1630+ Ias Motivational Shayari In Hindi | UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi

Ias Motivational Shayari In Hindi , UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: December 22, 2023

Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं

जो आपको कमजोर बनाता है,वह आपको बेहतर बनाने मेंमदद करता है.

अरे नौकरियाँ तो बहुत हैलेकिन मैने I A S को चुना क्योकि मै जिद्दी हूँ।

अगर आप 1000 बार भी असफल हुए है तो एक बार ओर दुगनी जोश से प्रयास करें, क्योंकि हम असफल तभी होते है जब अपना 100% नही देते है।

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.

UPSC बनना तेरी खुद की, खुद से जन्ग हैतेरे साथ कोई हो, या ना होलेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,तो आप समझ लेना की,आप सही राह पर हैं.

एक बार इरादा कर लो IAS बनने का और झोंक दो अपनी सारी मेहनत फिर देखो जो तुम्हें खोयेगा वही तुम्हारे लिए रोयेगा।

एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करोकि सफलता शोर मचा दें.

चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि,सफलता शोर मचा दे।

यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है, कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,

जब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,तब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

अगर आप कई बार भी असफल हुए हैंतो एक बार औरदुगुनी जोश से प्रयास करे।

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश मत बैठना ऐ यार बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

बहाने बनाकर अपनी इज़्ज़त बचा लो या मेहनत कर इस दुनिया में,अपनी इज़्ज़त बना लो फैंसला अब आप के हाथ में है।

सबक इतने मिले पिछली नाकामियों से मुझे,की मेरी हार ने ही मुझे जीतना सीखा दिया।

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..जो कानो में नहीं,सीधा मन में आग लगाती हैं.

मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए,फायदा ये हुआ साहब मैं तैरना सिख गया।

जुनून देखा नहीं हैवक़्त ने मेरे सपनो का।हर इम्तिहान पार कर लेगाये सब्र और विश्वाश मेरा।

सपना लिए आखो मे ,नही सो पा रहा रातो मे ,पूछ हर दिन खुद से ये ,कैसे जी रहा है तू !

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया |

कभी-कभी कुछ बुरा होना जरूरी होता हैं,क्योंकि वही बुरी घटना अच्छे भविष्य की नीव रखती हैं।

जिस काम में काम करने कीहद पार ना हो, वो कामकिसी काम का नहीं!

आराम करने वालों के अरमान भी सोते रहते हैं,पर क़िस्मत तो उनकी जागती है जिनके सपने उन्हें सोने नहीं देते।

यही बात युवा लड़कियों की प्रेरणा बन गई,एक लड़की फिर आईएएस टॉपर निकल गई.

“💪👍🦾 क्यों ना हर मुसीबत से लड़ा जाए गिरने वालों में से नहीं उठने वालों में से हूं में अपनी किस्मत ख़ुद लिखने वालों में से हूं. 💪👍🦾”

“💪👍🦾 कोई भी Permanent साथ देने वाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो। 💪👍🦾”

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगागिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

अगर आप जिद्दी हो तोआप अपने हर सपने को,सच्चाई में बदल सकते हो।

विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,लेकिन संकल्प,,एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं…औरों के लिए तो आप सिर्फकिस्मत वाले हैं…!!

आखिरकार आपकी मेहनत रंग लाई,आपको सफलता पर ढेर सारी बधाई और नए जिम्मेदारी,चुनोतीयों के लिए ढेर सारी शुभकामनाए।

“💪👍🦾 मजबूरी सबकी होती हैं। मुश्किले सबकी जिन्दगी में आती है पर जीतता वही हैं जो रुकता नहीं हैं. 💪👍🦾”

लूट लेते हैं अपने ही,वरना गैरों को कहा पता,इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैंकोशिशों को नहीं।इसलिए हर संभव प्रयास करे !

सच हो जाएंगे सपनेतू भरोसा रखना।कल इम्तिहान होगा तेरातू अपनी मेहनत परसबसे अधिक यकीन करना।

किसी की “सलाह” से रास्ते जरुर मिलते हैं पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है..!!

सपने देखने के लिए मैंने सपने नहीं देखे थे,मैं तो उन्हें पूरा कर जीना चाहता हूँ।

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ेलेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

“💪👍🦾 मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का, बड़ी किस्मत से मिलता है। ए खाकी रंग वर्दी का। 💪👍🦾”

“जीवन में पछतावा करना छोड़ोकुछ ऐसा करो की आपको छोड़ने वाले पछताए”

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होतीबिना मेहनत किए Upsc पार नहीं होती!

दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो।वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,वही बनकर रह जाओगे।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

चाह कर भी कोई मुझसे कहे ये होगा नही ,तुझसे मैने चिल्ला-चिल्ला कर कह दिया,,U. P. S. C होगा , सिर्फ मुझसे ही होगा।

दुनियादारी छोड़ कर अपने “लक्ष्य” के पीछे भागो लोगों का सिर्फ_वक़्त आता है तुम्हारा दौर आयेगा ..!!

मत छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत बहुत लंबीकहानी है दुनिया से हम आज भी नहींहरे बस अब IAS बनने की ठानी है।

आप अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में दौड़िए, दौड़ नहीं सकते तो चलिए, चल नहीं सकते तो रेंगिए, लेकिन निरंतर आगे बढ़ते रहिए.

अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो आपको कीड़े से सीखना चाहिए, क्योंकि शाम को अगली सुबह के लिए उनके मुंह में कोई दाना नहीं होता है.

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली,आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।

“💪👍🦾 नही पूछेगा कल तेरी खेरीयत कोई भी सब तेरी औकात पर प्रश्न उठाएंगे इसलिए आज ले ले फैसला की खुद को ऊंचाईयों तक ले जाएँगे. 💪👍🦾”

चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!

कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

जिन्दगी में कभीकिसी से अपनी तुलना मत करो।जैसे चांद और सूरजकी तुलना किसी से नहीं की जा सकतीक्योंकि यहअपने समय पर ही चमकते हैं।

यूंही चाह लेने सेमंजिल खुद पास नहीं आ जाएगी।इसे तो पूरी दुनिया चाहती हैतो तुझे मिलने से पहलेये जरूर आजमाएगी।

मुझे तो बस IAS ही बनना है, महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो, फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे.

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।

छाता और दिमाग तभी काम करते है,जब वो खुले हो,बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

यकीन मानिए दोस्तो,उन्नति की क्षमता रखने वालों पर,,समय समय पर आपत्ति आती हैं।

बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.

शहंशाही नहीं मुझे,ईन्सानियत अदा कर मौला,मैं लोगो पर नहीं,दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

“💪👍🦾 जो हम में कमियाँ बताता है, समझ लो वो ही हमें Perfect बनाता है। 💪👍🦾”

कसूर नींद का नही जो आती नहीकसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले औरजुनूनी बनिए विश्वास रखिए,परिश्रम का फल सफलता हि है!

21 की उम्र में जब सब अपने GF कीतलाश में व्यस्थ थे तब में एक जिम्मेदारबैठा बनने में व्यस्थ था।

आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।

ऐसे कैसे मान जाऊं हार अभी कोशिश जारी हैअब IAS बनने की हमारी बारी है

अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभीलगे हुए हैं,पर मैं I.A.S बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।

मिलता तो बहुत है इस जिंदगी में,बस हम गिनती उसी की करते है,जो हासिल न हो सका.

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

Recent Posts