Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
उमर भले ही छोटी पर हमारे कारनामे बड़े हैं और हमसे गद्दारी करने वाले हमारे गोदाम में पड़े ।
जीवन में कामयाब हो,तो सब माफ हैं,वरना सब तुम्हारे बाप हैं…Jeevan mein kaamyab ho,Toh sab maaf hain,Warna sab tumhare baap hain…
अच्छे इंसान की ये पहचान होती है वो जान-पहचान कभी भी मतलब के लिए नहीं बनाता।
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगेउस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
हम बुरे लोग हैं साहब और हमें इस बात का गम नहीं,क्योंकि यह दुनिया शरीफ लोगों को जीने नहीं देती।
याद करोगे तो याद में रहोगे, वरना हमारी भी याद्दाश्त उतनी तेजी नही ।
तुम दुनिया में अपनी दूसरों से अलग बनाओ पहचान
वो घटिया लोग होते हैं,जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं।अपनी तो आदत है,,सीधे ज़ख्म देने की।
दुनिया में जो दोगले इन्सान होते हैं,अपनों के भेष में शैतान होते हैं।
“ कभी इसका दिल रखाऔर कभी उसका दिल रखा,इस कश्मकश में भूल गयेखुद का दिल कहाँ रखा….!!
शेर के खामोश हो जाने सेजंगल कभी कुत्तों का नही होता .!
कुछ घटिया लोग स्लीपर चप्पल जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते है।
जानता था गलती थी मगरथोड़ा नाराज़ हो के रह जातेगर प्यार की क़दर ही होतीतो मतलबी कह कर तो ना जाते
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना, अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी।।
शेर अपना शिकार करते हैं, और हम अपने Attitude से वार करते हैं !
मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।
जब पिता का जूता पुत्र के पैरों में आने लगे, तो पिता को पुत्र से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए।
गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी,और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार.रात इकाई, नींद दहाई,ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार,फिर भी जिंदगी मजेदार.
सिर्फ रोएगा ही नही! यकीन कर !तू तड़पेगा बहुत.
इंसान की बोली ही बोल देती है की वो इंसान कैसा है।
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
रूप रंग मिलता है ख़द्द-ओ-ख़ाल मिलते हैं, आदमी नहीं मिलता आदमी के पैकर में.,
दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचेछोड़ा है जिन्होंने गैरों के पीछे.
थका हु थोड़ा रुका नही हुकोई इज्जत पे वार करे इतनाझुका नही हु..!!
मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होती हैजिनके लिए हमारी मोहब्बत काफी नहीं होती।
हमारा तो Look ही Attitude वाला है, दिल में कोई घमंड नहीं हमारे ।
खुद को इतना कामयाब बना लो कभी किसी के सामने झुकना न पड़े।
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह येभी है ,कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते
अगर तुम्हारे इरादे अच्छे और नेक है तो उसका असर तुम्हारे काम पर भी दीखता है।
जब किसी का दिल घर बन जाता है,तो इंसान की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
“आपका व्यक्तित्व आपको ऊपर उठाने की शक्ति है।” – पॉल पी हैरिस (Paul P. Harris)
क्यों बने किसी और कि तरहजब जमाने में हमसा कोई नहीं ।
सिर्फ इज्जत करने का नहीउतारने का भी हुनर है.
क्यूंकि अच्छा मित्र वो होता है जो अच्छे वक़्त में तो आपके साथ रहे लेकिन बुरे वक़्त में आपको अकेला कभी भी ना छोड़े.
अपनी चलती हैतभी तो दुनिया जलती है.
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जानाजब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।हैप्पी फादर्स डे
दुनिया को मतलबी होना सिखा रहे हैं,घटिया लोग शिद्दत से अपना किरदार निभा रहे हैं।
क्यूँ गुरूर , होता है उन्हें , ऊँचे मुकाम पर , पतंग की उंचाई , तो हवा की , मेहरबान है !
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,तरीका बदलो इरादा नहीं !
"जिस प्रकार बिना घिसे हीरे पर चमक नहीं आती,ठिक उसी तरह बिना गलतियां किये मनुष्य सम्पूर्ण नहीं बनता !!"galti par shayari
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं, महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
अगर कोई इंसान सच में आपकी परवाह करता है तो वो बहाने नहीं, बल्कि आपके लिए प्रयास करता है।
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैंखौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.
भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो,लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है।
गुरूर तो नहीं है जनाबबस कभी झुकना नही सीखा.
गिर के फिर उठने के भी किस्से हैं कुछ गिराने वालों के भी किस्से हैं
“अपनी पर्सनालिटी को भीतर से चमकने दो।” – असद मेहा (Asad Meah)
पीठ पीछे बुराई करना उनकी पहचान है,दोगले लोगों के होठों पर दिखती मुस्कान है |
अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
घटिया लोग कितने भी घटिया हों,लेकिन अपनी हकीकत से रूबरू करवा ही देते हैं।
हीरो तो कोई बन सकता है लेकिन अपनी खुशियों का दान करके पिता जैसा भगवान कोई नहीं सकता
अकड़ में बेवजह इंसान से इंसान लड़ता है, जूता भी पहनने के लिए उसे झुकना पड़ता है।
ये पागल पागल फिरता है इसको तू समझा दे अब या तो अपना बना ले इसे या फिर दिल जला दे अब
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा पर हर किसी की औकात नहीं इस दिल में रहने की ।
आशना होकर भी अजनबी से लगे,इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
बुरे वक्त में इंसान टुट जाता है, हर कोई अपना रूठ जाता है।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त, तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !
” उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं।”
समय की दवाई कड़वी जरूर होती है दोस्तलेकिन जीवन सुधार देती है।
शक्ल सूरत से कुछ नहीं होता जनाब,सीरत का होना भी जरुरी है,सूरत क्या है 4 दिन की मेहमान है,सीरत तो ज़िन्दगी भर की पहचान है।
उड़ जाती है नींद ये सोचकरकि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियांमेरी नींद के लिए थीं
दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी।मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।
जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैंवो अपना नेत्रदान कर सकते हैं.
“ मैं सुकून की तलाश मेंभटकता रहा सारे जहान में,थक के घर पहुंचा तो मिलासुकून अपने ही मकान में….!!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो, वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !
“ नहीं चाहिए वो जोमेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीनामेरी फितरत में नहीं….!!
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
जो हराम की खाते हैं,उनका पेट ईमानदारी की रोटी से कभी नहीं भरता।
“फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है, लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है। ”