Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
कुछ गलतियों को माफ़ करना हीसबसे बड़ी गलती होती है.
मुझे तो बस I.A.S ही बनना है महान लक्ष्य के,लिए मेहनत करो फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे,,कल वो भी रोयेंगे।
जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.
“💪👍🦾 उम्मीद किसी और से नहीं सिर्फ खुद पर विश्वास है। कोई साथ हो ना हो मेरा हौसला मेरे साथ है। 💪👍🦾”
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,उस काम को करने में हैं,जिसे लोग कहते हैं.“तुम नहीं कर सकते”
जिनके पास प्रगति करने की शक्ति है,वे बार-बार आने वाली समस्याओं का सामना करना जानते हैं।
इश्क मोहब्बत प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है ,सबका तो सोना बाबू चाँद धोखा देते है,,पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है।
“सफल” लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं और हमारे बीच से ही कुछ अलग_करने को निकलते हैं..!!
मुझे बहुत खुशी है कि आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को आखिरकार पुरस्कृत किया गया। आप वास्तव में इस प्रकार के लायक है। आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!
नतीजों का डर ख़त्म करना है,तो मुसीबतों का सामना बेख़ौफ़ करना होगा।
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,लेकिन संकल्प,,एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं,जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
जब दुनिया आपको कमजोर समझे तब आपका जीतना बहुत जरूरी होता है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
एक हारा हुआ इंसान,हारने के बाद भी मुस्कुराए तो।जीतने वाला भी,अपनी जीत की खुशी खो देता हैं।
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षकउसकी गलतियां होती हैं.
सबकुछ मिला है हमको लेकिन बस सब्र नहीं है,बरसों की सोचते हैं और पल भर की खबर नहीं है।
एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे। हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।
मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,कभी नहीं जीत सकता.
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब!फिर देखना एक दिन ऐसा आएगाघड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
जब रात को सब लोग सो जाते है,लेकिन मेरी आँखे खुली रहती है,किताबो से जुड़ी रहती है,क्योकि मुझमे नशा है U. P. S. C का।
” हर वो आवाज दबानी है जिसने कहा था तुमसे नहीं होगा “
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है।अभी अभी मैंने लांघा है,समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं बहुत, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।
कभी ऐसा लगे की आप हारने की कगार पर हो तो एक बार उन्हें जरूर याद करनाजो कहते थे तुम ये कभी नहीं कर पाओगे
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।और हम वो सब सोच सकते है,जो आज तक हमने नहीं सोचा।
इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,जब वो नशे में होता हैं,नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,क्यूंकि शाबासी और धोखा,दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
जनाब दुनिया में मेहनत की सबसे अच्छी दवा है ‘ जिम्मेदारी ‘ ,एक बार पी लीजिए, जिंदगी भर आपको थकना नहीं देती ।
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना, तो दुसरो की तरह जीना_छोड़ दो..!! वरना जैसे ‘लोग’ आज दुनियां में दिख रहे हैं वही बनकर रह जाओगे..!!
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट अक्सर,जिंदगी मीठी कर दिया कटते हैं।
Upsc motivational shayari in hindi U. P. S. C के I A S का कहना हैकी Distraction पर इल्जाम मत लगाओअपने Focus को बेहतर करो ।
यदि भगवान ने रात सपने सजाने के लिए दी हैतो दिन को उसे पूरा करने के लिए दिया होगा।
UPSC के EXAM का बस इतना सा फ़साना है, कागज़ की copy है,बारिश का ज़माना है फिर से दर्द है,आँखों में नमी है फिर आग का दरिया है, फिर डूब के जाना है.
जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.
चढेगी वर्दी लगेंगे सितारेडुनिया देखेगीइमारे भी नज़ारेंये जिन्दगी है मेरे दोस्तमुश्किल दौर तो आएगापर जीतेगा वहींजो मुश्किलों में भी मुख्कुराएगा।
कमजोर तब रुकतें है जब वे थक जातें है,और विजेता तब रुकतें है जब वह जीत जातें है।
जब तुम IAS कार से चलोगे तो तुम्हारी degree और marks कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे.
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर तलाश करो।टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”
कोई भी Permanent साथ देने वाला नहीं है,अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है,,तो अकेले चलना सीख लो।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच, गलत हो,तो गुमराह कर देते हैं,,और सही हो, तो जीवन बदल देते हैं।
अकेले ही लड़नी होती हैंज़िन्दगी की लड़ाई..क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैंसाथ नहीं.
वक़्त के फैसले का भी गलत नहीं होते लेकिन उसे साबित होने में वक्त लगता है ।
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग, यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब, यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं.
UPSC के EXAM का बस इतना सा अफसाना है,कागज़ की copy है,बारिश का ज़माना हैफिर से दर्द है,आँखों में नमी हैएक आग का दरिया है,उसमे डूब के जाना है
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो,जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलानेको बेताब रहे।
अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे, हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते.
तुम्हें तुम्हारे सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए तुम्हें ये सारे प्रश्न स्वयं से करने होंगे ।
जबसे आया है U. P. S. C का सपना,तब से मेरी गायब हैकुछ भी करना पड़ेगा U. P. S . C. के लिए सब कायम है।
डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर,क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,,वही कल Salute करेंगे।
हम UPSC वाले है साहब, टूटते है,उठते है, लड़ते है, हारते है और फिर जित भी जाते हैं.
आप तब तक नहीं हार सकते,जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
प्रेरणा वो ऊर्जा है जो हम शब्दों के द्वारा दूसरों तक पहुंचाते है परंतु जो इन शब्दों को सत्य मानकर उन्हें अपनी सोच बना लेते है, वहीं प्रेरित होते है।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,ये कोई मायने नहीं रखता,क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
समुद्र को घमंड था कि वोपूरी दुनिया को डूबा सकता है,इतने में एक तेल की बूँद आयीऔर उसपर तैरकर निकल गयी.
दूसरों को नियंत्रित करने वाला शक्तिशाली हो सकता है लेकिन स्वयं को नियंत्रित करने वाला उससे भी अधिक शक्तिशाली होता है।
“जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करोखुद अच्छे बन जाओआपसे मिलकर शायदकिसी की तालाश पूरी हो जाये”
जो गिरने से डरते हैं वो कभी उड़ान नही भरते।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
” अगर आप 1000 बार भी असफल हुए है, तो एक बार और दुगने जोश के साथ प्रयास करे, हम असफल तभी होते है जब हम अपना 100% नहीं देते “
समस्या नींद की नहीं है जो नहीं आती है,समस्या सपनों की है जो हमें सोने नहीं देती।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!
“ना संघर्ष न तकलीफतो क्या मज़ा है जीने मेंबड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैंजब आग लगी हो सीने में”
ये सच है कि आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है, मगर बात ऊँची हो तो बहुत “सारे” लोग सुनते है !!
कोशिश करें अपनी रोज की जिंदगी मेंअसंभव शब्द का उपयोग करना बंद कर देंयह आपकी सफलता की कुंजी होगी
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
मेहनत का नशा कीजिये,बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही,वक़्त नहीं दे पा रहे हम माफ़ करना ये,,जिन्दगी तुझे ही नहीं जी पा रहे हम।