1630+ Ias Motivational Shayari In Hindi | UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi

Ias Motivational Shayari In Hindi , UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: December 22, 2023

Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं

आप तब तक नहीं हार सकते,जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।

कुछ अलग अगर करना हैं,तो भीड़ से हट कर चलो।भीड़ साहस तो देती हैं,पर पहचान छीन लेती हैं।

” नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है, IAS में टॉप करने की अब हमारी बारी है “

आज परेशानियां हैं तो क्या कल भी होगीआज कोई तेरे पर हंस रहा है तो क्या कल भी हंसेगाकोई फिक्स नहीं है भविष्य तेरे हाथ में तैयारी कर

सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती हैं, और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती हैं.

अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं,तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।हम असफल तभी होते हैं,जब अपना 100% नहीं देते।

अनुमान गलत हो सकता है अनुभव कभी,गलत नहीं होता हैं क्योंकि अनुमान हमारे मन,,की कल्पना हैं और अनुभव हमारे जीवन की सीख।

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया, तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया.

साल नया है ,जोस नया है ,पर लक्ष्य मेरा पुराना है ,नाम है उसका U. P. S. C क्रेक करके दिखाना है ।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

बधाई हो आपको की आपने खुद को साबित कर दिखाया,पार किया है हर इंतिहानफिर जाकर आपने जीत को पाया है

तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए सोचने,को तो सभी सोचते है IAS बनने की.IAS बाबू।

कभी भी खुद को इतना कमजोर मत होने दोकी कभी भी जिंदगी में किसी के एहसान की जरूरत भी पड़े ।

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..जो कानो में नहीं,सीधा मन में आग लगाती हैं.

किसी को कमजोर मत समझना,क्योंकि 5 रूपये का पेन भी।5 करोड़ का चेक लिखने के,काम आता हैं।

सफल लोग कोई और नहीं होतेवो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं औरहमारे बीच से ही कुछ अलग करने को निकलते हैं।

नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है,upsc में top करने की अब हमारी बारी है।

क्यों नहीं चुनता कोई नहीं राहकिसी के ठुकरा दिए जाने परजिंदगी खत्म तो नहीं हुआ करती..!

कितनी बार क़त्ल हुए public service commisono से हमकभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,उसी में शुरुआत कर लेनी होती है।भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार,करने से काफी बेहतर है। Mission IAS.

” हम UPSC वाले है साहब टूटते है, उठते है, लड़ते है, हारते है, फिर जीत भी जाते है “

मार्ग भटकने के लिए कई मोड़ हैं यह संकल्प है,जो आपको सफलता की ओर ले जा सकता है।

कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !

इस वर्दी का जूनून उनसे पूछो जो अपने “परिवार”, से अलग होकर कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ..!!

इस दुनिया की कोई भी परेशानी आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है ।

कभी हार मत मानो आज कठिन है,कल और भी बदतर होगा लेकिन परसो धूप खिलेगी।

मौका सबको मिलता है,वक़्त सबका बदलता है,कोई चाल चल जाता है,कोई बर्दाश्त कर जाता है

चलता रहूँगा पथ परचलने में माहिर बन जाऊंगा..या तो मंजिल मिल जायेगीया अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

घायल तो यहाँ हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।

लहरों से #डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

आईएएस की तैयारी के लिए पैसों की नही, आत्मविश्वास और “उत्साह” की जरूरत होती है.

अपना लक्ष्य निर्धारित करना,उसे प्राप्त करने का पहला कदम है।

मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है.

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिए।

कामयाबी तक पहुंचने वाले रास्तेकभी सीधे नहीं होते।पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्तेसीधे हो जाते हैं।

हमें हद में रहना पसंद है,और लोग उसे गुरुर समझते है.

कभी भी भगवान के भरोसे मतबैठो क्या पता वह आपके भरोसे बैठे हो।

जीवन में आपकी सच्ची सफलता तभी शुरू होती है,जब आप जो करते हैं उसमें उत्कृष्ट बनने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं।

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।

वो दिखा रहा था जिंदगी सेउसकी लड़ाईलोगो ने तमाशा समझा औरतली बजा दी।

UPSC एक ऐसा नशा है जिसमें सपना देखा नहीं उससे जीने का हौसला रखना पड़ता है मुझे रातों में पार्टी नहीं NCERT चलानी है!

