1658+ Hurt Shayari In Hindi | Hurt Shayari

Hurt Shayari In Hindi , Hurt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Hurt Shayari In Hindi : साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं,जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं। तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी,नमक भी अदा किया तो ज़ख्मों पर छिड़क कर।

टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत भी होती है।

दोस्ती में धोखा देने लगे हैं लोगबच कर रहा करो इन दोगले लोगों सेअपना बना कर लूटने लगे हैं लोग

Aankh खुलते हीयाद आ जाता हैं तेरा चेहरा,दिन की ये पहलीखुशी भी Kamal होती है।

#सब _खुश है अपनी #दुनिया में..अब #किसी को भी #शायद मेरी #_जरूरत नहीं है !!

ज़ख्म झेले दाग भी खाए बहुत,दिल लगाकर हम तो पछताए बहुत..!!

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं, आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं, नींद तो आती नही आँखो में, लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं.

बहुत मजबूत थे हममगर वो कहते हैं नामोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है।

वो ख़्वाबों कि दुनिया छुटी है पीछेतेरा असली चेहरा नज़र आ गया

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं ! कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

प्यार में मौत से डरता कोन है ।प्यार हो जाता है करता कोन है।आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है।लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू.

रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ।

तुम्हारी एक हंसी पर दुनिया बदलने का दम रखते थे,पर सोचा ना था कि तुम ही हमारी हँसी ले गए।

जिस दोस्त पर जान मैं देने को तैयार थापता चला वो तो मेरे दुश्मनों का यार था

मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाए

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे..!!

“एक पतली रेखा है जो हँसी और दर्द,कॉमेडी और त्रासदी, हास्य और चोट को अलग करती है

एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे,कि वह मुझे याद नहीं करता तो मैं क्यों करूं।

बिछड़ते वक्त,मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,सोचता हूँ जब मिला था,तब कौन सा हुनर था मुझमें।

क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं, कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं

मुझे अपना प्यार जताना नहीं आता,करता हूँ पर बताना नहीं आता,समझ लो न अब खुद से ही जान,क्युकी अब हमे दर्द भी छुपाना नहीं आता..!!

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी..!!

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पे शक़ गया होगा, चिराग़ खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।

हंसना सीखना पड़ता है रोना तो पैदा होते ही आ जाता है।

सांप ने सपेरे को यह कहकर बंद कर दिया कि आदमी ही काफी है आदमी को डसने के लिए।

गलती से भी कभी,ये भूल मत करना,बहुत जल्दी किसी को,कुबूल मत करना।Galati se bhee kabhi,Ye bhool mat karana,Bahut jaldi kisi ko,Kubool mat karana

जो हालातों पर पकड़ मजबूत हो तो जहर उगलने वाले हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ, क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय!

टूट गया दिल पर अरमा वही है,दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,जानते हैं कि मिल नहीं पायेगे,फिर भी इन आँखो में इंतज़ार वही है!!

दिल की दुआ बस दिलमे रह जाती है जब कोई लड़की सीने से गुजर जाती है बड़ा ही दर्द होता मेरे दिलको जब नजरे मिलाकर दिल से गुजर जाती है

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।

ज़िन्दगी तो मज़बूरियो से चल रही है,अपनी मर्ज़ी से जीना हम भूल चुके है..!!

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

मत चाहो किसी को इतना के बाद मे रोना पड़े,क्यों की ये दुनिया दिल से नही जरूरत से प्यार करती है,

बात करने के लिए वक्त और शब्द नहीं बल्कि मन होना चाहिए।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत भी होती है।

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमेघुल के निखर गये,न जाने किसकी नज़र लगी कि हमऐसे बिखरे की मर गये !!

बहुत थक सा गया हुँ,खुद को साबित करते करते,मेरे तरीके गलत हो सकते है,मगर मेरी मोहब्बत नहीं।

गलतियाँ भी होंगी और गलत भी समझा जायेगा, यह ज़िन्दगी ह जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जायेगा…

अब कोई ना पुछो हमारे दिल का हाल, क्यों बता नही मोहब्बत में दर्द सहना क्या होता है।

माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं, अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है..! तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की, तुझे पाकर सबसे अमीर हम है…!!

चाहत तो हम भी रखते है,किसी के दिल मे हम भी धरकते है,न जाने वो कब मिलेंगे जिन केलिए हम रोज तड़पते है।

दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने, तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे !

अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझेप्यार चाहिए था एहसान नहीं

सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी,कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला।Sitam Ki Ye Intehaan Dekhe Zamana Bhi,Ke Jispe Marte The Usee Ne Maar Dala

सच जान लो अलग होने से पहलेसुन लो मेरी भी अपनी सुनाने से पहले,सोच लेना मुझे भुलने से पहले,रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं

मेरी चाहत को मेरे हालात के तराजू में न तौल,मैंने वो ज़ख्म भी खाए हैं जो मेरी किस्मत में नहीं थे।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये जिंदगी रूकती नहीं है लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ जाने से भी उस एक की कमी कभी पूरी ।

टूट गया ये दिल हमारा अब सवाल क्या करें खूद ही किया था पसंद तो फिर बवाल क्या करें ।

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा, दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!

हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते, मोहब्बत हमने ही की थी और भुगत भी हम ही रहे है।

पैसों के साथ-साथ दुआएं भी कमाइए जनाब क्योंकि दुआ वहां काम आता है जहां पैसा काम नहीं आता है ।

नहीं होता यकीन फिर भी कर ही लेता हूँ,जहाँ इतने हुए और फरेब हो जाने दो।Nahi Hota Yakeen Fir Bhi Kar Hi Leta Hun,Jahan Itne Hue Ek Aur Fareb Ho Jane Do.

बेजान तो मैं अब भी नहीं फ़राज़,मगर जिसे जान कहते थे वो छोड़ गया।

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,लोग केवल वही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं।

मै क्यों करो मोहब्बत किसी से मै तो गरीब हूँ लोग बिकते है और खरीदना मेरे बस की बात नही

कभी बेपनाह बरस पड़ी कभी गुम सी है, यह बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है.

न जीने देती है न मरने देती है, ये मोहब्‍बत इतनी कुत्‍ती चीज है साली ये न सही करने देती है न ही कुछ गलत करने देती है।

हमारे दिलों का मिलना कभी हुआ ही नहीं, वहीँ मेरे आंसू और तुम्हारी यादें हमेशा मिलते हैं !

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।

जीने का जज्बा हो तो बुरे से बुरे हालात भी आसान लगने लग जाते हैं।

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है।

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,वो कह रही थी कि,तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी।

अपने आप में मस्त रहना ही ठीक है, दुनिया का क्या पता कब कोई कहां कैसे बदल जाए।

यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले वह मर कर क्या मिलेंगे।

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब,लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।

तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता,मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सीखा देता।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!

Recent Posts