Importance Shayari In Hindi : जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते,किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती. मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा,इसी सियाह समन्दर से नूर निकलेगा.अमीर क़ज़लबश
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है। baby tumhara pyar bhi corona ki tarha hai din pe din badta hi ja rha ha..
एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान कोरोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान कोकिसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तोवो है सिर्फ शिक्षा
कठिन समय में समझदार व्यक्ति हल खोजता है,और कायर व्यक्ति बहाना बनाता है।
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं।
मैं झुक जाऊं तो मसला आसान हो जाएगा,पर मेरा स्वाभिमान बड़ा हैरान हो जाएगा.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है बिना किसी देरी के मासूमियत शायरी आपकी पसंदीदा वेबसाइट rahatindorishayari.com पर
“समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।”
मोहब्बत इतनी है कि अहमियत कम नहीं किया, तेरे चले जाने के बाद दिल में किसी को बसने नहीं दिया.
जिसे याद कर हम रो रहे हैं,वो किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं..!!
पत्नी अपने पति के सुख दुख की साथी होती है, अगर पति दीया होता है तो पत्नी बाती होती है।
आराम करने का वक़्त मरने का बाद मिल जाएगा पर ये वक़्त दुनिया बदलने का है ।
जब ”आटा” और ‘डाटा’ ना हो तभी #value पता चलता है .
“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”
जीवन, हम जो चाहें उसे देने के लिए बाध्य नही है।
न जाने क्यों आते है मेरी ज़िंदगी में वो लोग, जो वफाये कर नहीं सकते और वादे हज़ार करते है।
क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं l “
मैं न तो फर्स्ट बेंच पर मरता हूं न ही लास्ट बेंच पर में तो बस पंखे के नीचे बैठता हूं ।
साहस #मानवीय गुणों में “प्रमुख” है क्योंकि ….ये वो गुण है जो बाकी सभी #गुणों की गारंटी देता है . ||
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।”
#सत्यता जीवन में हो, और ज्ञान #नैतिक मूल्य हों साथ।।
किसी भी समस्या को देखने का, सबसे अच्छा एंगल त्रिकोण है।
अकबर ने बीरबल से कहा…इस दिवार पर ऐसा कुछ लिखो की खुशी में पढूँ तो दुख हो और दुख में पढूँ तो खुशी हो.!बीरबल ने लिखा…ये वक्त गुजर जाएगा!
पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है !! ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता है !!
“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”
“मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम, मेरा प्रेम मेरा स्वाभिमान हो तुम तुम्हारे बिना अधूरा है मेरा जीवन क्यूँकि मेरे लिए सारा जहान हो तुम।”
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखों.!!
“समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।”
“ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।”
मेहनत का रास्ता आसान नहीं है इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।
“भूल जाओ कि तुम्हें चोट लगी है लेकिन उस चोट से तुमने क्या सीखा उसे कभी नहीं भूलना।
ना अभी हिम्मत टूटी है और मैं अभी हारे हैं जज्बा है अभी कुछ करने का इसीलिए उन्हें सफर पर जारी है!
ज़िन्दगी में बहोत कम मिली है, वह चीज़ जिससे शिद्दत से चाहा मैंने।
“उसके विश्वासघात को रोकने के लिए मैं उसे Hurt नहीं कर सकता। और मेरे शरीर के हर हिस्से में दर्द होता है। ”
ठुकराकर उसने मुझे कहा की मुस्कुराओ,मैंने मुस्कुरा दिया, आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था,मैंने खोया वह जो मेरा नहीं था,मगर उसने खोया वह जो उसी का था.
जिस इंसान ने जिंदगी मेंबुरे से बुरा वक्त देखा होवह जिंदगी के हर वक्त की कीमतअच्छी तरह से जानता है…
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,जैसे कोई गम छुपा रहे थे,बारिश में भीग के आये थे मिलने,शायद वो आँसू छुपा रहे थे।
“🌹💑 वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है वो पति हैं जनाब पन्नी को सती भी बना लेता है।🌿 – चायप्रेमिका सुश्रीसुभी 💑🌹”
.अगर मैं बड़ीचीजें नहीं कर सकता,.तो मैं छोटी चीजें अच्छी तरह से कर सकता हू
कैसे ना दू अहमियत उस चेहरे को, जो हमारे चहेरे की मुस्कान की वजह है.
जिंदगी व्हाट्सएप्प के लास्ट सीन जैसी है, सब को अपनी छिपानी है, दूसरों की देखनी है।
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
एक से टुटा तो दुसरे से जोड़ लेते हैं, आजकल रिश्ते भी वाई-फाई के नेटवर्क की तरह हैं।
अहमियत के काबिल वही, जिनके अंदर अहम नही.
“एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।“
क्यों होते हो हताश ये सोच कर की पास कुछ नहीं मेरे अरे पूरी ज़िन्दगी बाकी है अब ये भी क्या कम है।
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए उस दिन आप यकीन कर सकते है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे है
हर रोज गिरकर भी, मुक्कमल खड़े हैं…! ए जिंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
रिश्तों के बाजार में रिश्तों कोकुछ इस तरह सजाया जाता है,ऊपर से तो बहुत कुछ दिखाया जाता हैपर अंदर न जाने क्या-क्या मिलाया जाता है.
“समय”जब तक आप अतीत कीयादों से बाहर नहीं आएंगे!…तब तक जिंदगी के वर्तमान मेंजिकर जिंदगी का मजा नहीं ले पाएंगे!…
उसके दिल्लगी करने का अंदाज याद है.. मासूम सा चेहरा मुझे आज भी याद है..
सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
जीवन के नए पृष्ठों को खोलो,नए संभावनाओं के साथ अपना भाग्य बदलो।
प्यार भला शब्दों में कैसे बयां हो सकता है.. ये तो मासूम अहसास है जो खुद ब खूद बयां होता है..
“क्यों ना सजा मिलती हमे मोहब्बत में आखिर हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस शख्स की खातिर।”
समय का #महत्व हर कोई जानता है, लेकिन #साधारणतः ज्यादातर लोग अपने #समय का एक बड़ा हिस्सा खुद अपने “कारण” गंवा देते हैं.
मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।
अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि जज्बात लिए फिरते है.
“कोई किसी का नहीं, यही कहना था। फिर भी दिल तुझे भुला नहीं, यही कहना था।”
मनुष्य.को जीवन .मेंकठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए उनकी आवश्यकता होती है”
राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
“ये चंद दिन की दुनिया है- “गालिब”। यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरों से गिराने के लिए”
अपनी मेहनत का शोर मत मचाइए क्यूंकि झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती ।
“हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।”
तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम, ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती है।
हम ज़िंदगी गुजारने नहीं चाहते,बल्कि इसे जीना चाहते हैं तुम्हारे साथ,Hum zindagi guzarne nhi chahte,Bulki ise jeena chahte hain tumhare sath…
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते, हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !
नए #लोगों के आने से पुराने की #वैल्यू कम ना करना। क्योंकि हीरा चाहे ‘कितना’ भी पुराना हो,चमक नहीं छोड़ता
ख़ुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
“🌹💑 औरत का प्यार पैसों और तोहफों से ख़रीदा जा सकता है,,, मरार पत्नी का नहीं,,,।।। ight up with sona 💑🌹”