Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
धीरे -धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर।इतिहास बनाना हैं दोस्तों !
“आये हो निभाने को जब किरदार जमीन परकुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे”
पहचान भले ही छोटी होलेकिन खुद के दम पर ही होनी चाहिए।
सत्य शेर की तरह है,इसे बचाने की जरुरत नहीं है,इसे खुला छोड़ दो,यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नही होता है।
सिर्फ मरी हुई मछली हीपानी के बहाव संग चलती हैंजिस मछली में जान होती है वहअपना रास्ता खुद बनती हैं।
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
यकीन मानिए दोस्तो,उन्नति की क्षमता रखने वालों पर,,समय समय पर आपत्ति आती हैं।
जो डर गए वो घर गए,जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।
“💪👍🦾 आंखों, में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है। 💪👍🦾”
खुद के ऊपर विश्वास रखो, फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरों कि होगी और समय आपका।
मज़ाक में मत लेना ज़िन्दगी को I.A.S बनना है,तो गंभीरता तो दिखानी होगी।
सिर्फ सपने देखे नहींमंजिल पाने के लिए की है मेहनत,अपने कारवां को अपनी मंजिल बनायासफल होकर बदला है खुद का वक्त।
भूल के ऐशो–आराम, जो पढ़ाई मे मन लगाओगे,एक दिन ऐसा भी आयेगा, जब IPS बन जाओगे।
मैं हमेशा से जानता था कि आप जीवन में कोई ना कोई बड़ी चीज जरूर करोगे। आज वो दिन हो गया है। मेरी तरफ से तुम्हें सफल होने की बहुत-बहुत बधाई हो!
“💪👍🦾 तू थम न जा तुझे उड़ान भरनी है दुनिया को भूल जा अभी तुझे खुद से पहचान करनी हैं. 💪👍🦾”
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत,पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ !
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,सिर्फ वही आपकी कामयाबी की,कीमत जानते है औरों के लिए,आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
जिंदगी में कितनी भी मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही तो बाज़ीगर कहते हैं।.
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।
जीतने से पहले जीतऔर हारने से पहले हारकभी नहीं माननी चाहिए
जीवन में “आपकी” सच्ची सफलता तभी शुरू होती है जब आप जो करते हैं उसमें “उत्कृष्ट” बनने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं..!!
किस्मत ने सभी लोगो को हीरा बनाया है, इसलिए जो जितना घिसेगा वह उतना ही चमकेगा।
बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने,कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा।ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
” तुम कभी जीत नहीं सकते जबतक तुम शुरू नहीं करते “
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है। Mission IAS.
“💪👍🦾 जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, एक दिन उसके पिछे ही काफ़िले होते हैं। 💪👍🦾”
रात मे अंधेरा था, दिन में उजाला था,सपने मे एक महल देखा था,वह मसूरी का LBSNAA था।
नज़रें मंज़िल से हट नहीं पा रही और लोग मुझे रास्ते में आने वाली मुसीबतों से डाराने की बेवजह कोशिश कर रहे हैं..!!
चिंता करोगे तो भटक जाओगे, चिंतन करोगे तो भटके हुए को राह दिखाओगे।
हौसला था तुम्हारा ऊंची उड़ान का,कद नहीं देखा था आसमान का,तभी सफलता पाई है आज तुमनेहकदार बन गए हो सम्मान का।
आज बादलों ने फिर साजिश की जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
डर तो सबको लगता हैजब मंज़िल दूर होती है।जो चलता है बेखौफआखिर में मंज़िल उसी की होती है।
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
एक समर्थ व्यक्ति के पीछे कई समर्थ साथी भी होते है, अकेला कोई भी कुछ बड़ा प्राप्त नहीं कर सकता।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
क्या करेगा इस शरीर को सुकून में रखकरएक दिन मीट ही जाना है इस शरीर कोतो क्यों ना UPSC की तैयारी की जाए
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता हैजितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
जो अपनी नजर में IASबनने का सपना सजा लेते है,उनकी नजर में तकलीफों और कठिनाईयोंकी कोई औकात नही होती है.
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों सेरूतबा कम ही सही परलाजवाब रखता हूँ.
मत छेड़ किस्सा – ऐ – उल्फत बहुत लंबी कहानी है,दुनिया से हम आज भी नहीं हरे बस अब U.P.S.C क्रैक की ठानी है।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ U.P.S.C पर आज माँ का फोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।
किस्मत सिर्फ मेहनतसे बदलती हैं, बैठ कर सोचतेरहने से नहीं।
कोशिश कर हल निकलेगाआज नहीं तो कल निकलेगा।
नहीं मान_सकते हार अभी कोशिश जारी है, Upsc में top करने की अब हमारी बारी है ।
हीरे को परखना है, तो अँधेरे का “इंतजार” करो, धूप में तो काँच के दुकड़े भी चमकने लगते हैं ..!!
बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के,आगे I.A.S और उस चमचमाती गाड़ी,,में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।
जिन्दगी में डर सबको लगता है,पर हर कोई लक्ष्य के पीछे भगता है.
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है
अब तो मेरा ख्वाब मेरा चैन सुकून बस UPSC क्लियर करने में है।
जिनमे अकेले चलने काहौसला होता है,एक दिन उसके पिछे हीकाफ़िले होते हैं।
सोच हमेशा ऐसी रखोजो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगाऔर जो मुझे नही आताउसे मैं सीख लूंगा।
दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैंना तो औरो की तरह जीना छोड़ दोवरना जैसे लोग आज दुनियां में देखरहे हो वही बनकर रह जाओगे।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में आई हुई कठिनाइयों को भूल जाएं परंतु उन कठिनाइयों से प्राप्त हुई शिक्षा को कभी न भूले।
जिंदगी में उस लेवल तक पहुंचोजहां लोग तुम्हारी कद्र करें औरतुम्हें खोने से डरे..!!
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं
दुनियादारी छोड़ कर अपने लक्ष्य के पीछे भागो,लोगों का सिर्फ वक़्त आता है तुम्हारा दौर आयेगा।
लक्ष्य तो बहुत देखा लेकिन U. P. S. C जैसा नही मिलता,कुछ तो खास बात है की ये U. P. S. C सबको नही मिलता।
जिंदगी में आई कठिनाइयां ही आपके अंदर छिपी हुई ताकत का अहसास करवाती है।
“हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिरअगर दर्द यहाँ मिला हैतो दवा भी यहीं मिलेगी”
फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है, इक खंजर फिर UPSC के हाथों में थमाना है,
“जोड़ जोड़ कर लिखने लगा हूँबातों को कैसे और कहा बोला जाता हैसिखने लगा हूँ”
” कभी कभी कुछ बनने से पहले आपका अपमान होना जरुरी होता है “
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं.
सपना है भारत को बदलना हैबदलाव के लिए बुराई से लड़ना हैफैसला कर लिया upsc में सफल हो जाना हैIAS बन कर अपना जीवन कर्तव्य निभाना है।