Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
जब आप आलस करते होतो सब कुछ मुश्किल लगता हैलेकिन जब आप मेहनत करते हो तोसब कुछ आसान लगता है..!!
किसी को कमजोर मत समझना, क्योंकि 5_रूपये का पेन भी, 5_करोड़ का चेक लिखने के काम आता हैं..!!
सफल होने की पहली सीढ़ीजिस वक्त आपखुद पर काम करना शुरू करते है..!!
हम UPSC वाले है साहब टूटते है,उठते है लड़ते है हारते है,और फिर “जीत” भी जाते हैं !
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है, कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है, और हम जैसो मे UPSC क्लीयर करने की आग लग जाती है.
हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिएसोचने को तो सभी सोचते है “IAS” बननेकी। IAS बाबू।।
अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
हिदायत मिली लोगों से मुझे रुक जाने की,पर मैं बहरा बन कर बस चलता चला गया।
मुझे तो बस IAS ही बनना है महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे।
लोग तो मुझे पागल समझ बैठते है,जब भी मै U. P. S. C का नाम लेता हूँ।P. S. C मेरी जिन्दगी है हर पल इसके,ख्यालो मे खोया रहता हूँ ।
“💪👍🦾 लौट आया हूँ फिर से मैदान में अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है। 💪👍🦾”
ये पेड़ हमें सिखाता है बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो फिर सामने पत्थर आये या पहाड़ तुम बस आगे बढ़ते रहो ।
लोग मेरी एक #हार को मेरे सफर का अंत_समझने लगे, फिर हुआ यूँ की सब्र की “ऊँगली” पकड़ हम इतना चले की रास्ते हैरान रह गए ।
अपने दम पर कामयाबी हासिल करने में जो मज़ा हमें मिलता है,वह करोड़ों-अरबों की संपत्ति में कभी नहीं मिलता |
अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं,जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं ।
Confidence यह नहीं है की हमेशा ही लोग आपको पसंद करेंगेConfidence तो वो है की अगर कोई आपको पसंद न भी करे तो भी कोई दिक्कत नहीं हो ।
मेरे साथ बैठ करवक्त भी रोया एक दिन..बोला बंदा तू ठीक है,मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.
बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
लोग परछाई बनकर खुश है मै तो I.A.Sबनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ।log parchai bankar khush haime to IAS bankar apni pehchanbanana chahta hun.
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
लोग कहते है UPSC बहुत बड़ा लक्ष्य है अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की UPSC अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।
जिनको अपने काम से मोहब्बत होती है, फिर उनको फुर्सत नही होती है।
“💪👍🦾 काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता । 💪👍🦾”
लोग बस एक ही चीज देखते हैं“आपका रिजल्ट “
किसी को कमजोर मत समझना, क्योंकि 5 रूपये का पेन भी, 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है
एक बात याद रखिएगा… दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं कोशिशों को नहीं। इसलिए हर संभव प्रयास करे !
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, कड़ी धूप में तो काँच के दुकड़े भी चमकने लगते हैं.
“💪👍🦾 जो सपनों में देखा वो हकीकत में पाना हैं अपनी किस्मत को बढ़ल कर मुझे अपनी जिंदगी सजाना है. 💪👍🦾”
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.
ख्वाब देखे हैं तूने UPSC के तो दर्द भी होगाथोड़ा सब्र कर और मेहनत कर ख्वाब पूरा भी होगा
सारा जग यह जान गया है, आप हो कितने काबिल,हर कठिनाई पार करी तब लक्ष्य किया है हासिल !
“रात को फूल को भी नहीं मालूम होताकी उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना हैइसलिए जिंदगी जितनी जी सको मस्ती से जिओ”
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब ! फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलती हैं, जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनती हैं.
” दुनिया में अगर कुछ करना है तो औरों की तरह जीना छोड़ दो वरना जैसे लोग आज दुनिया में देख रहे हो वही बनकर रह जाओगे “
इस धरती माँ का हर कर्ज चुकाना है,IPS बनकर इमानदारी से फर्ज निभाना है.
फिर से दर्द है आँखो मे नमी है, फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
लड़ाई करने से खटिया टूट सकती हैपरंतु शब्दों से तो संबंध ही टूट जाया करते हैं।
बहुमत का पालन कभी नहीं करें,हमेशा सही रास्ता चुनें।
जो डर गए वह घर गएजिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।आप तब तक नहीं हार सकतेजब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
उम्र जाया कर दी लोगों नेऔरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..इतना ही खुद को तराशा होता तोफ़रिश्ते बन जाते.
हुनर जीतने का औरमंजिल की आश रखता हूंमंजिल कितनी भी कठिन होखुद पर विश्वास रखता हूं..!
बिखरे ख्वाब और टूटी उम्मीदों के बीच में लगा हुआ हूँ मैं,जिंदगी का असली मकसद खोजने।
दूसरों को सोता हुआ देखकर जो आंखे जागकर पढ़ती है, वही एक दिन इतिहास रचती है।
“💪👍🦾 फोकस ऐसा रखों कि आपके और आपके सपनो के बीच में कोई न आ सकें! 💪👍🦾”
सामने हो मंजिल दो रास्ते कभी ना मोड़नाजो भी मन में हो वह सपना ना तोड़नाकदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपकोबस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना।
डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर, क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है, वही कल Salute करेंगे.
जब लोग बदल सकते हैंतो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
यह एक साधारण बात है कि यदि आप शहद जैसा मीठा परिणाम चाहते हैं,तो आपको मधुमक्खी की तरह कड़ी मेहनत करनी होगी।
जिंदगी जख्मों से भरी हैवक्त को मरहम बनाना सिख लों,हारना तो है ही मौत के सामने पहलेजिंदगी से जीना सिख लो।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम, तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम, जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये, उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
आप या तो अनुशासन की पीड़ा या पछतावे की पीड़ा का अनुभव कर सकते हैं। चुनना आपको है।” upsc motivational shayari in hindi
लौट आया हूँ फिर से मैदान में अंदाज वही है,सिर्फ तरीका बदल गया है।
कल की करनीकल पर क्यों छोड़ दूं?मेरा वक़्त आने वाला हैउस दो पल के आलसके लिए क्यूं रोक दूं?
सुबह की नींद इंसान के इरादों कोकमजोर बना देती हैं
साल नया है, जोस नया है,पर लक्ष्य मेरा पुराना है,नाम है उसका U. P. S. Cक्रेक करके दिखाना है।
आँखों में जीत के सपने हैं..ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी केहर पल अपने हैं.
अपने सपनों की मंजिल पाने के लिएअपने आप को इतनामजबूत करके चलना कि रास्तों कीपरेशानी आपको तोड़ ना सके!
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में हैं,वह मजा करोड़ों -अरबों की दौलत में भी नहीं।
अगर मेहनत करने से कतराते हो,तो दम किस बात का दिखाते हो,
आपको अपने लक्ष्य में जहां तक दिखाई दे रहा है वहां तक जाने की कोशिश कीजिए क्या पता आगे का रास्ता वहां जाने के बाद दिखाई दे ।
तू खुद की खोज में निकल,तू किस लिए हताश हैं. तू चल तेरे वज़ूद कीसमय को भी तलाश हैं.
मजबूत होने में मजा ही तब है,जब सारी दुनिया कमज़ोर करदेने पर तुली हो.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिएखुद से लड़ता हैं,उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
आप साल बदलते देख रहे हैं,मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
जो डर गए वो घर गए,जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।
आपका हमरे पोस्ट पर आने के लिए दिल से धन्यवाद।