2591+ Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi | इंसान की पहचान शायरी

Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi , इंसान की पहचान शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 9, 2023 Post Updated at: June 27, 2024

Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.

थोड़ा सब्र कर मेरे भाईउड़ेंगे मगर अपने दम पर…!

अपने जीवनकाल में उन्हेंलगी बड़ी चोट होती है,दोगले लोगों के दिल में,हमेशा खोट होती है |

जितना चाहे रुला ले मुझको,तू ऐ जिन्दगी.हँसकर गुजार दूंगा तुझको,ये मेरी भी जिद है.

यदि कोई आपसे जलता हैतो यह भी एक सफलता है..!!

“ हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,तूने मुझे पहचाना नहींमैं तेरा आत्मविश्वास हूँ…!!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाएरास्ते पर चलो ऐसे कि निशान बन जाएजिंदगी को तो हर कोई काटता हैतुम काटो ऐसे की दुनिया में तुम्हारी पहचान बन जाए |

जो लोग खुद पे भरोसा करते हैवह दुनिया बदल सकते है।

नहीं परवाह मुझे किसी की मुझे कौन क्या मानता है, मैं खुद की नजरों में सही हूं मेरे लिए बस इतना ही काफी है।

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.

चाहे जिंदगी में सफलता ना मिले,अच्छाई का ही मकसद निभाना..हो कितनी भी दुनिया बुरी, तुम इंसानियतको ही अपना मजहब बनाना..

रंग तूने दिखायाऔकात हम दिखाएंगे.

ये सफलता मेरी महेनत की हैइन्हे कोई आधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।

ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते,हम बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते.

मै नोटों का नही चेहरों काहिसाब रखता हूं.

दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं..!!

दुनिया सिर्फ उन्ही लोगो को जानती हैजो सिर्फ अपने लिए काम करते है।

गलत संगत पर शायरी की धुन बजाएं, सच्ची मित्रता के गीत गुनगुनाएं।

जब नसीबों में पत्थर लिखे हो तब मोहब्बत शीशों से किया नहीं करते

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.

जो होते हैं अच्छे लोग उनका होता है एक ये राज

हर कोई हंसकर चला जाता है, वक्त के साथ जख्म भर जाता है।

गुस्सा कितना भी आ जाएँ, लेकिन जूता हाथ में ना आएँ, जूता अगर हाथ में आएगा, तो हर बना बात बिगड़ जाएगा।

कोई जान भी ले ले हराकर मंजूर है मुझको, पर धोखा देने वालों को में दूसरा मौका नहीं देता ।

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त,जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।

हमारे साथी बनकर हमारा इस्तेमाल करते हैं,ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं।

पहचान बताना आदत नहीं हमारी, लोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं हमें ।

जिन्हें हम और हमारी बातें पसंद नहीं, वह हमें Block कर सकते हैं अपनी Friend list से भी और अपनी जिंदगी से भी।

किसी के पास ईगो है,तो किसी के ऐटिटूड है,हमारे पास एक दिल है,वो भी बड़ा क्यूट है।

रंग चाहे हमारे पक्के हैं पर व्यक्तित्व साफ़ है

खुश रहो या खफा रहो,बस हमसे दूर और दफा रहो.

मेरी जिंदगी सुलगती आग है.कभी जल गई कभी धुआं धुआं.

“हवा में ताश का महल नहीं बनता, रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता। दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त, एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।”

अगर घमंड है अपने रुतबे का तोआ जाओ दहशत से रूबरू करा दूं.

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,मगर जब भी आपकी याद आती है,आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

“ कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी….!!!

वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।

एक घटिया इन्सान का साथ देने से,हम पर भी उसके घटियापन का असर होने लगता है।

वो शख़्स जो झुक के तुमसे मिला होगाय़कीनन उसका क़द तुमसे बड़ा होगा …!

शक्ल सूरत से कुछ नहीं होता जनाब,सीरत का होना भी जरुरी है,सूरत क्या है 4 दिन की मेहमान है,सीरत तो ज़िन्दगी भर की पहचान है।

मै तब तक अच्छा हूंजब तक तुम अच्छे हो.

“ मुझे मालूम था कि वो रास्तेकभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ किउस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे…!!

तन्हाई में सोचना कभी क्या नहीं किया तेरे लिए जीने की थी ख्वाहिश मगर मरते रहे हम तेरे लिए

थोड़ा वक्त गुजर जाने देतेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे.

“मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया, जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।”

सोच कभी घटिया नहीं होती,कुछ लोग उसको अपनी तरह बना देती है।

लौट के आने का वादा करके वो यूँ गया की उसकी याद तक नहीं आती

“दिखावे के पीछे छुपे हुए हकीकत की पहचान कर लो, अकसर जो दिखाए जाते हैं वह सच नहीं होते।”

उनकी पूरी पहचान उनके अच्छे व्यवहार से होती है

जाए कहाँ अपना ये शहर छोड़ कर मगर इस शहर में अब अपना कोई नहीं

दोस्त बनकर दगा देनेवाले भी घटिया लोग ही होते है।

हर गलत काम करने वाला इंसान बुरा नहीं होता कुछ के हालत भी बुरे हो जाते हैं।

तुमसे भी तो गलतियां हो सकती है ना हर बार मुझपे इलज़ाम ज़रूरी है क्या

दुनिया में कभी किसी झूठेइंसान की तारीफ नहीं होती..दोगले लोगों की जुबान परकभी सच्चाई नहीं होती |

कोशिश तो सबकी जारी हैवक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।Koshish toh sabki jari hain,Waqt batayenga kaun kispar bhari hain…

अच्छे इंसान कभीदूसरों का बुरा नहीं चाहतेसुन कर चुप हो जाते हैंकभी किसी को बुरा नहीं सुनाते

पहले तो बस सुना था,तुमसे मिलकर जाना,‌जाना..दुनिया कितनी मतलबी है।

जिसे प्रभु ने सबसे श्रेष्ठ समझा ,वही यब से घठिया निकला।।

पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।

गम नहीं किसी बात का जिंदगी में, जो लिखा होगा वही होगा ।

कोशिश इतनी होनी चाहिए की हर दिन और ज्यादा काम करते रहे और कोशिश रुके नहीं।

इस दुनिया में सिर्फ इंसान होना ही काफी नहीं होता

आज के दिन शाहिदो ने दुश्मन को लालकारा थातोड़ दी गुलामी की जंजीरे फिर बरसा अंगारा था

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

दाव पर सब कुछ लगा है रुक नही सकते,टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते !

जो रिश्ते पैसों से बनते हैं,वो धीरे-धीरे टूटते ही जाते हैं।

“ जब खुद को पता होता हैकि मैं सही हूँ,तो दूसरे को सफाई देनेकी जरूरत नहीं पड़ती है….!!

“जिंदगी में इतना मत सोना, कि किस्मत ही सो जाएँ,जीवन में हिम्मत इतनी जरुर रखना की चमत्कार ही हो जाए।”

सिर्फ चेहरे पर मरते हो तुम क्या ख़ाक मोहब्बत करते हो

“साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन, तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है। ”

जबसे इंसान की जमीर बिकने लगी है, तबसे इंसान की कीमत घटने लगी है.,

कितने ज़हर से बात करते हो सबसे ये लहजा है या हमसे ख़ास करते हो

दमदार व्यक्तित्व की निशानी, बुरे समय से भी जिसके हौसले में कोई न हो परेशानी !!

Recent Posts