2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

थोड़ा धीरज रख, थोड़ा ज़ोर लगाता रह,किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक्त लगता है।

कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता है बाजी

जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता है।

आपकी समस्या आपकी ज़िन्दगी से बड़ी नहीं हैइसलिए समस्या खत्म करने के लिएज़िन्दगी खत्म मत करो

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मर सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले!

हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा, हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा, हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।

ईमानदारी किसी कायदे कानून की मोहताज़ नहीं होती।

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।

“हरेक व्यक्ति को दूसरा यहाँ उलटा लगता है, मुझे बताओ कौन है यहाँ जो सीधा चलता है।”

जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे, अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे, पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून, एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे.

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,तू आदमी है अवतार नहीं।गिर, उठ, चल, फिर भाग,क्योंकि…जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।

अगर अब भी मंजिल नहीं मिल रही तो अपने तरीके बदलो, मंजिल नहीं। क्योंकि मछुआरा जगह बदलता है, नदी नहीं।

अगर मंजिल के रास्ते में कठिनाई आते तो घबराना नहीं क्योंकि मंजिल हमेशा कठिनाईयों के पार ही मिलती है ।

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी,किसी दिन तो कोशिशें हमारी भी रंग लाएंगी।उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने घर में,और कामयाबी बहार दरवाजा खटखटाएगी।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती

ज़िंदगी बहुत अजीब है, कभी ख़ुशी देती है तो कभी रुलाती है। लेकिन जो इन सबसे ऊपर हमेशा ख़ुश रहता है, मुश्किलें उसी के सामने सिर झुकाती हैं।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!

बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने, डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

कहने को लफ्ज दो है उम्मीद और हरसत, लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा, आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त, कल बादशाहों में अपना नाम होगा।।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का.

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ, धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

जो एकदम से बदल जाए उसपर कभी विश्वास मत करना। अक्सर ऐसे लोग ज़रूरत पड़ने पर हाथ बढ़ाने की जगह पीछे हटा लेते हैं।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

कोई भी किसी के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं चाहता है, बस अपने माता-पिता से आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करें।”

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में |

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये। ”

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है॥

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते |

हारने के बाद कहानी खत्म नहीं होतीएक नया अध्याय शुरू होता है !

आपके सारे सपने साकार होंगे केवल धैर्य के साथ परिश्रम करते रहिए . Apke sare sapne sakar honge kewal dherya ke sath parishrm karte rahiye..

औरों में भी हौसला जगाकर,जो लक्ष्य की ओर चलते हैं,,वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते हैं।

सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं,अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं,माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से,खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते है॥

हर कामयाबी पर आपका नाम हो, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो, मुश्किलों का सामना करना हिम्मत से, एकदिन वक्त भी आपका गुलाम हो!

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे होंसलो से बड़ी तो नहीं।।

मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,तू हिम्मत करके तो देखख्वाब बदलेंगे हकीकत मेंतू मेहनत तो करके देख

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।

वक्त आने दोमिलने के लिए क्यादेखने के लिए भी तरस जाओगे।

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो, हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की, और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,देखेगी दुनियाँ सारी, तेरी भी एक दिनऐसी पहचान होगी।

ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है।ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है।

“जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये। ”

रुतबे बड़े नहीं होते साहब उस रुतबे तक पहुंचने बाली राह बड़ी होती है

पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये, रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।

चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा…. या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा…

अगर सूर्य की तरह चमकना है,तो पहले सूर्य की तरह जलो।

सफर मुसाफिर की पहचान है, संघर्ष तो करना ही पड़ता है, आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है.

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

“जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्योंआसमान देखता हैपंखो को खोल ज़माना सिर्फउड़ान देखता है।

खेलने दो उन्हे जब तक जी ना भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा॥

नशा मेहनत का करोताकि आपको बीमारी भी Success वाली लगें ।

कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रार्थना करने के बजाय, उनका सामना करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करना बेहतर है।

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

शिकार नहीं तुम शिकारी हो,बनो शेर और दहाड़ लो तुममिटा दो जो भी बाधा हो,बस जीवन का एक इरादा हो,मंज़िल को पाना ही तक़दीर तुम्हारीमेहनत करो और फाड़ दो तुम

कोई नहीं यहां एतबार के काबिल, किसी को राज बताओगे… मारे जाओगे॥

सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे, हंसीं उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे॥

” परिंदो को मंजिल मिलेगी यक़ीनन,ये फैले हुये उनके पर बोलते है,अक्सर वो लोग खामोश रहते है, ज़माने में जिनके हुनर बोलते है| “

हर मोड़ पे रुक जाना,अच्छा नहीं होता है।ना जाने किस मोड़ में,कोई डर तुम्हे गिरा दे।

सोचने वालों की दुनिया,दुनिया वालों की सोच से अलग होती है।

Recent Posts