2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है।यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है।

जो खैरात में मिलती कामयाबी,तो हर शख्स कामयाब होता।फिर कदर न होती किसी हुनर की,और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

हम वो पत्ते नही हैं जो शाखों से टूट जाएंगे, इन आंधीयों से कह दो जरा अपनी औकात में रहे..

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख।तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

मेहनत  इतनी खामोशी  से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे.

“दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है। ”

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरोया तो जीत मिलेगी या हारवरना सीख तो जरूर मिलेगी..!

मत सोच इतना,कर्म कर।कल की फ़िक्र मेंक्यूं दिन बिगाड़ता हैकल ये दिन भी कल हो जाएगा।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ तो मिट जाता है रंज मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसाँ हो गईं

“कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर। ”

रात भी अच्छी होगी ,मंजर भी अच्छा होगा !आगे बढ़ने की हिम्मत तोकर सब कुछ अच्छा होगा !!🎯🎯

सही काम करने का साहस उनसे मिलता है जो गलती करने से नहीं डरते।

चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!

विचारे अच्छे होने चाहिए, कैसे दिखते हो ये ज़रूरी नहीं। आप कैसा बोलते हो ये ज़रूरी है।

“जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला। ”

खो कर पाने का मज़ा ही कुछ और है,रो कर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,हार तोह ज़िन्दगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है…

हमारा पहले से यही उसूल हैमरेंगे लेकिन डरेंगे नही।

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते है उन्हें, मंज़िलें खुद पते बताती है रास्ते इंतज़ार करते है।

कम उम्र में मिला सुख इंसान को कभी समझदार नहीं बनाता, और कम उम्र में मिला दुःख इंसान को समझदारी का उस्ताद बना देता है।

गिरने के डर से रुक मत जाना,जीत तो होगी पर पहले हारना होगातुझे खुद को मजबूत करना होगा,मंज़िल तेरी है तुझे ही लड़ना होगा

जिंदगी को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना पड़ता है

बदल लो ख़ुद को समय के साथ। अगर जीना चाहते हो जो न बदला वो टिका नहीं, जो बदला वो कभी रुका नहीं।

अगर दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ अगर बेवफा  निकली तो कुछ काबिल बना कर छोड़ेगी

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,किसी भी बात से हिम्मत ना हारना,ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

ना हार मानोगे, ना थकेंगे,हर दुःख तुम्हारे विजय के रास्ते बनेंगे।

“दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है।”

अगर Successful होने का जुनून सर पर हैतो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी ।

कामयाबी सुबह की तरह होती है, मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।।

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.

अपने गमो की तू नुमाइश ना करयूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना करजो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगातू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक उसकी गलतियां होतीं हैं

फिर से प्रयास करने से मत घबराना,क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीअनुभव से होगी ।

कामयाब होने के लिए अकेले हीं आगे बढ़ना पड़ता हैं |

जित का असली मजा तब आता है जब आप कई बार हार चुके हो

थोड़ा-थोड़ा कर के, दिन दिन कर के, जो आपके लिए बना है, वो आपको ढूंढ ही लेगा।।

सफलता अंत नहीं है, असफलता मृत्यु नहीं है: दृढ़ रहने का साहस”

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं।।

“हौसला हमारे विचारों में होता है, दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है, सफलता से निराशा आती है, पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है।”

कोई भी मुश्किल थका नहीं सकतीरास्ते की रुकावट गिरा नहीं सकती गरजुनून है जीतने का तो हार भी हरा नहीं सकती..!!

ज़िन्दगी आसान नहीं, होती इसे बनाना पड़ता है॥

मुश्किलों का आना Part of life है,और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है ।

तुम हो बलवान,ये जान लो तुम,कैसे भी जीतना है,ये ठान लो तुम

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,शाम सूरज को ढलना सिखाती है।मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

जनाब दुनिया में मेहनत की सबसे अच्छी दवा है ‘ जिम्मेदारी ‘ ,एक बार पी लीजिए, जिंदगी भर आपको थकना नहीं देती ।

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई  मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।

हवा में ताश का महल नहीं बनता,रोने से बिगड़ा मुक्क्दर नहीं बनता,दुनिया जीतने का हौसला रख ए दोस्त,एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनत।🎯🎯

आगे बढ़ो निर्णय के साथ, मंजिल की और बढ़ते जाओ,रुकना मत, खुद को सबूत दिखाते जाओ।

चाहे हाथ खाली हो जीवन में फिर भी देने के लिए उठाए रखना |

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

जिनका भरोसा ऊपर वाला हो, उनकी मंज़िल कामयाबी है।

“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।”

कभी ये मत पूछना, ख़ुशी कब मिलेगी, क्योंकि शिकायतें उन्हें भी हैं, जिनके पास हर ख़ुशी है।

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते है, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।

तुम हारो कई बार पर कभी रुको नहीं,मेहनत करते रहो, क़िस्मत के भरोसे रुको नहीं,बस कुछ दिन की है मेहनत,बढ़ते रहो ख़ुद से लड़ते रहो पर रुको नहीं

कर्म करो तो फल मिलता है,आज नहीं तो कल मिलता है।जितना गहरा अधिक कुआँ हो,उतना मीठा जल मिलता है।

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

सबब तलाश करो अपने हार जाने का, किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो!

दो दिन की जिंदगी हैं,दो दिन जिना हैं।आज हो या कल खुद को,हमें खुद ही संभल जाना हैं।

लोग सुनते हैं छुप-छुप कर और कहते हैं कि दीवारों को कान होते हैंइतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ  बैठ सके

बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो

“सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”

चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज-ए-हवादिस से अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए

जब उलझने भी प्यारी लगने लगेंतो समझ जानामंजिल के बहुत ही क़रीब हो तुम.!

Recent Posts