Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
आसान नहीं होता ज़िन्दगी को जीना; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है, जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की, भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
तैयारी में असफल होने का अर्थ हैअसफल होने की तैयारी करना।
“भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे।”
इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह, ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह।।
जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं होता, इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता |
सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतजार कर
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करोकिस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मज़बूत इतना इरादा करो…
ठोकरें सबको नहीं मिलतीएक मुकाम बनाना होता है।सफलता भी यूंही नहीं मिलतीकुछ करके दिखाना होता है।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
“मेहनत मेरी पहचान हैं, खुदा मेरे साथ हैं. मंजिल मेरी कामयाबी हैं, उसे पाना मेरा काम हैं। ”
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना, जो भी मन मे हो वो सपना ना तोड़ना |
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे , कल क्या होगा कभी मत सोचो , क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह !! किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है !!
मेहनत, हिम्मत और लगन हर सपने को साकार करती है
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो इरादे नहीं!
“चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पे होती हैं |
नसीब जिनके मस्त और ऊँचे होते है,इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!
जीतने वाले ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है यह जानने वाला भी महान होता है
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो.
सुख – दुःख की धूप – छाँव से आगे निकल के देख, इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख |
सफर में मुश्किलें आए तो जुर्रत और बढ़ती है |
हार वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।।
जीवन में सफल होना है तो मेहनत पर विश्वास करो ! जुए में किस्मत आजमाई।
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है… सही दिशा में अकेला चले
“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नीयत हो तो इंसान अपनी भूल में से भी बहुत कुछ सीख सकता है.
जीवन के मोड़ पर निर्णय लो,सही दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद रखो।
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा |
हर चुनौती को स्वीकार करो, हर बाधा को तोड़ो,आपकी मेहनत और संघर्ष आपको उच्चताओं तक ले जाएगा।
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने में, तूफान भी थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में |
“सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…कोई अगर रास्ता रोके,तो जुर्रत और बढ़ती है।”
सो गए तो फिरउन ख्वाबों का क्या होगा?जो दुनिया को देने हैं,उन जवाबों का क्या होगा..?
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है |
मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद्द तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा हीं नहीं |
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है |
हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ, सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रही॥
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान सेवो और थे जो हार गए आसमान से ।
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो।जीत ही जीत होगी तुम्हारी,बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है, रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े, मस्त रहे, स्वस्थ रहे॥
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम, पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम , वो कायर है जो तकदीर पे अपनी रोते हैं जैसा चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम ।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
हमें उस जीवन को त्यागने के लिए तैयार.रहना चाहिए.जिसकी हमने योजना बनाई हैवह जीवन जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है”
सफलता तब मिलती है, जब आपके सपने,आपके बहानों से भी ज्यादा बड़े हो जाते हैं।
गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर, सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तज़ार कर।
सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है, जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है।।
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
” जिनको कहना है उनको , कहने दो अपना क्या जाता है,ये वक्त वक्त की बात है,और वक्त सभी का आता हैं ”
“अगर मंजिल का एक रास्ता तय करो, तो उस रास्ते पे बिना रुके चलने का दम रखो।”
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
बूझी शमां भी जल सकती है,तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊँगा |
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है, वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते है॥
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर, तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर॥
जीवन की राहों पर चलो उठाने वाले पदार्थ ढूंढ़ो,समस्याओं को अवसर में बदलो, और अपने सपनों को पूरा करो।
जो हो गया उसे सोचा नही करते,जो मिल गया उसे खोया नही करते,हासिल होती है सफलता उन्हें,जो वक्त और हालात पर रोया नही करते।
• संघर्ष करते समय लोग आपका साथ नहीं देंगे और आपको छोड़ कर चले जायेंगे, एक बार सफल होकर देखिए लोग आपका ध्यान पाने के लिए तरह तरह के दिमाग लगाएंगे.!
किसी कार्य के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय व्यतीत करना…. आप इसे कभी खत्म नहीं कर सकते
जितने वाले कभी बहाने नहीं बनाते और बहाने बनाने वाले कभी जीतते नहीं है
अगर ज़िन्दगी में कभी कामयाब होना है, तो पैसे को अपनी जेब मे रखना अपने दिमाग मे नही।
जिनके सपने बड़े होते हैं वे अपने सपनों की उड़ान दूसरो से पूछकर नहीं भरा करते ।
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
ढूढ़ लेना अंधेरे में हीं मंज़िल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते |