Ias Motivational Shayari In Hindi : उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैकश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है, हम UPSC वाले है साहब टूटते हैउठते है लड़ते है हारते हैऔर फिर जित भी जाते हैं
रुकावटों से कभी परेशान मत होनाखुद से लड़कर जीना होता हैजिंदगी एक संघर्ष हैइसकी हर मार को सहना होता है..!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है, मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
मुझे मेरे लक्ष्य से ज्यादा खूबसूरत,और कुछ नहीं लगता।
हर उस चीज के लिए रिस्क लो,जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिनाअच्छे दिन नही आते.
“💪👍🦾 हमारी ही नही औरो की जिन्दगी भी बदल जाएंगी जब कंधो पर सितारों वाली वर्दी आएगी. 💪👍🦾”
हलचल में आने के बजाय प्राथमिकता निर्धारित करें, योजना बनाएँ और उसे पूरा करे, क्योंकि अत्यधिक व्यस्तता ही अच्छी सोच का सबसे बड़ा दुश्मन है।
अच्छा हूँ या बुरा हूँ अपने लिए हूँ मै खुद को नही देखता औरो की नजर से। Acha hun ya bura hun apne liye hun me khud ko nahi dekhta auron ki nazaron se.
जीने का असली मजा तो तब हैदोस्तोजब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलानेको बेताब रहे।
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छी बात है लेकिन असफलता से सीख लेना उससे भी ज्यादा अच्छा है.
बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है.सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी,लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी |
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ, फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.
जिन्दगी में इतने सफल हों जाओ,की आपका मज़ाक उड़ाने वाले,,आपको झुक कर सलाम करे।
देर से बनोलेकिन जरूर कुछ बनोलोग वक़्त के साथखैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
हर किसी के अन्दर अपनी ताकत औरकमजोरी होती हैं।मछली जंगल में नही दौड़ सकतीऔर शेर कभी पानी में राजा नही बन सकता।इसलिए सबको अहमियत दीजिये।
सफलता को कभी अपने “सर” पे ना चढने दे ओर असफलता को कभी दिल मे ना उतरने दे ..!!
” लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी रफ़्तार थोड़ी तेज करनी है, आज ख़ामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी है “
जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.
जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है ।
उठो मुक़ाबला करो और जीतो इज़ाज़त और सिफारिश करना,क़िस्मत वालों का काम है मेहनत वालों का नहीं।
कभी हार मत मानो !क्या पताआपकी अगली कोशिश ही आपकोकामयाबी की ओर ले जाएं।
दिल पे ना लीजिए,अगर कोई आपको बुरा कहे,ऐसा कोई नहीं हैं.जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि खुद को ही मजबूत बनाना पड़ता है,सही समय कभी नहीं आता बस समय को ही सही बनाना पड़ता है ।
लोग तो मुझे पागल समझ बैठते है जब भी मै U. P. S. C का नाम लेता हूँ P. S. C मेरी जिन्दगी है हर पल इसके ख्यालो मे खोया रहता हूँ ।
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है,और अगर तुम मान लो कि।Successful होना बच्चों का खेल है,तो क्या होगा Successful हो जाओगे।
जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पास करेगा,जो टॉपिक को समझकर पड़ेगा वो दुनिया पर राज करेगा।
IAS की तैयारी में विद्यार्थी इतना परिश्रम करते है,कि निराशा और उदासी तो उनके पैर छूने आते है.
अगर आप सही होतो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहोगवाही खुद वक्त देगा.
अगर आप जिद्दी हो तोआप अपने हर सपने को,सच्चाई में बदल सकते हो।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है, देखता ये जहां सारा है, फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है, आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
हर परिस्थिति में आगे बढ़ता रहाहार नहीं मानी कभी मुश्किलों से,सफलता की बहुत-बहुत बधाई हो तुम्हेंआज दुआएं मिल रही है हर दिलों से।
“शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगों काजिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दियाक्योकि उन्हे भरोसा थाकि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ”
कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है,जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा ।
सपना है देश को बदलना हैबदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना हैफैसला कर लिया upsc पास कर जाना हैIAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है आँखो मे हमेशा सपने रहते है कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है लेकिन ये लोग एक दिन U.P.S.C. क्रैक करते है।
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुशबू रह ही जाती है.
अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।
साल नया है, जोश नया है, पर लक्ष्य मेरा पुराना है, नाम है उसका U.P.S.C क्रेक करके दिखाना है।
UPSC के Exam का बस इतना सा फसाना है, कागज की Copy बारिश का जमाना है,
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, यदि मान लोगे तो हार होगी और ठान लोगे तो जीत.
कर हौसला तू तो मंजिल जरूर मिलेगीअगर जीत के पहले ही हार मान लीतो यह दुनिया तुझ पर ही हसेगी..!!
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी हैg अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी हैअभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों कोf अभी तो पूरा आसमान बाकि है.
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
हजारों उलझनें हैं राहों में और कोशिशें बेहिसाब इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा,जब IAS बांके अपने माँ – बाप,,के साथ ऐसी फोटो लोगे।
“असंभव सिर्फ एक राय है।” – UPSC whatsapp status video download | UPSC motivation thought in Hindi
आंखों में आग रखो दिल में निर्मल पानीचलो UPSC पास करते हैं फिर याद दिलाते हैं दुश्मनों को नानी
जो गिरने से डरते हैं,वो कभी उड़ान नही भरते।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
समय ना लगाओ तय करने मेंआपको क्या करना है,वरना समय तय करेगाआपका क्या करना है.
जब भी तुम्हारे मन में विचार आएछोड़ देता हूं IAS की तैयारीयाद करना अपने मां-बाप कोजिसने गुजारी सारी उम्र तुम्हारे लिएऔर तुम्हारे सपनों के लिए
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है.
जिंदगी को सफल बनाने के लिएबातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
“💪👍🦾 पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है, इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी ड्ूबने नहीं देता है। 💪👍🦾”
जिंदगी हसीन तब होगीजब तुम दूसरों की कॉपी करना बंद कर दो
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि,आप किस हालात में जी रहे है,,आपको खुद हीअपने हालात बदलने होंगे।
“💪👍🦾 वो तुम्हें बहकाने की कौशिश करेंगे पर तुम अपनी पढ़ाई में लगे रहना 💪👍🦾”
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !
हमेशा Valuable बनो,Available बनोगे तो दुनियाइस्तेमाल करती रहेगी।
दोस्तों आईएएस बनना बहुत लोगो का सपना होता है इस लिए Upsc को मोटीवेट करने लिए हमने आप के लिए Best Upsc motivational shayari in hindi लाये है
जब ज्यादा थक जाओ तो आराम कर लोलेकिन बात याद रखना हार कभी भी मर मन्ना मेरे दोस्त
” थोडा डूबा हूँ मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा “
“जब लक्ष्य असंभव लगता है और आप उसे छोड़ने को तैयार होते हैं, उस वक्त आप जीत के बहुत करीब होते हैं!”
अक्सर वही इंसान अकेलेपन से गुजरता है, जो इंसान अपनी जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है ।
निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
जीतने का मतलब सिर्फ और सिर्फ वही जानता हैजिसने जिंदगी में कभी न कभी हार जरूर देखि हो।
हवा को कह दो,खुद को आजमा के तो दिखाए।बहुत चिराग बुझाती हैं,हिम्मत है तो कभी,,एक तिल जला के तो दिखाए।
हसरतें कुछ और है,वक़्त की इल्तिज़ा कुछ और है।यहां कौन जी सका जिन्दगी,अपने मुताबिक।दिल चाहता कुछ और है,और होता कुछ और है।