Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
कभी हार ‘मत’ मानो आज कठिन है कल और भी “बदतर” होगा लेकिन परसो धूप खिलेगी !
आप कितने तनाव में हैं इस पर ध्यान देने के बजाय ये याद रखें की आप कितने भाग्यवान है।
मेरे I.A.S बनने के ख्वाब को वो समझ न सके इसीलिए मुझे नासमझ कहने लगे। Mere IAS banne ke khawab ko wo samjh na sake isliye mujhe nasamjh kehne lage.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है
खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,क्योंकि जब वो शाम को वापस घोसलो में जाते हैं,,तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।
Upsc motivational shayari in hindi उम्मीद जिन्दा रखो!कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोईपैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनीजो सपनो के पीछे पागल हैं !!
जिंदगी में यही सीखा है,हार को हराना ओर जीत को गले लगाना ।
“💪👍🦾 जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पास करेगा जो टॉपिक को समझकर पड़ेगा वो दुनिया पर राज करेगा। 💪👍🦾”
खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू अपने जिद्द पर अड़ तो सही.
असंभव से बड़ा कोई मौका नहीं बस देखने,के लिए नज़र नहीं नजरिया चाहिए होता है।
किस्मत बदलने का इंतजार नहीं कियाकर्म के तूफान से खोल दियासफलता का दरवाजा,अपनी मेहनत से सफलता पाई हैबहुत-बहुत मुबारक हो मेरे राजा।।
कोशिश” आखरी सांस तककरनी चाहिए, या तो“लक्ष्य”हासिल होगा या तो“अनुभव”
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की “बात” कभी नही करते”
अगर सफलता के करीब जाना है तोअपने दोस्तों के साथ समय कम से कम स्पेंड करोजो केवल टाइमपास की बात करते हो उनसे
सिर्फ 90 दिन लगा कर म्हणत कर लो यकीं मनो तुम बाकि लोगों से बहुत आगे निकल जाओगे। तुम्हारा अगला एक साल बहुत अलग होगा।
हम UPSC वाले है साहब, टूटते है उठते है लड़ते है हारते है, और फिर जित भी जाते हैं.
दया का भाव आपको दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान बना देता है फिर चाहे आपकी शक्ल जैसी भी हो।।
वो दिखा रहा था जिंदगी से उसकी लड़ाई,लोगो ने तमाशा समझा और तली बजा दी।
डर कही और नहींबस आपके दिमाग में होता हैं.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशीउस काम को करने में हैंजिसे लोग कहते हैंतुम नहीं कर सकते!
आगे बढ़ने के लिए हमेशाअपने बनाये रास्तों को चुने.
मुनाफे का तो पता नहीं लेकिनबेचने वाले तो यादों को भीकारोबार बना कर बेच देते है!
कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट कर चलो,भीड़ साहस तो देती है,पर पहचान छिन लेती है.
खुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति देख कर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुखी ही रखते है।
दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं,ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख,रहे हो वही बनकर रह जाओगे।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैअपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
” जो मेहनत पर भरोसा करते है वो किस्मत की बात कभी नहीं करते “
और अगर नहीं तो बहाना बनाओगे।जो मजा अपने दम पर सफल बनने में हैं।वह मजा करोड़ों -अरबों की दौलत में भी नहीं।
बहुत से आये बहुत से गये, ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा, ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर, अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
प्रॉब्लम सब के लिए एक जैसी हैं,सिर्फ Attitude ही उसे अलग बनाता हैं।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँUPSC की तैयारी पर आज सुबह हीमाँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IASबाबू कब आ रहे हो घर फिर दिलआवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलती हैं जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनती हैं।
इस वर्दी का जूनून उनसे पूछो,जो अपने परिवार से अलग होकर,,कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।
दोस्तों आप Upsc motivational shayari in hindi पढ़ रहे है
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
वक्त बुरा हो तो मैहनत करनाऔर वक्त अच्छा होतो किसी की मदद करना..
