2591+ Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi | इंसान की पहचान शायरी

Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi , इंसान की पहचान शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 9, 2023 Post Updated at: June 27, 2024

Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.

मेरी फितरत नहीं उन परिंदों सेदोस्ती करना जिन्हे हर किसी केसाथ उड़ने का शौक़ हो !

रिश्ते अगर साथ हों, तो पैसे की कमी का डर नहीं होता,लेकिन जब पैसे बढ़ जाते हैं, तो रिश्तों का ख़्याल रखें।

सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ, आग अपने आप लग जाती है !

जिसके पास इज़्ज़त हैं, उसके पास हर चीज हैं।

“ तलाश मेरी खत्म होती नहीं,मैं हर रोज खुद मेंखुद को ढूंढता हूँ…!!

ये दुनिया वाले बड़े मतलबी हैजानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते हैमगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।

ना समझ सके ना समझा सके ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके,कहानी ही बत्तर थी घटिया थी के ख़ुद की कहानी ना बता सके।

उसके हिस्से में मेरी खुशियां लिखने वाले मैंने सिर्फ उसके गम ही तो नहीं मांगे थे

अपनी गलती की माफ़ी मांगने से अच्छा अपने उस व्यवहार को बदलो, जिससे कोई बार बार hurt होता है।

सर ऊंचा था औरऊंचा ही रहेगा हमाराहम पूरी शान से जीते हैंक्योकि देश हमारा सबसे प्यारा।

कुछ लोग खजाने की तरह होते हैंदिल करता है जमीन में ही गाढ़ दूँ..

तेरी महेनत से तू ही जीतेगा बस अपनी पकड़ बनाये रख।

फितरत नहीं बदलती कभी किसी हालात में,घटिया इंसानों से अच्छे, सच्चे दुश्मन होते हैं।

“हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते, सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।”

किसी इंसान को मत परखो उसके जूते और कमीज से, यह तो पता चलता है उसके व्यवहार और तमीज से।

जिंदगी बहुत छोटी है,इसलिए उस इंसान के साथ,ज्यादा वक्त बिताओ,जो आपको हर वक्तखुशी और प्यार देना चाहता हो.

यहां अपने ही लूट कर जा रहे हैं अब किस पर भरोसा करें हम

आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा..!!

जिस्म की सारी रगें तो स्याह खून से भर गयी हैं, फक्र से कहते हैं फिर भी हम कि हम इंसान हैं.,

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

“एक सुंदर व्यक्तित्व जीवन भर साथ रहता है।” – गुमनाम

“हमने भी बदलें हैं हमारे ज़िन्दगी के असूल, अब जो असली होंगे वही मेरी लाइफ में होंगे।”

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

अगर आपकी सोच सकारात्मक है तो आपका व्यक्तित्व भी श्रेष्ठ होगा।

“ हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,अपने आप में ही एककारवां साथ लिए चलते हैं…!!

हर इंसान गलत नहीं होता, अनकही कहानी होती है, अपने ज़हन की दुनिया में कुछ न कुछ अनोखी बातें होती हैं।

सालों के बाद मिला तुमसे आज मगर बस कुछ लम्हो के लिए,

“हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।”

एक सफल इंसान बनने के लिए इंसान को जिद्दी होना जरुरी है।

जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.

हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है, वह पिता ही तो है।

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते, छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎

क्या वो भी मेरे जैसा प्यार करता है तुझसे तेरी बातें हज़ार करता है क्या उसको मेरे बारे बताया था तूने क्या मेरी तरह तुझपे जान निसार करता है

बडा घटिया हें ये आँसु कभी मेरी बात नहीं मानती,जब मे चाहती थी, तब आती नहीं पर अब मे नहीं चहती,,फिर भी ये आ जाती। बिन् बुलाया मेहमान जेसी।

लफ़्ज मेरी पहचान बने तो बेहतर है, चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा.,

दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे बात भी होगी वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िन्दगी रही तो उससे मुलाकात भी होगी

"बुरी संगत में रहने से अच्छा अकेले रहना है !!"burai par shayari

“अगर घटिया लोगो की पहचान करनी है ना, तो बुरे वक्त में उन्हें जरूर याद करना, ऐसे दृष्ट खुद-ब -खुद अपनी पहचान बता देंगे।

अपने चेहरों पर पहनते हैं अच्छाई का नकाब और भोले भाले लोगों को चकमा देते हैं

कोई जन्मा है मेरे अन्दरपर मुझसे जुदा हैं, वोजो रूठा है मुझसेया मेरी खुशियों से, ( अनुशीर्षक में पढें)

जो बदले वो हम नहीं औरहमें बदले इतना जमाने मे दम नहीं !

फटे हुए जूते पहन कर चलना सीख लेता है, तो इंसान जिंदगी के हर मुसीबत को जीत लेता है.

बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार।

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर.

जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।

“ मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ…!!

हुआ इम्तिहान मोहब्बत का और वो दो पल में हार गए

गलत लोगों पर शायरी करने का अंदाज़ हैं, उनकी हर गलती को दिल से गुनगुनाएं।

यही हकीकत है के अब हम तनहा हैं कोई सहारा कोई हमारा है नहीं

वक़्त सब बता देता है,लोगो का साथ भी,उनकी औकात भी…Waqt sab kuch bta deta hai,Logo ka sath bhi,Unki aukaat bhi…

जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ते गए,वैसे वैसे घटिया लोग मिलते गए।

जो सबकुछ जानकर भी अंजान है, उसे सच्चे प्यार की नही पहचान है.,

जो भी तुम्हें देखे तो वो कहे कि वो जा रहा एक अच्छा इंसान

ना मरने का डर न जन्नत की आरजूजब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी काकाश उसमें मेरा भी नाम आए।

सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना, अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।

जो हमारे बिना खुश हैंउन्हें हम सताया नही करते.

"कुव्यसनो की किंमत इन्सान दो बार चुकाता है,एक बार जब उनके प्रभाव में आता हैऔर दूसरी बार जब वे उसे प्रभावित करते है !!"hum galat nahi hai shayari

तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से ।

ज़िन्दगी में ज़िन्दगी के सिवा कुछ नहीं था जो कुछ था उसका था मेरा कुछ नहीं था बर्दाश्त की भी हद थी तभी छोड़ गया वो उसके लिए मुझसे बुरा कुछ नहीं था

प्यार से गोद में उठाते हैं,हर खुशी की वजह बन जाते हैं..!!

हम भी नही पहचानते उनकोदौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

इक बेवफा को दिल में पनाह देकर मैं अपने ही क़तल का गुनहगार हो गया

“ नहीं चाहिए वो जोमेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीनामेरी फितरत में नहीं….!!

एक तेरे गम को जगह दी दिल में जो मैंने गम गम नहीं रहा ज़हर हो गया

जहां तक सोच भी ना पहुंच सकेवो काम कर जाते हैमतलबी रिश्ते …….भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।

दिल में धोखा, होठों पे मुस्कान होती है, दोगले लोगों की यही पहचान होती है।

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैंपापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।हैप्पी फादर्स डे 2023

पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं तूफानों का भी रुख मोड़ दूं, मैं अपने अंदर वो हुनर रखती हूं !!

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान परले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

Recent Posts