Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।
हर नया दिन एक नया आरंभ है,स्वप्नों की दुनिया में अपनी प्रगति करने का समय है।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,किस्मत बदले न बदले,पर वक्त जरुर बदलता है।
समझते थे खोटा सिक्का जो मुझे आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,जो जलेगा उसी दिये में उजाला होगा…
ख़्वाइश ऐसी करो की आसमान तक जा सको, दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की हर पल में जिंदगी पा सको.
गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तेज़ार कर।
जो अपनी गलतियों से सीखता है और अन्य तरीकों को अपनाता है; वह सफल होगा।
आपकी मंज़िले उदास नहीं है,यू कहिये जनाब किकोशिशे कुछ ख़ास नहीं है।
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएँगे, जिनकी नीयत खराब होती है |
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना.
ना थके है पैर अभी, ना हारी है हिम्मत हौंसला है, कुछ बड़ा करने का इसलिए अभी भी सफर जारी है.
जीतेंगे हम खुद से ये वादा करो, कोशिश हमेशा उम्मीद से ज्यादा करो , किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे.. मज़बूत इतना इरादा करो ।
अपनी जिंदगी में अगर वाकईकुछ हासिल करना है तो, अपनेतरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख |
छिपकली से डरने वाली एक नाजुक लड़की जब माँ बनती है,तो औलाद की खातिर दुनिया के मगरमच्छो से भी लड़ जाती है।
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो, कल उसका आसमान में डेरा होगा, एक दिन ऐसा आएगा, घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा
माफ़ी मांगना और शुक्रिया करना, ये दो गुण अगर आपके पास हैं तो आपके चाहने वाले बहुत हैं।
अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो मेहनत पर विश्वास रखें किस्मत पर नहीं क्योंकि किस्मत की आजमाईश जुएं में होती है ।
राह संघर्ष में जो चलता है,वहीं संसार को बदलता है,जिसने रातों में जंग जीती है,सूर्य बनकर वही निकलता है।
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.
उम्र भी हार जाती है वहां जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं।
जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.
” अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता”
जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुटठी में आज रखते हैं |
तुम जितना परेशान होगे यहां तुम्हें उतना ही परेशान किया जाएगा, थोड़ी हिम्मत रख ले बंदेया दिन तो तेरा भी आएगा।।
चाहे रास्ते थोड़े कठिन क्यों न हों,जितना तुम्हारा हौसला उत्तेजित हो, उतना ही आसान होंगे वे रास्ते।