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है किहम प्रयास करना छोड़ देते हैंसफलता का एक रास्ता है किएक बार और प्रयास किया जाए।
कौन कहता है की सपने पूरे होते नहीं,कोई आपसे मिलकर जाने की सपने कैसे पूरे किए जाते है।सफलता पर ढेर सारी बधाई।
सुनो..मत करना भरोसा गैरों पर,क्योंकि चलना तुम्हे है,अपने ही पैरों पर.
कसूर नींद का नही जो आती नही,कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।
साधारण मानसिकता वाले लोग Branded चीजो का इस्तेमाल करके खुद कोसफल मानते हैं।लेकिन बुध्दिमान लोग खुद को ही एक Brand बनाने में लगे होते हैं।
लक्ष्य पर नजर रखो और मेहनत पर जोर मंजिल हासिल होगी तो चारों तरफ होगा तुम्हारा शोर !
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है,लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं।
“सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने कीउसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की”
कोई इम्तिहान कैसे रोक सकता है?उसे, जिसमें आग है लड़ने कीजिसका हौसला पत्थर को पिघला देजो मंजिल को पाने अपनी जान लगा दे।
क्यों करोगे ना अपने माँ बाप का सपना पूरा कलेक्टर साहब / साहिबा. kyu karoge naa apne maa baap ka sapna pura collecter sahab / sahib.
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
अकेले चलना मंज़ूर है,मुझे पर किसी के पीछे चलना नही।
“जिंदगी चाहे चार दिन की होया फिर एक दिन कीपर उसे ऐसे जियो की जिंदगी को लगेकि उसे आप मिले होवो आपको नहीं”
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर,से जीत सकता है लेकिन मन से हारा।हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता,इसलिए मन से कभी हार मत मानना।
पंछियों को मंजिल मिलेगी यकीननयह फैले हुए उनके पंख बोलते हैंअक्सर वो लोग खामोश रहते हैंजिनके जमाने में हुनर बोलते हैं।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे, ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
” वो माजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी, मुट्ठी में होगा तेरा मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी “
अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते हैं,तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता |
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा हैसिर्फ वही आपकी कामयाबी कीकीमत जानते है औरों के लिएआप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
जो सोचा है वह ना हो पाए तो कोई बात नहींपर प्रयासों की सीमा पार करते रहना हमेशापता नहीं कौन सा प्रयास आपको किनारे पर लगा दे
तकदीर बदल जाती हैंअगर जिन्दगी का कोई मकसद होवरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैंतकदीर को इल्जाम देते देते।
विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतेंजीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।
कोई मुझसे कितना भी क्यो न कहे कि तुझसे नही होगा, शायद उसे पता नही मै पैदा ही UPSC के लिए हुआ हूँ.
रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है क्योंकि तब किताबें हमारे लिए और हम किताबों के लिए जागते हैं।
हर उस चीज के लिए रिस्क लो,जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
अपने लक्ष्य को हमेशा,ऊंचा रखो।और तब तक मत रुको जब तक आप,इसे हासिल नहीं कर लेते।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ फिर IAS का सपना आंखो में सजाओ।
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगेऔर हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
असंभव से बड़ा कोई मौका नहीं,बस देखने के लिए नज़र नहीं,,नजरिया चाहिए होता है।
फैसला कर लिया UPSC पास कर जाना है
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे।
जिंदगी में कभी उदास ना होना कभी किसी बात पर निराश ना होना ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
क्या लाजवाब जिन्दगी है UPSC परिक्षार्थियो का यहाँकी जीने का तो सवाल ही नही मरने के बात भीकिताबो मे दफन होगा शरीर और पन्ने होंगे कफन वहाँ भी
अपने लक्ष्य को हमेशा,ऊंचा रखो,और तब तक मत रुको जब तक आप,इसे हासिल नहीं कर लेते।