Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
मैं वो खेल नहीं खेलता,जिसमे जीतना फिक्स हो,क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,जब हारने का रिस्क हो.
आप वो हर कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं,जो भी आप सोचते हैं, बस खुद पर भरोसा रखिए |
ज़िक्र जो चाहते हो सबकी जुबां पर अपना तो,फुर्सतों को छोड़ मेहनतों को गले से लगाना होगा।
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो तो रास्ता निकाल ही लोगे
आपकी सफलता ही आपकी पहचान बन गई है,आपके इरादों ने आपकी शान बढ़ाई है। सफलता पर ढेर सारी बधाई।
डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला देखकर क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है वही कल Salute करेंगे ।
सफल लोग कोई और नहीं होतेवो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।और हमारे बीच से ही,कुछ अलग करने को निकलते हैं।
” एक समय पर एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ “
100जगह एक -एक फुट गढ्डा खोदने से,पानी नहीं मिलता।एक जगह 100फुट गढ्डा खोदने से,पानी मिलता हैं।
“💪👍🦾 अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है। 💪👍🦾”
भरोसे का तो यूँ है साहब खुद पर रखेंगे तो,ताक़त बन जाएगी और दूसरों पर रखेंगे तो कमजोरी।
पहचान भले ही छोटी हो,लेकिन खुद के दम पर ही होनी चाहिए।
जिद्द है तभी तो आगे बढ़ने का जज़्बा होगा,कभी देखा है मरे हुए आदमी को जीते हुए।
कोशिश कर हल निकलेगा,आज नहीं तो कल निकलेगा।
सफलता शक्ल नहीं मेहनत,को देख खींची चली आती है।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है, उसे तकलीफों का एहसास नहीं होता हैं. जिसे तकलीफों का एहसास होता हैं, उसका लक्ष्य बड़ा नहीं होता हैं.
इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।
ये सच है कि आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है, मगर बात ऊँची हो तो बहुत सारे लोग सुनते है !!
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि Successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा Successful हो जाओगे।
” खुदके सपनों के पीछे इतना भागो की तुमसे मिलना लोगों के लिए सपना हो जाए “
” विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए, संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए “
जबसे आया है U. P. S. C का सपना ,तब से मेरी गायब है कुछ भी करना पड़ेगा,,UPSC के लिए सब कायम है ।
तुम्हारी सादगी देखकर झुक क्या गएतुम तो हमें गिरा हुआ ही समझ बैठे।
अगर सफल होना हैं तो गुस्सा, बेइज्जती, अपमान बहुत जरूरी हैं, Agar safal hona hai to gussa bejjaati apman bahut zaruri hai.
हर परिंदे के मन में एक उड़ान होती हैउसे पूरा करने की दिल में उफान होती है..!
” जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते “
ईमानदारी एक महंगी शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं |
जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें,फिर रोक नहीं सकती उसे जमाने भर की बंदिशें !
आत्मविश्वास तब नहीं आता जब आपके पास सारे जवाब हो, बल्कि तब आता है जब सारे सवालों का सामना करने के लिए आप तैयार है।
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता हैपर इंसान उसे अपना समझ लेता है ।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत,पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे हीवक़्त नही दे पा रहे हममाफ़ करना ये जिन्दगी तुझे ही नहींजी पा रहे हम।
आंखों, मेंनींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसेखोना नहीं है।
“जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी हैक्योकि ECG मेसीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है”
हीरा तो सभी हैं..पर चमकता वही हैजो तराशने कीहद से गुजरता है..!
यदि विजेता एक बुरा व्यक्ति है,तो कल्पना कीजिए कि हारने वाला कैसा होगा।
अगर मेहनत करने से कतराते हो,तो दम किस बात का दिखाते हो,
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,वो किस्मत की “बात” कभी नही करते !
कोई भी Permanent साथ देनेवाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगेबढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है। यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना,एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
एक एथलीट कभी दौड़ के बीच में नहीं रुकता फिर चाहे वह जीत रहा हो या,फिर उसकी हार पक्की हो वह अपनी मंज़िल तक दौड़ जारी रखता है।
कुछ_अलग करना है तो भीड़ से “हट” कर चलो, भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छिन लेती है..
जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पासकरेगा जो टॉपिक को समझकर पड़ेगा वोदुनिया पर राज करेगा।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करनाउसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
अगर शहद जैसाबढ़िया परिणाम चाहिए तोमेहनत भीमधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।
थोड़ा देख लूंगामगर मैं फिर आऊंगाए जिंदगी तू देखमैं फिर जीत जाऊंगा।
बड़े भाग्यशाली है हम जोहमारी बारी आपके साथ रहने को आई,हमारी तरफ से आपकोसफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई।
निरंतर खुद को खोज दुनिया की मत सोचदुनिया की सोचोगे तो दुनिया में हीउलझ कर रह जाओगे..!!
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारीएक बार पी लीजिए साहबजिंदगी भर थकने नहीं देगी..!!
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
वहाँ तूफान भी हार जाते है,जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.
” असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो “
इस वर्दी का जूनून उनसे पूछोजो अपने परिवार से अलग होकर,कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।
किसी ने क्या खूब लिखा है, “अगर कोई आपकी कीमत ना समझे तो कभी निराश मत होना अक्सर कभाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।”
समय के साथ रिश्तों का स्वाद भी बढ़ता है। रिश्तों की मिठास या कड़वाहट इस बात पर निर्भर करती है की आप इसमें हर रोज क्या डालते है।
हौसला कभी कम नहीं रखामुश्किलों के तूफानों का किया सामना,बहाया हुआ पसीना आया कामआज हर तरफ से मिल रही हैसफलता की शुभकामना।
थक कर ना बैठ ऐ मेरे दोस्तएक दिन ऐसा भी आएगामंजिल भी मिलेगी और जीने का मज़ा तो आएगा ही ।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.
“💪👍🦾 हर वो आवाज़ दबानी है जिसने कहा था तुमसे नहीं होगा.!! 💪👍🦾”
अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
सिर्फ मुसाफिर बनने से मंज़िल नहीं मिलती,मंज़िल पाने के लिए काबिल होना पड़ता है।
हीरे को परखना है तोअँधेरे का इंतजार करी,धूप में तो काँच के दुकड़ेभी चमकने लगते हैं ।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,U. P. S. C , पर आज माँ का फोन आया।पूछ रही थी I A S बाबू कब आ रहे हो घर,फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।
अगर आप स्वयं ही चिंता करोगे तो भटक जाओगे लेकिन चिंतन करोगे तो किसी भटके हुए व्यक्ति को राह दिखा सकते हो. इसलिए चिंता नहीं चिंतन करना चाहिए.
” हमें सफलता का असली मतलब तब समझ मे आता है जब हम अपनी असफलता से कुछ सिखते है “
एक फैसला ज्यादा से ज्यादा गलत ही,तो हो सकता हैं ना,,साला एक साल लेकर ख़तम करो ना।
” जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पीछे एक दिन काफिला होता है “
आओ सब मिलकर खुशियों के गीत गाएंरसगुल्ला मिठाई से मुंह मीठा कराएं,मेरे भाई की जॉब लग गई हैभैया को सफल होने की हार्दिक शुभकामनाएं।