Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
“💪👍🦾 कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए, या तो “”लक्ष्य”” हासिल होगा या तो “”अनुभव”” 💪👍🦾”
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है, देखता ये जहां सारा है,
कुछ अलग अगर करना हैं,तो भीड़ से हट कर चलो।भीड़ साहस तो देती हैं,पर पहचान छीन लेती हैं।
” अपनी मंजिल तक वही लोग पहुंचा करते है जो कड़ी धुप में छावं नहीं मंजिल खोजते है “
रास्ते बदलो मतरास्ते बनाओ.
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,लेकिन संकल्प,,एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
यूपीएससी करना एक बड़ा लक्ष्य हैतभी तो शानो शौकत मिल पाती हैइसलिए रुकना मत डटकर मुकाबला कर
खुद को इतना ज़िद्दी बना लो,की मुश्लिलें खुद शर्मिंदा हो जाए।
क़िस्मत की वैशाखियों पर तो अपाहिज चला करते हैं,मेहनत के पंखो से तो उड़ानें भरी जाती हैं।
हसरतें दिल की पूरी हो या न हो,कोई बात नहीं,लेकिन ख्वाब देखने में कोई
“💪👍🦾 किसी को कमजोर मत समझना, क्योंकि 5 रूपये का पेन भी, 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता हैं। 💪👍🦾”
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की “बात” कभी नही करते
हम सर्विसेज वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
मंजिल मिलेगी एक दिन वो मंजर भी आएगासब्र करना सीख ले IAS बन जाएगा
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,Focus अपने काम पर करो लोगों की,,बातो पर नहीं।
छाता और दिमाग तभी काम करते हैं जब वो खुले हो बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं।
क्यों करोगे ना अपने माँ-बापका सपना पूरा कलेक्टरसाहब / साहिबा
जो लोग अखबारों में होने के शौकीन हैं,वे समय बीतने के साथ बिक जाते हैं।
अगर तुम्हारे इरादों में दम है तो यह बात याद रखना कि तुम्हारी मेहनत कभी धोखा नहीं देगी ।
यदि आप किसी काम के बारे में केवल सोचते रहते हैं तो आप कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकते इसके लिए आपको उस काम में डूब जाना होगा ।
कौन काबिल है और कौन नहीं,यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
तुम तो अपने दोस्तों से घंटे भर बातें करते हो,क्या तुम सच में आईएएस की तैयारी करते हो.
दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो..!! वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे..!!
ज़िन्दगी में जो भी करना है,खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए।लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,,जब मिट्टी’ में मिलाना हो।
परिंदा हूं,मेरी बस इतनी सी कहानी है।लबो पर प्यास गहरी हैं,और आंखो में पानी हैं।
जिस काम को करने का मन ना होवही सबसे अच्छा टाइम हैउस काम को करने का..!!
वो अपनी मंजिलों पर अक्सर पहुंचते हैंजो कांटो पर चलते हैंक्यूंकि कांटे हमेशा क़दमों की रफ़्तार ही बढ़ा देते हैं।
मुसीबतें रूई से भरे थैले कीतरह होती हैं; देखते रहोगे तोबहुत भारी दिखेगी औरउठा लोगे तो एकदम हल्की होजायेगी..
अगर आप जिद्दी हो तो,आप अपने हर सपने को,,सच्चाई में बदल सकते हो।
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
आपके सफल होने पर मेरी तरफ से दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। गुड लक!
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
मेरे सपनो का मज़ाक उड़ाने वाले मेरे कामियाब होने पर,खुद मज़ाक बन जाएंगे फिर मैं हसूंगा उन पर।
बीते वक्त का चौकीदार ना बनइस लम्हे का कर्ज अदा कर.
जिंदगी में एक लंबी उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली, कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली, सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ, वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
किस्मत से लडने में माजा आ रहा है दोस्तों,ये मुझे जीतने नहीं दे रही और मैं हार मान नहीं रहा।
जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता जब तुझे लक्ष्य नजर आने लगेंगे… तभी तेरे लक्ष्य पर निशाने लगेंगे
एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,कहेगा, तू तो बंदा सही थामैं ही ख़राब चल रहा था.
“ख़ुशी मनाने के लिएकिसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होतीक्यूंकि जो ख़ुशी का पल होता हैवह खुद में ही महूर्त होता है”
जब पढ़ने मे मन न लगे तो बस इस सितारेवाली वर्दी को देख लेना और याद करना वोकथन – “मेरा बेटा I P S बनेगा”
जिस दिन आपकी फोन वाली लत, किताबो की लत में बदल जाएगी, फिर कामयाबी आपके पास खुद चलकर आएगी।
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी
डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला,देखकर क्योकि मै जानता हूँ जो अभी,धक्के मारते है वही कल Salute करेंगे ।