2188+ Inspiration Shayari In Hindi | Motivational Shayari in hindi

Inspiration Shayari In Hindi , Motivational Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 22, 2024

Inspiration Shayari In Hindi : जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है ! हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है. janab jiski soch badi hoti hai uske hi age chunoti khdi hoti hai.

ना थके हैं कभी पैर,ना कभी हिम्मत हारी है,जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,इसलिये सफर जारी है।

अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,ढोल बजने अभी बाकी है,अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।

खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं, कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।

जिंदगी में कभी उदास मत होना,कभी किसी बात पर निराश मत होना,ये लाइफ एक संघर्ष है चलती ही रहेगी ,कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तकअपनी तय की हुई जगह पर पहुंचना जाओ..!!

“अपनी सोच को पानी के कतरो से भी ज्यादा साफ रखो, क्योंकि जिस तरह कतरो से दरिया बनता है, उसी तरह सोचो से अपना अन्दर का इमान बनता है।”

खूबसूरत दिल हजार खूबसूरत चेहरों से ज्यादा बेहतर होता है इसलिए जिंदगी में हमेशा ऐसे लोग चुनो जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।Deeya Bujhaane Ki Fitrat Badal Bhi Sakti Hai,Koi Chirag Hawa Pe Dawaab To Daale.

सब्र रख ए बंदे,रब देख रहा है।तेरे हर संघर्ष का,वो हिसाब रख रहा है।तुझे मिलेगी मंजिल जरूर,क्यूंकि तू ही तो चल रहा है।

“कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन, उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है। ”

अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।

जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,वही कल तुझे सफलता दिलाएगीझोंक दे खुद को इस आग में,यही आग तुझे हीरा बनाएगी।

घमंड की बीमारी ‘शराब’ जैसी होती है, खुद को छोड़कर, सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है…!!

डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर |

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं है हम, आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।

अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचता

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

बुझी शमां भी जल सकती है तूफान से कश्ती भी निकल सकती है होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,जो न बदले उसे ईमान कहते हैं।जिंदगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,पर जो न झुके उसे इंसान कहते हैं।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा , थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।

जीने का बस यही अंदाज़ रखो जो तुम्हे ना समजे उसे नजर अंदाज रखो

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी है, फर्क तो बस रंगो का है, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर॥

अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है, क्योंकि खामोशी से हमारी मेहनत जारी है.

ना किसी से कोई ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़ मेरी अपनी मंजिल, मेरी अपनी दौड़

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

निगाहों में हमारी मंजिल थी इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे, हवाओं ने भी बहुत कोशिश की, मगर मगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे.

सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है वो किसी की शकल देखकर कदम नहीं चूमती

“जो मेहनत से जी चुराता, वो सफलता नहीं देख पाता. मेहनत से ही पूरा होता हर सपना, जब पड़ता है जी-जान से तपना।”

ख़ुद को समय दो, थोड़ा समय को समय दो, बदलेगा समय आपका। बस अपनी मेहनत पर भरोसा रखो।

खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर |

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।

एक जैसी दिखती थीं माचिस की तिलियाँ, कुछ ने दिए जलाएँ तो कुछ ने घर |

हौसले के तरकश में , कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख |

ताश के पत्तों से महल नही बनता,नदी को रोकने से समंदर नही बनता,बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

अगर अपनी औकात देखनी है,तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,,इसलिए अभी भी सफर जारी है।

समस्या देखकर जीवन में कभी हार मत मानो क्या पता इसी समस्या के अंदर तुम्हारी एक बड़ी शुरुआत छुपी हो, अगर कष्ट बड़ा है तो कामयाबी भी बड़ी ही मिलेगी।

“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,कश्तियाँ  बदलने की जरूरत नहीं,दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो,चाहो तो सोने में गुज़ार दो।

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

वही सफल होता हैं जिसकाकाम उसे निरंतर आनंद देता हैं

बीते हुए कल को नहीं बदला जा सकता है,लेकिन आने वाला भविष्य आपके हाथ में है..!

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो॥

कोई भी आपकी मदद तब तक नहीं कर सकता जब तक आप खुद की मदद नहीं करते”

“हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते, सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।”

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !

कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोडना |

अगर ख़ुशी चाहिए तो अपनों के लिए अच्छा करो, क्योंकि उनकी ख़ुशी में आपकी ख़ुशी छिपी है।

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है, बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है की पूरी दुनिया के अविश्वास के स्वर में, आपको अपने आत्मविश्वास की  कितनी  तेजी से सुनाई देती है

“कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है, जितना गहरा अधिक हो कुआँ, उतना मीठा जल मिलता है।”

जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और होता है,रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और होता है

जीवन में आपको रोकने टोकने वाला कोई है तो उनका अहसान मानिये क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते वो बाग़ जल्दी ही उजड़ जाते है।

पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है।किस्मत को तो हम बदल नही सकते,अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

उम्र भर वो यहीं भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और वो आइना साफ करता रहा |

चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का, मिल गया है नतीजा मुझे मेरे काम का, किसी चीज की जरूरत न रही मुझे, जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना!

जीवन की दृष्टि को विस्तार दो,सौभाग्य, संपत्ति और संतोष को अपने जीवन में खींचो।

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं, कुछ करना पड़ता है॥

‘ पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र-भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है॥

लाख दलदल ही सही, पाँव जमाये रखिये; हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये; कौन कहता हैं छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बस बर्फ बनने तक हौंसला बनाये रखिये।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

Recent Posts