Independence Day Shayari In Hindi : मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है, ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है ! सीने में जुनून और आंखों में, देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है, कुछ और ना आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।
अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है।
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेलेवतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा– अशफाक उल्ला खां
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा… भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है!!
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें ! Happy Independence day
देश पर जिसका खून ने खौले, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।
फौजी भी कमाल के होते है, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है !
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है– अफ़सर मेरठी
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ– अनीस अंसारी
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।
मैं इसका हनुमान हूँ,ये देश मेरा राम है,छाती चीर के देख लो,अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..
अनेकता में एकता ही, हमारी शान है! इसलिए मेरा, भारत महान है!! 15 अगस्त की हार्दिक बधाई
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।
ऊपर वाले मेरा बस ये अंजाम लिख देना…बनाना जैसी भी किस्मत,आख़री सांस तक देश के नाम लिख देना…
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे !
मैं जला हुआ राख़ नहीं, अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ॥
इस वतन के रखवाले हैं हम,शेर ए जिगर वाले है हम,मौत से हम नही डरते,मौत को बाँहों में पाले है हम |वन्दे मातरम
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो– जाफ़र मलीहाबादी
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था, वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के, पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारोशहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते– साबिर ज़फ़र
मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है वही मेरा देश हिंदुस्तान है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।🇮🇳
नफरत बुरी है, न पालो इसे,दिलो में खालिश है, निकालो इसे,न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसकाये सबका वतन है, संभालों इसे !
मैं इसका हनुमान हूँ ये देशमेरा राम है,चीर के देख लो सीना मेराइसमें हिंदुस्तान है!!
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान।
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया हैउछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी– फ़िराक़ गोरखपुरी
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो लाल हरे रंग में मत बांटों हमको मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा– अल्लामा इक़बाल
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में! देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रखा है!
क्या हिंदू क्या मुस्लिम क्या सिख क्या इसाई मेरी भारत मां ने कहा था हम सब है भाई–भाई
छोडो कल की बातें,कल की बात पुरानी,नए दौर में लिखेंगे,मिल कर नयी कहानी,हम हिन्दुस्तानी!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़तमेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी– लाल चन्द फ़लक
दिल में जुनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकाल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई, उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है! आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि, सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है!!
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना
वतन है मेरा सबसे महान, प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम! वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान, शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!!
तैरना है तो समुन्दर में तैरोनदी नालों में क्या रखा हैप्यार करना है तो देश से करोऔरों में क्या रखा है.बंदे मातरम।।
इश्क़ तो करता हैं हर कोई मेहबूब पे मरता हैं हर कोई, कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
खून से खेलेंगे होलीअगर वतन मुश्किल में हैसरफरोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में हैबोलो मेरा भारत महान
भारत माता तेरी गाथासबसे ऊँची तेरी शानतेरे आगे शीश झुकाएंदें तुझको हम सब सम्मान
आन तिरंगा, शान तिरंगा सबको जोड़े एक तिरंगा उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम एक डोर में जोड़े तिरंगा।
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दिवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!
आज के दिन उस मंज़र को याद करेशहीदो की देश भक्ति को याद करेजब मिली थी आजादी हमको खून के बदलेआओ उन देश प्रेमियो को याद करे।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है….
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए दिल हमारा एक है एक हमारी जान है हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान– निदा फ़ाज़ली
एक दिन मन ही मनहमने ख्वाब बुन लियाऔरों को दुपट्टा रास आयामैंने तिरंगा चुन लिया
वतन है मेरा सबसे महानप्रेम सौहार्द का दूजा नामतन-ए-बस पर है सब कुर्बानशांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि, मजहब बीच में न आये कभी, तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो , वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है! हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
यह दिन है अभिमान का,है माता के मान कानहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,वीरों के बलिदान का
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, हमारे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू, तो भारत माता का आचल नीलाम ना होने देंगे !
इस वतन के रखवाले हैं हम,शेर ए जिगर वाले है हम,मौत से हम नही डरते,मौत को बाँहों में पाले है हम |वन्दे मातरम
हमारी आन, बान और शान तिरंगा है। यही हमारी पहचान है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर !
भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।
वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाये ना,रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाये ना,दिल हमारा ऐक है ऐक हमारी जान हैहिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी, हम हिन्दुस्तानी!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं! कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है, और मेरा मुल्क ही मेरी जान है! इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!
देशभक्ति के तराने गाएं आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!!