2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का, यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का।।

असफल लोगो के पास बैठा करो उनकेपास अहंकार नहीं अनुभव होता है..

हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में |

लहरों से डरकर नौका पार नही होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

मंजिलें मिले ना मिले, ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही ना करे ये तो गलत बात है।

संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए,क्योंकि ये भी एक कहानी है,जो कामयाब होने के बाद सबको बतानी है।

खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो,क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।

आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को, सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है, सब कुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा, जीने के लिए एक कमी भी जरुरी है।

अगर आप थक जाओ तोआराम करना सीखो,हार मानना नही ।

हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली।सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

तू खुद की खोज में निकल,तू किस लिए हताश हैं।तू चल तेरे वजूद की,समय को भी तलाश हैं।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

जो चाहा, वह मिल जाना सफलता है | जो मिला है, उसको चाहना प्रसन्नता है |

जिन्दगी जख्मों से भरी हैवक्त को मरहम बनाना सिख लों,हारना तो है ही मौत के सामने पहलेजिंदगी से जीना सिख लो।

जो नहीं लड़ते हैं वही तो हार जाते हैं हौसले वाले तो बाजी मार जाते हैं !!

मुश्किल वक़्त बता के नही आता,पर जब आता हैतो साथ मेंझूठे लोगो को दूर करता है,अपनों को और करीब लाता हैआत्मविश्वास बनाता है।

कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते है।

जब आप को हराने में लगे लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगे तो… समझ लेना कि आपकी काबिलियत अब्बल दर्जे की है..|

जीवन के 2 सबसे बड़े शत्रु- पहला जरूरत से ज्यादा अधिक खाना और दूसरा से ज्यादा सोचना.

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।

बार बार मिली हुए असफलता ही व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है!

‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है, और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है॥

जिंदगी के कई राज है उनको राज ही रहने दो,अगर हैं कोई नाराज है तो मना लो उसको नाराज नहीं रहने दो

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.

इंसान अपनी भूल में से भी… बहुत कुछ सीख सकता है…

लाइफ में वह मुकाम हासिल करो जहां लोग तुम्हे ब्लॉक नहीं सर्च करे

ईमानदारी एक महंगी शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं |

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

जीवन की दौड़ में पिछले अनुभवों से सीखो,सकारात्मकता को बढ़ाओ और सपनों को पूरा करो।

“मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता , सपनों का फूल यू ही नहीं खिलता. जब तक मेहनत के दीये नहीं जलते, तब तक मुश्किलों का अँधेरा नहीं मिटता।”

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में।अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत, मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा. jiska dhyan apne laksh par hoga wahi chunotiyon ke samne khada hoga..

जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।

समय कभी भी अच्छा नहीं आता,समय को अच्छा बनाना पड़ता हैं…Samay kabhi bhi accha nahi aata hain,Samay ko accha banana padta hain..

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।

अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना क्या

अगर मेहनत आदत बन जाती है, तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।

मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है, गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!

“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,सामने कठिन रास्ते हैं बहुत।लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,और मैं सबसे आगे निकल गया।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर।

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

कामयाब होने के लिए,अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,लोग तो पीछे तब आते है,जब आप कामयाब होने लगते है।

अगर पाना है मंजिल तो,अपना रहनुमा खुद बनो।वो अक्सर भटक जाते हैं,जिन्हें सहारा मिल जाता है।

नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है।बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

वही शख्स जिसने कीर्तिमान तोड़ दिया, उसकी रगों में खून नहीं दौड़ता, जोश करता है।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो |

• ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

पहले मैं काफी अकेला था , पर जब से मैंने खुद को जान लिया है तब से मैं अकेला ही काफी हूं ।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

विश्वास करें कि आप कर सकते हैं, आप आधे रास्ते में हैं”

अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे, इंसान होकर इंसानियत को बदनाम न कर |

आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाए हुए रास्ते को चुने

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!!

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है |

मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा,इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा।

किंग की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है.

कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच। कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है॥

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

“दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो।”

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वह कहलाते है,जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएगे, जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आयेंगे!

राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है

दिन भर मेहनत कीरात में भी खुद को जगायाजिंदगी में मैंने दिन-रात एक करये मुकाम पाया।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

जिनके सपनो में जान होती है,मंजिल उन्हीं को मिलती है,पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है

मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,गिरकर भी हम को संभलना होगा,ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।🎯🎯

Recent Posts