1630+ Ias Motivational Shayari In Hindi | UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi

Ias Motivational Shayari In Hindi , UPSC IAS Motivation Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: April 9, 2025

Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं

तुम भी किसी हीरो से कम नहींसमय आने पर तुम भी चमकोगेअभी तुम केवल तैयारी करो

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों न हो, उसकी परछाई सदैव काली होती है, मैं श्रेष्ठ हूं ये आत्मविश्वास है लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं ये अहंकार है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर

Upsc बनना तेरी खुद की, खुद से जन्ग है.. तेरे साथ_कोई हो या ना हो लेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो ..!!

लोग आपकी बातों का यकीन तब तक नहीं करेंगे,जब तक आपके परिणाम उन्हें हिला नहीं देते।

जब थक जाओ तो आराम कर लो,पर हार मत मानो.

उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम है कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,

आपका जीवन ढेर सारी खुशियां और उपलब्धियों से भरा रहे। इन्हीं दुआओं के साथ आपको सफलता मिलने की हार्दिक बधाई।

साईकिल और ज़िंदगीतभी बेहतर चल सकती है,जब चैन हो.

अपनी मंजिल तक वो ही लोग पहुंचते है जो लोग तेज धूप में भी छांव नही अपनी मंजिल ढूंढ़ते है।

तुम सिर्फ मेहनत करते जाओ, शोर तो तुम्हारी बत्ती वाली गाड़ी मचा ही देगी।

आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,किसीके भरोसे के नहीं.

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ऐ खुदा।

अगर आप सोचते हैं कि आप इसे कर सकते हैं,तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते हैं।

अकेले रहने में कभी मत डरना,क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है औरकबूतर झुंड में!!

जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो, कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो.

जब कोई मंजिल तक पहुंचने वाला होता हैतो अपमान का मेला लग जाता हैतुम्हें अपमान से डरना नहीं है

प्यार करना है तो UPSC की किताबों से करनहीं तो जिंदगी भर नहीं लड़कियों के चक्कर में मर जाएगा

दौलत सिर्फ रहन सहन का स्तर बदल सकती है बुद्धि नियत और तकदीर नहीं.

जागो हर नीद से हर कमी को देखो,आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगीकिसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे मेंऔर कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन अपनी पहचान खुद के दम पर बनानी पड़ती है।

जीवन पर लिखे गए खुबसूरत सुविचार जो,आपकी जिंदगी बदल दे।अच्छा बोलने से कही ज्यादा बेहतर हैं कि,हम भी कुछ अच्छा करे।

“ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसे थेआँखे पल पल रोती थी किस्मत हँसती थी”

मुसीबतें रूई से भरे थैले की,तरह होती हैं; देखते रहोगे तो।बहुत भारी दिखेगी और,उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जायेगी।

“💪👍🦾 आ जाएगा वक्त तुम्हारा पर मेरा तो दौर ही आएगा 💪👍🦾”

अक्सर जिनसे किसी को कोई उम्मीद भी नहीं होतीवोही कमाल कर के दिखाया करते हैं ।

जग में बनानी है अपनी पहचान,पूरा करना है अपना अरमान,हासिल करना है कोई मुकाम,खुद ही बढ़ानी है शान तो सफलतापाने के लिए लगा दो अपनी जान।

एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, और बाकी सब कुछ भूल जाओ!

जो मेहनत पे भरोसा करते हैंवो किस्मत की बात कभी नही करते”

तूफानों से मत डरो अभी समुंदर बाकी हैखूब मेहनत कर अभी Upsc का पेपर बाकी है

आदतें और संस्कार हमें बताता है, कि हम दो कौड़ी के है या सौ कौड़ी के. Aadaten aur sanskar hume batata hai ki hum do kodi ke hai ya soo kodi ke.

नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है UPSC में टॉप करने की अब हमारी बारी है

इंशान का सबसे बड़ा हथियार दिल होता हैं,अगर ये नहीं कांपा ना कभी तो ये सारी दुनिया कांपेगी आपसे।

सफलता का गुड़गान इतना ना करेंकी असफलता को आने में वक्त ना लगेऔर असफलता को दिलो-दिमाग से उतारने की कोशिश करें

लक्ष्य को पाने की चिंगारी रखो सीने में, संघर्ष से मत डरों, तभी मजा है जीने में.

हमें इंसान से प्यार हो तो वो हमारी कमजोरी बन जाती है, और हमें परमात्मा से प्यार हो तो हमारी ताकत बन जाती है।

ईमानदारी एक महंगा शौक हैंजो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

सब्र करना पड़ेतो कर लेना।दुनिया से लड़ना पड़ेतो लड़ लेना।उगते सूरज कोवो सलाम जरूर करेंगे।तुझे वक़्त लगेअगर वो सूरज बनने मेंतू चाहे वो वक़्त ले लेना।

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओक्योंकि, शमशान में 4 करोड़ नहीं4 लोग छोड़ने आएंगे.

हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

“लगातार हो रहीअसफलताओं से निराश नहीं होना चाहिएक्योक़ि कभी कभी गुच्छे कीआखिरी चाबी भी ताला खोल देती है”

“💪👍🦾 गिर जाओ, थक जाओ, हार जाओ पर रुको मत जिन्दगी कितनी ही परीक्षा ले कितना ही गिराए. तुम जिन्दगी के सामने झूको मत. 💪👍🦾”

कुदरत का क्या कमाल होगाजब तुम्हारा IAS बनना एक मिसाइल होगाउस टाइम दोस्तों में बवाल होगा

“💪👍🦾 कब तक हालात ठीक होने का इंतेजार करोगे हालात ठीक नहीं होते करने पड़ते हैं। 💪👍🦾”

जो आईपीएस बनने की ठानते है,वो कब किसी का कहा मानते है.

गिरकर उठना उठकर चलना यह क्रम हैं संसार का, कर्मवीर को फ़र्क न पड़ता किसी जीत या हार का.

जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तोFocus अपने काम पर करो लोगों कीबातो पर नहीं..

अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं,जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,,उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

इतना काम करिये की काम भीआप का काम देखकर थक जाय!

सपना है देश को बदलना है बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

मोहब्बत करने को तो जिंदगी पड़ी हैपहले घर की हालत सुधार लेमां-बाप की आस मुझ पर अड़ी है..!!

वक्त बुरा हो तो मैहनत करनाऔर वक्त अच्छा होतो किसी की मदद करना.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

जिंदगी में यही सीखा है,हार को हराना ओर जीत को गले लगाना ।

अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं,तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।

फर्क बहुत है तेरे और मेरे तालिम में ऐ मुसाफ़िर,क्योंकि तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से।

किसी की निंदा करने सेयह पता चलता हैं,की आपका चरित्र क्या हैंना की उस व्यक्ति का.

आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।

अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को, सच्चाई में बदल सकते हो।

“💪👍🦾 हों सकता है में हार जाऊं पर ऐसा नहीं हों सकता की में लॉट कर वापस न आऊ कर ले आन मेहनत मन को समझाकर कल सफलता मिलेगी तुझसे आकर. 💪👍🦾”

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

बहुत से आये बहुत से गये, ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा, ऐ UPSC जरा सम्भल कर, अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा.

कभी हार मत मानो,क्या पता।आपकी अगली कोशिश ही आपको,कामयाबी की ओर ले जाएं।

Recent Posts