Insan Ki Pehchan Shayari In Hindi : आशिक इश्क में सब कुर्बान कर देते है, आँखों से आँसू ने निकले तो भी दर्द को पहचान लेते है. पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
हर काम मुश्किल लगता है शुरू में उसे करके तो देखो तुम्हे खुद वह आसान लगेगा।
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों केजलने का कारण है.
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.
रिश्तों के ज़मीर में जब ख़ुदा शामिल होता है,तो पैसों के सारे गम भूल जाते हैं।
“लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है, प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है। ”
आज से ही अपने आप के लिए काम करना शुरू करदो,बाकी सब कुछ अपने आप होते रहेगा।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
हमें जिंदगी का सबक किताबों से नहीं लोगों के बर्ताव से सीखने को मिला ।
खामोशी का मतलब लिहाज होता हैइसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना.
हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।
कुछ घटिया लोगो के वजह से ही औरत की,वफा भी बदनाम है और मर्द की मोहब्बत भी ।
क्योंकि तब वो बन जाता है एक अच्छा इंसान
इंसान की नियत जैसे-जैसे बदलती है,वैसे-वैसे इंसान की कीमत घटती-बढ़ती है।
हम तो इतने रोमान्टिक है कीहम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..तो वो भी गरम हो जाता है.
हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम
याद करोगे तो याद रहोगे,वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।Yaad karoge toh hi yaad rahoge,Warna hamari bhi yadastht kamjor hain…
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है..!!
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
“सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े।”
हम पहिले से बिगडे हुए हैहमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।अपना दर्द उन लोगो के सामने,छुपाना ही पड़ता है।
“अपने चेहरे से मुखौटा उतरने ना देना कभी, क्योंकि हमारी नज़रों से गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे।”
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
“ किसी से नही आस है,अब खुद की तलाश है…!!
किसी व्यक्ति की सुंदरता अस्थायी होती है। लेकिन पर्सनालिटी स्थायी होती है और हमेशा के लिए रहती है। – गुमनाम
"गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,और गलती कुबूलने के लिए कलेजा चाहिए !!sahi aur galat"
धर्म के नाते मत देखिए कुछ अच्छे काम इंसानियत के नाते भी कर लिया कीजिए।
हम वो है जो बात से जातऔर हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
सब मतलब की यारी है,यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
वक्त ही तो है बदल जाएगा,आज तेरा है कल मेरा होगा.
“ बचपन में सभी सिर्फअपनी परवाह करते है,इसलिए जरूरत सेज्यादा खुश रहते है….!!
घटिया लोग बवासीर की तरह होते हैं,शरीफों को चैन से नहीं बैठने देते।
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
इश्क़ की गलियों में जाना कभी ना अपना किसी को बनाना कभी ना उतरे अगर इस दरिया में तो फिर किनारे को नज़रे दिखाना कभी ना
मेने बहुत से हस्ते हुए चहेरे देखे है जो सामने हस्ते है लेकिन पीछे संघर्ष करते है।
इस वतन के रखवाले हैं हमशेर ए जिगर वाले हैं हममौत से हम नहीं डरतेमौत को बाँहों में पाले हैं हम
हम आग लगा देते हैं उस महफ़िल पर,जहा बगावत हमारे खिलाफ होती हैं…Hum aag laga dete hain us mahfil par,Jaha bagawat hamare khilaf hoti hain…
अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है,तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।
जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,
बेबस हो जाता है वो इंसान, जिसे किसी की यादों के सहारे ज़िंदगी गुजारनी पड़ती है।
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।
“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है
माना कि थोड़ा मुश्किल होता है पर टूट कर समझने की… कोशिश तो कर सकते हैं ना
हम पर भी बुरा वक्त आया था,लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।
सुनो सबकी परकरो खुद की.
कुछ लोगो को दे दिया उनकी हैसियत से ज्यादा,मैने और अब वो सोच रहे है वो काबिल थे इसके।
ना वो सपना देखो जो टूट जाए ना वो हाथ थामो जो छुट जाए मत आने दो किसी को करीब इतना कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
मैं वह हूं जो मैं हूं,वह नहीं जो आप सोचते हैं कि मैं हूं,वह नहीं जो आप चाहते हैं कि मैं बनूं,मैं मैं हूँ.
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे।
खुद से इस तरह दूर ना कर मुझे, पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो
“घटिया लोग और घटिया सोच कभी इंसान कभी आगे नहीं लेके जाती।
“ फ़िक्र मंद हूँआज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही हैऔर गम मैं हो गया हूँ…!!
जो अच्छे इंसान होते हैं वो दूसरों में हमेशा अच्छाई तलाशते हैं
“चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते। ”
मेरी तस्वीर देखकर लोगों ने कहा इसे ज़बरदस्ती हसाया गया है
"हंमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,जो आपको खुश रखते है,बल्कि कभी उनकेभी करीब जाइए,जो आपके बिना खुश नहीं रहते है !!"hum galat nahi hai shayari
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
“ हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,उस चेहरे की मुस्कुराहटकम मत होने देना…!!
मैं गलत नहीं हूँ शायरी कहती है, मेरी हकीकत को तुम खुद देखना चाहते हो।
गगनचुंबी इमारत देखकर समझ आया, इंसान कितना नीचे आया तरक्की करके.,
कुछ घटिया लोगो को,सब अपने जैसे ही नजर आते है।
सुझाव मत दो मुझेजावाने वालो,मेरा वक़्त खराब हैं,दिमाग नही…Sujhav mat do mujheJawano walo,Mera waqt kharab hain,Dimag nhi..
“ जो दुसरो के सहारे जीते है,वो खुद के लिए नही कुछ करते है…!!
कैसे हो पाएगी अच्छे इंसान की पहचान,जब दोनों ही नकली हो गये है आँसू और मुस्कान.
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..!!
“झूठ बोलने वाले इंसान की जुबान दोनों तरफ़ से चलती है, उसे न तो आप समझ सकते हैं और न वह आपको”
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ यूँ रोज़ रोज़ कोई नया बहाना मत बनाओ
फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,मेरे तो चाहने वाले है…Fans toh celebrity ke hote hain,Mere toh chahne wale hain..
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं, बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना। Tum ko chane ki wajah kuch bhi nahi bas ishq ki fitrat hai bewajah hona..