Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
चुप रहकर भी लोग जल जाते हैंहम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!
आप तो हमें भूल ही गए,अपनी औकात की तरह.
अपने आप को बड़ा बनाने के लिए,Life में कुछ बड़ा काम करना भी जरुरी है।
“ मुश्किलों में कोई साथन दे तो मायूस न होना,इस जिंदगी में खुद सेबढ़कर कोई हमराही नहीं…!!
घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त,आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है।
बिना संघर्ष किए कोई महान नही बनता,जैसे बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,वैसे ही जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
ये मेरे दिल की जिद है की प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ, वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीं।।
“मायूस होकर ना अपने उम्मीदों का दामन छोड़,वरना खुदा भी नाराज हो जायेगा, ठोकरों से न तू घबरा, हर पड़ाव पर, अपने आप को और मजबूत पायेगा।”
तुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी तब तुझे पता लगेगा आखिर इश्क़ है क्या, इश्क़ है क्या
यह जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो अब है रात तो सुबह का इंतजार करोवह वक्त जरूर आएगा जिसकी तुम्हें ख्वाहिश है
बड़ी ठोकरें खाकर समझदार हुए हैं हम, इसलिए अब लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दिया है ।
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान, बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !
“ कुछ लोग वक्त बदलनेका इंतजार करते है,हम खुद फालतू समयनही बर्बाद करते है…!!
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करतादावा कोई औकात से ज्यादा नही करता.
मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है, जो इज्जत नही दे सकता, वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।
घटिया लोग हमेशा अपने आपको अच्छा बताते हैं।
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
कोई भी आपकी खूबसूरत पर्सनालिटी के साथ प्यार में पड़ सकता है, अगर आप खूबसूरत हैं तो ये आपके लिए बोनस होगा.. – गुमनाम
कुछ लोगो से पूछने का दिल करता है की बचपन,से ही घटिया हो या बाद मे कोई कोर्स किया था ।
“सबसे ज्यादा हंसी उन लोगों पर आती है जो अपने मुखौटे को छुपाने की कोशिश में जी जान लगा देते हैं।”
“अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है, अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।”
ख़ुद को बिखरते देखते हैं कुछ कर नहीं पाते हैं, फिर भी लोग ख़ुदाओं जैसी बातें करते हैं.,
“ अपनी ज़िंदगी के महाभारतका मैं खुद ही कृष्ण और अर्जुन हूँ…!!
बहुत अच्छे से वो अपना किरदार निभाते हैं बेईमान हैं बेईमानी से साथ निभाते हैं
एक अच्छा इंसान अपने कपड़ों से नहीं बल्कि अपने व्यवहार से पहचाना जाता है
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि कोई,किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए।
ये जिंदगी है, साहब!यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले निर्दोष,और भरोसा करने वाले को दोषी मानते है.
“सोच कभी घटिया नहीं होती, कुछ लोग उसको अपनी तरह बना देती है।
हर आदमी होते हैं दस बीस आदमी, जिसको भी देखना कई बार देखना.,
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतेंहैं
उस इंतज़ार के बाद तुमसे मिलना हमें बहुत अच्छा लगा,
“ गैरों से मोहब्बत करके हैवो परेशान,खुद से इतनी करता तोबन जाता महान इंसान….!!
“सस्ती चिंगम और घटिया लोग शुरू में बहोत अच्छे लगते है।
“हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी, कहाँ गया वो शख्स जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था।”
“दोस्ती तो दूर की बात है, दूरियां भी अनलिमिटेड रखना, ये fake friendship करने वाले ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं।”
उतनी देर तक ही खामोश रहो जबतक लोग तुम्हें कमजोर न समझें…!
बड़ी अजीब से है शहरों की रौशनी, उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है.
अमीरी और गरीबी इंसान की जेब में नहीं,इन्सान की सोच में होती है।
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से।
बहुत ज्यादा हर्ट है यार किसी को बहुत मानतेहै और वही इंसान हमें कुछ नहीं मानता।
“झूठ बोलने वाले को दिल से मत जोड़ो, उसे तो बस अपने दिमाग की दौड़ समझ लेना।”
“जिसे सत्य के मार्ग पर चलने की आदत नहीं, उसे कभी सत्य नहीं मिलेगा।”
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
"जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की !!sahi galat shayari"
“जब तक आप स्वयं को टॉक्सिक लोगों से अलग नहीं करते, आपका जीवन शांति और सुख से दूर ही रहेगा।”
आँखों को अश्क का पता न चलता,दिल को दर्द का एहसास न होता,कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,मैं ही आपको नहीं समझ सका..!!
अजीब है महोब्बत का खेल, जा मुझे नही खेलना, रूठ कोई और जाता है टूट कोई और जाता है.,
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
हम तो दुश्मन की शक्ल देखकरउसकी औकात बता देते हैं.
इतना भी निर्दई मत बन रे मनुष्य, कि ये प्रकृति क्षमा करना भूल जाए.,
आराम की नींद सो जाते है कई लोग दूसरों को झूठे ख़्वाब दिखा कर,बीच मझदार में ही छोड़ जाते है कुछ लोग अपनी औकात दिखा कर।
“ आपकी पहली जरूरत आप खुद है,इसलिए सबसे पहलेखुद को वक्त देना सीखिए…!!
जाते जाते उसने पलटकर यूँ देखा वो बेवफा होकर भी मुझे प्यारा लगने लगा
छोड़ो कल की बातेकल की बात पुरानीनए सिरे से लिखेंगेहम मिलकर नई कहानीहम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी।
लोग जलते रहे आग की तरह हम तो खिलते रहेंगे गुलाब की तरह ।
नजारे नजर से ये कहने लगे,नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।
जो चली गई थी वो लौट आई है, स्वागत करो बेटा, दरवाजे पर तेरी मौत आई है !
“ अँधेरी रातों मेंजलता हुआ मशाल हूँ,जो कभी न समझोगेतुम, मैं वो सवाल हूँ….!!
जो व्यक्ति सच्चे दिल से दान करता हैं, उसकी इज़्ज़त हर व्यक्ति और हर समाज करता हैं।
आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।
कभी किसी से ना तो धर्म की बात करो और ना ही उसकी जाति की
मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे, मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए
दिखा दी है कांच ने सच्चाई मतलबी लोगो की बनावटीमुखोटे पहन कर हमेशा जो मतलब दुनिया मे घूमते है।
अजनबी बने रहने में सुकून है, ये जान पहचान जान ले लेती है.
पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।
“जो मेहनत से जी चुराता, वो सफलता नहीं देख पाता. मेहनत से ही पूरा होता हर सपना, जब पड़ता है जी-जान से तपना।”
कभी झूठी शान पर तोकभी नाम पर लड़ गई है..दोगले लोगों की वजह सेदुनिया बदनाम हो गई है..|
“हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है।”
सोच समझकर ऐतबार किया करोहमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती..