न घबराइये जनाब, तराश रही है खुद ज़िन्दगी निखर जाने को।
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
“बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में, पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो।”
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे, वहीं लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे |
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
शुरुआत तो लाखों लोग करते हैं लेकिन लक्ष्य तक केवल 5 प्रतिशत लोग ही पहुंचते हैं ।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे, आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा, इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं ।
कर्म करो बस तुम अपना लोग उसे जानेगें ही,आज नहीं तो कल ही सही लोग तुम्हें पहचानेगें ही।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यूँ ना हो॥
हालात से टकराने का जज्बा रखो, मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो, अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान, तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।
किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला, बेशक कमियां होगी, पर खूबियां भी तो होगी।
हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं।अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है।
हम ज़्यादा मेहनत करेंगे,तभी कुछ होगा।कुछ ही मेहनत करेंगे,तो कुछ नहीं होगा।