Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
यह वक्त ही तो है एक दिन बदल जाएगा आज तेरा है, तो कल मेरा भी आएगा।
सुकून की तलाश में घर से निकला था, दुनियां भर के गम लेकर वापिस लौटा हूँ !!
आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो, जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है, लेकिन बाप की जायदाद के कागज, बेटों के हाथो के होते है।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
सब अपने हैंयही तो झूठे सपने हैं ।
“ जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,बस एक तेरी वफा चाहती है…!!
फितरत जो उनकी पहचान लेता है,घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?
कुछ मतलबी लोग ना आते, तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी,मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं,,अदब लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये।
जो इंसान तुम्हारी ख़ामोशी समझे,उसे कभी खुद से दूर मत करना।• इंसान की कीमत शायरी •
ज़िन्दगी जिने का कुछ ऐसा अंदाज रखो,मतलबी दोस्तों को नजर अंदाज़ रखो,
“ बड़ी मुश्किल सेउसकी यादों को भुलाया है,मैं ही जानता हूँ कैसे मैंनेखुद को जीना सिखाया है….!!
अच्छा नही होताज्यादा अच्छा होना भी.
जी भर गया हो तो बता दो,हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं.
“ जब खुद को पता होता हैकि मैं सही हूँतो दूसरे को सफाई देनेकी जरूरत नहीं पड़ती है…!!
गर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करो, धन पर नहीं, इज्जत कमाने मे उम्र बीत जाती हैं, और धन कभी भी कमा सकते हैं।
” खुद से प्यार करने कामज़ा ही कुछ और होता है…!!
Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं !
पिता बनना एक सौभाग्य की बात है ये बात किसी अद्भुत से कम नहीं है। – लैरी
लोग सिर्फ तुम्हे चलना सिखायेंगे लेकिन चलना तुम्हे खुद पड़ेगा।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
इश्क़ बेमतलब ही सही,पर मतलबी लोगो से हुआ।
पिता न केवल अपने बच्चो को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं। – कैथरीन पल्सीफ़र
एक इज़्ज़तदार व्यक्ति से हर कोई मित्रता करना पसंद करता हैं।
तूने मोहब्बत का खेल खेला है अब दिल में ज़ख्मों का मेला है कभी हज़ारों थे साथ मेरे आज देखो दिल कितना अकेला है
हर इंसान कई चेहरे लिए फिर रहा है, ना जाने किस हक़ से वो रावण दहन कर रहा है।
एक अच्छा इंसान कभी भी किसी को बुरा नहीं कहता और एक बुरा इंसान अपने सिवाय किसी और को अच्छा नहीं कहता।
"गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन,ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से,अधिक उपयोगी भी है !!"sahi aur galat
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि,मरने को दिल चाहे।बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि,जीने का दिल नहीं करता.
गोलियों से डर उन्हें लगता है जिन्होंने कभीदेखी ना हो हम तो वो खिलाडी हैंजो दिवाली भी बम फोडकर मनाते हैं..!
आप हमेशा चलते रहो अच्छाई के रास्ते पर
“ किसी से नही है कोई फरमाइश,खुद के लिए जीने की है ख्वाहिश…!!
मुसीबत के वक्त हर किसी की सहायता करनी चाहिए, इससे आपकी इज़्ज़त भी बढ़ेगी और लोगो की दुआए भी आपको मिलेंगी।
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें
सुनहरी है आज़ादी शहीदो के खून सेऐसे शाहिदो के आगे अपना सर झुकाते हैं।
जो मुस्किलो से लड़ना जानते है वो मंजिल पर भी आसानी से पहुंच जाते है।
बस वक्त का इंतजार करोजवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे.!
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।
पहले दुनिया देख कैंसी हैफिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !!
"किसी काम के गलत होने के अहसास केबावजूद भी उसका विरोध न करना,दरअसल उस काम का समर्थन करना ही है !!sahi galat shayari"
आग भी क्या अनमोल चीज़ है, बातों से ही लग जाती है।
क्या पता जान ख़तरे में डालकर शान बढ़े या नहीं, पर पहचान बदल जाए।
कहते है की जिंदगी को जीना आसान नहीं होता है ज़िन्दगी को जीने के लिए आसान बनाना पड़ता है।
ठहरों ज़रा अभी इंसानियत ज़िंदा हैंजल्दी ना करों इलज़ाम लगाने की..मतलब के सीने से निकलेगी रौशनीउम्मीद हैं नया पैगाम आने की..
एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।
पहचान बनाने से नहीं बल्किपहचान खुद में ही अपनी पहचान बसाती है,केवल पहचान अपने आप में ही खुद को पहचानती है।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
“ कभी इसका दिल रखाऔर कभी उसका दिल रखा,इस कश्मकश में भूल गये,खुद का दिल कहाँ रखा…!!
“ मैं खुश होता हूँ जब कोईमेरी कमियों को दिखाता है,क्योंकि वो मेरी जिन्दगीको बहुत खूबसूरत बनाता है….!!
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
इज्ज़त सबकी करता हूं मगरडरता किसी के बाप से नही.
खुद को जान पाना और दुसरो को पहचान पाना बहोत मुश्किल काम है।
हमे जमाना मिटा सकें इस जमाने में दम नही,हमसे जमाना खुद हैं जवाने से हम नहीं ।
कागजो पर तो अदालते चलती हैहम तो रॉयल छोरे हैफैसला On The Spot करते है.
अपने मतलब के लिये लोग कितना बदल जाते हैं,वे अपनों को पीछे धकेल कर आगे निकल जाते हैं।
“बुरा व्यक्तित्व खूबसूरत चेहरे को भी बदसूरत बना देता है।” – गुमनाम (Anonymous)
तुझे तो गैरों से दिल जोड़ना था दिल लगाया ही क्यों जब तोड़ना था इतने करीब आकर फिर जुदा हुए मिला मुझे क्यों जब छोड़ना था
गुलामी नहीं होगी मेरे भाईकोई चाहे कितना भी खास हो !
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी.
हमेशा अकेले खड़े रहने का साहस रखो क्योंकि दुनिया हमेशा ज्ञान देगी साथ नहीं ।
खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनायेमतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो हीबड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
Attitude मेरा खानदानी है,तू ही मेरे दिल की रानी है,इसीलिए कह रहा हु मान जावरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
ना त्योहारों पर मिलते हैं ना मुसीबतों पर मिलते हैं,कुछ घटिया लोग सिर्फ मतलब पर मिलते हैं।
हुए पागल के अब कैसे कहें, हाँ एक मर्ज़ था जिसे मोहब्बत कहते हैं
किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी वैसे ही है जैसे फूलों में खुशबू।
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
"ग़लतफ़हमीयों के सिलसिले इतने फैले है,की हर इंट सोचती है दिवार उसीसे है!!"galti status hindi
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।
मतलबी दुनिया संघर्ष के वक्त साथ छोड देती हैं,और सफल होते ही साथ हो लेती हैं।
“ दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए,हम खुद के लिए ही जीते जाए…!!
मीठे बोल बोलने वालों कीजुबान अक्सर झूठी होती है..जमाने में दोगले लोगों कीशान हमेशा झूठी होती है..!
जा ओ बेवफा तुझसे क्या शिकायत तूने तो मोहब्बत को धंधा बना कर रखा है