2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हैं,बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले हीकाफी हैं.!

यू तो पत्थर ना मारो पानी मे,के इसे भी कोई पीता होगा।ज़िन्दगी मिली है जीने के लिये, उसे हंसके जीओ,के आपको देख कर भी कोई मुस्कुराता होगा।

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में…

कर्म की शाख को हिलाना होगा, “ख्वाहिशों” से नही गिरते हैं, “फूल” झोली में

लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।

रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खो देने से कोई भुलाया नहीं जाता; वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए.

आज की हमारी शंका कल की हमारी प्राप्ति की एकमात्र सीमा होगी”

अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना तो एक बात हमेशा याद रखना, प्यार, इश्क़, मोहब्बत से हमेशा दूर ही रहना॥

कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में जनाब ज़िंदा होने का एहसास बना रहता है

हार के बावजूद अपनी राह चलते रहो,सफलता तुम्हारे कदमों को चूमेगी जब आएगी वह समय।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुकोबंदगी भी नाज करे।

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा

“अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर… ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।”

एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,पर एक मिनट में लिया गया फैसलापूरी जिन्दगी बदल देता है!

कामयाब हर इंसान बन सकता है, बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है, तो कोई चोट सहकर निखर जाता है।

काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है, तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है.

अगर अपनी औकात देखनी है, तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो॥

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,,कल बादशाहों में अपना नाम होगा।

• जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है.!

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है” उम्मीद” जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर कानों में धीरे से कहती है सब अच्छा होगा

“ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”

इस मंजर से दूर जाना हैहर कोशिश को साथ लाना हैइस ज़िन्दगी में इस दुनिया के सामनेमुझे कुछ कर दिखाना है

कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त !! हर ठोकर के बाद, संभलने में वक्त लगता है !!

कोई लाड प्यार नहीं रास्ते धमकाने पड़ते हैंमंजिल से जुड़ने के लिएसिर्फ छलांग लगाने से कुछ नहीं होता जनाबपंख फैलाने पड़ते हैं उड़ने के लिए..!!

असल में वही जिंदगी की चाल समझता है,जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है, जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

नजर-नजर में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है।बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठेहराना कमाल होता है।

अगर आपको हारने से डर लगता है तो ! जीतने की इच्छा कभी मत करना

ज़िन्दगी जब ज़ख्म पर दे ज़ख्म तो हँसकर हमें, आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।

ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है, और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है |

यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए |

जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको…. कदम कदम पर इम्तिहान लेती है….

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतेठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाईसहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।🎯🎯

हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा।

मुबारक हों सीढियाँ उन्हें जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है, हमारी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता हमें खुद बनाना है।

देर लगेगी मगर सही होगा हमे जो चाहिएवही होगा दिन बुरे है जिंदगी नही…

धीरे-धीरे सफर बनूंगा पर बनूंगा जरूर, इतिहास बनाना है मित्रों  एक दिन की हेड लाइन नहीं.

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है, जब आप उठने  से इनकार करते हैं।

होना है सफल,ये ज़िद कर लो तुम,कल तुम्हारा सवर जाएगा,बस आज मेहनत कर लो तुम

निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिरकर संभलते रहे, हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे॥

बस सब्र रख वक्त तेरा भी आएगाइस जिंदगी में तू भी रोशन दीप सा जगमगाएगा।

जीवन की छठी में खुद को संपूर्ण करो,आत्मनिर्भर बनो और विजयी बनो।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

कुछ लोग ही तो बुरे हैं, ज़िंदगी तो इतनी बुरी नहीं, कि हर कोई बुरा है।

• कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है

कितना भी दलदल हो जीवन में , पैर बिलकुल जमाए हीं रखना |

जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर, जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।

कहती है मुझे जिंदगी की मै आदते बदल लूँ, बहुत चला मै लोगो के पीछे, अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!

जिंदगी में कभी उदास ना होना कभी किसी बात पर निराश ना होना ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं, एक दिन काफिला उनके पीछे चलता हैं।

“कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है, मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा।”

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”

कोशिश भी कर , उम्मीद भी रख, रास्ता भी चुन फिर इसके बाद थोड़ा मुक़द्दर की तलाश कर ।

जिस समय आप मुसीबत में होंगे उस समय एक चमत्कार होगा, आज जो हर रोज़ हाल-चाल पूछते हैं कल वो नज़रें चुराकर दूर भागेंगे।

मायूस न हो, इरादे ना बदल, किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है |

पन्नों की तरह दिन पलटते जा रहे हैंखबर नहीं कि यह आ रहे हैं…. या जा रहे हैं

कोई मंज़िल तब तक दूर है, जब तक उसके लिए पहला कदम ना उठाया जाए।।

यूँ जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है, खोल पंखो को ये जमाना उड़ान देखता है।।

तेरा आत्मबल भी गिराया जायेगा,तुझे नीचा भी दिखाया जायेगा।तेरे दुश्मनों का तो यही मानना है,कि तुझे ऐसे ही हराया जायेगा।

ज़िंदगी के मैदान में, लड़ाई ना हारना कभी,साहस से आगे बढ़, सपनों को पूरा कर दिखा।

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकिलोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है।

खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो,क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,जो भी मन में हो वो सपना न तोड़नाकदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना🎯🎯

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते,,जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।

चाहे रात हो या हो अंधेरा,उम्मीद का दीपक जलाओ, खुद को प्रकाशित करो।

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो, यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

Recent Posts