लोग कहते है U.P.S.C बहुत बड़ा लक्ष्य है,अरे जनाब अब कैसे बताऊँआपको की U.P.S.C अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।

तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए सोचने को तो सभी सोचते है IAS बनने की। IAS बाबू।।

हंसने वाले हंसते हैंकहने वाले कहते हैं।जिनके हौसलों मेंजिद है मुकाम पाने कीवो चार लोगो की बातो सेना डरते थे, ना डरते हैं।

झुकना जानता हूँ मैं भी पर मुश्कीलूँ के,आगे झुकना मेरे उसूलों के खिलाफ है।

अपने दम पर कामयाबी हासिल करने में जो मज़ा हमें मिलता है, वह करोड़ों-अरबों की संपत्ति में कभी नहीं मिलता.

“किसी की बुराईतलाश करने वाले इंसान की मिसालउस मक्खी की तरह हैजो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकरकेवल जख्म पर ही बैठती है”

गुरू और अपने हृदय की सलाह मानी है,आईएएस की तैयारी करने की ठानी है,परिश्रम करके सफलता कैसे पाई जाती हैमिशाल बनकर यह पूरी दुनिया को दिखानी है.

अपने सपनों से प्यारकरने वालों को अक्सर रात मेंनींद नहीं आती.

दुनिया का उसूल हैंजबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैंवरना दूर से ही सलाम हैं.

” कभी हार मत मानो आज कठिन है कल और भी बत्तर होगा लेकीन परसों धुप खिलेगी “

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,तू भी एक सिकंदर हैं.

सुबह सवेरे सातो दिन बस तू ही,तू दिखती है मसूरी की Trainingमुझे अब सपनो मे भी दिखती है ।

ना सिर्फ खुद का बल्किपरिवार गांव का नाम रोशन किया है,हर किसी की जुबान पर नाम है तेरातुमने कामयाब होकर हर जगहअपनी जीत का बिगुल बजाया है।

भाग्य बदल जाता है, जब इरादे मजबूत हो, वरना, जीवन बीत जाता है, किस्मत को दोष देने में।

हर वो आवाज़ दबानी है,जिसने कहा था,,तुमसे नहीं होगा।

चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।

कभी हार मत मानो ! क्या पता आपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी की ओर ले जाएं।

इश्क़ मोहब्बत प्यार से दूर रहते हैं हम UPSC वाले हैं परीक्षा क्लीयर करने में चूर रहते है।

ये बात अलग है कि तुम ना बदलो मगर जमाना बदल रहा है गुलाब पत्थर पर खिल रहा है चिराग आंधी में जल रहा है।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

हां कहते है लोगकी कैसा रहा रिजल्ट?वो कल भी यही कहते थेऔर कल भी यही कहेंगे।तू इतना काबिल बनकी तेरे जवाब सेवो तुझे सलाम करेंगे।

“देखा है जमाना घूम कर मैंनेठोकर लगने से चीजे टूट जाती हैकामयाबी एक ऐसी चीज़ है दोस्तजो ठोकर लगने से ही आती है”

जीवन में गिरना भी अच्छा है,औकात का पता चलता है,बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,तो अपनों का पता चलता है.

“💪👍🦾 आज शांति से पढ़ लो जब सफल हो जाओ तब शोर मचा कर कहना तुम मेरे सपनों को तोड़ दो पर मुझे कैसे तोड़ोगे. 💪👍🦾”

लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला,नहीं समझ सकता क्योंकि।लिखने वाला भावनाएं लिखता है और लोग,केवल शब्द पढ़ते है।

मायूस मत हो बन्देवजूद तेरा छोटा नहींतू वो कर सकता हैजो किसी ने सोचा नहीं.

आपकी इस सफलता के लिए हमे आप पर नाज है,आपकी मेहनत का यह फल है।आपने यह सफलता पाकर सबके दिल मे एक विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है।सफलता पर ढेर सारी बधाई।

अकेले रहने वाले लोग कभी नहीं हारतेवह दिलासे से नहीं हौसलों से लड़ते हैं..!!

तू चुपचाप मेहनत करता चल सफल होने,पर शोर से ही शोर होगा लोगों का तो वक्त,,आता है पर तेरा तो पूरा दोर होगा।

जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो,लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी,,जिसमें आप सबके बाप हो।

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.हारो मत..!हार को हराओ.

Recent Posts