Hosla Shayari In Hindi : हौसले के तरकस में कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो, हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो. ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं , गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
जिंदगी में चाहे कितना भी हो मुसीबतों का कहर, यदि अपने आप में हौसला होगा तो एक दिन चलेगी सफलता की लहर।
हौसलों को बुलंद रख रास्तो को नापो , दुशमनो की चाल और अपनों को भाँपो , तेरा मुकाम तुझे मिल जायेगा , बस कड़ी मेहनत वाली मंत्रो को जापो
अगर तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की इच्छा हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
सम्मान भी उधार की तरह हो गया है साहब, लोग ले तो लेते हैं लेकिन देना भूल जाते हैं।
ख्वाब तेरे होंगे, मेहनत मेरी होगी, हौंसले तेरे होंगे, उड़ान मेरी होगी।
आकर्षण तो कही भी हो सकता हैं,पर समर्पण कही एक ही जगह होता हैं।Akrshan toh kahi bhi ho sakta hain,Par samarpan kahi ek hi jagah hota hain.
वफा की कसम हम बेवाफा ना होंगे,मर जायेंगे पर आपसे जुदा ना होंगे।हम भी बनाएंगे अपनी दोस्ती का महल,शर्म से झुक जाएगा वो ताज महल।
हो सकती है जिन्दगी में मोहोब्बत दोबारा भी.. बस होंसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का।
साफ़-साफ़ मना कर देना झूठे वादे करने से बेहतर होता है।
गुजरी हुई जिंदगी की कभी याद ना कर तकदीर मे जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर जो होगा वो होकर रहेगा तू कल की फिकर में आज की हँसी बर्बाद न कर
हम बुरे ही भले अब जब अच्छे थे तब कौन से मैडल मिल गए
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
“ मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,रास्ते भी जिद्दी हैं!देखते है कल किया होगाइरादे भी जिद्दी हैं…!!
हर व्यापार में गलती होयह जरूरी है लेकिनअपनी गलती को मान करउसे सुधारना बहुत जरूरी है।
हमारे खिलाफ सिर्फ वही बात करते है खानदान जिनके नेक नहीं और बाप एक नहीं
हर किसी को में खुश रख सकु वो सलीका मुझे नहीं आता
जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं,मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।
कमाल का हौसला दिया खुदा ने हम इंसान को,वाक़िफ़ हम अगले पल से नहीं होते,,और वादे हम जन्मो के कर देते हैं।
मैं तो तुझे permanent पासवर्ड बनाने वाला था मगर तू तो OTP निकली
शब्दों की ताकत को कम मत समझिए एक छोटी सी “हाँ ” और छोटी सी “ना ” पूरी जिंदगी बदल देती है।
जिंदगी में कभी निराशा मत होना ,क्या पता कल वो दिन हो जिसका तुम्हें सालों से इंतजार था
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी,हमीं को शम्अ जलाने का हौसला न हुआ।
बीते हुए कल पे पछताया नहीं करते हवा में सपने खुद को दिखाया नहीं करते लड़ना ही एक मात्र उम्मीद है इसलिए सबको अपना दर्द बताया नहीं करते
चलो यूँ ही सही हम बेवफ़ा हैं,मगर ये तो बताएँ आप क्या हैं.
कौन है जिसमें कमी नहीं है, आसमान के पास भी तो ज़मीन नही है।
व्यापार में किसी पर पूरा भरोसा होतभी साथ मिलकरव्यापार किया जा सकता है।
मुझे एहसास है की मेरी मंज़िल मेरे करीब है,गुमान नहीं मुझे अपने इरदों पे,,ये है मेरी सोच और हौंसलों का भी विश्वास है।
हम में अकड़ है गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की हमे चाहने के लिए सब मजबूर है
जो लडकिया मुझे bad boy केहेती है शायद उन्हें ए नही पता की शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते
अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिएबेहतर कोशिश और नई Technique काइस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
उसकी नादानी तो देखो यारो पगली मेरे ही Status कोअपने Whatsapp में लगा कर मुझे ही जला रही है
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
हौंसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो।हार जाओ चाहे ज़िंदगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो।
हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है, मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है.
अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी, लोग ज्ञान देने आयेंगे साथ देने नहीं।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
चिंता करना छोड़ दो क्योंकि अंत मे सब ठीक हो जाता है और अगर ठीक न हो तो ये समझ लो कि अभी अंत नहीं हुआ है
आज नहीं तो कल तुझे जीत जरूर मिलेगी,बस अपने हौसलों को बरकार रख,,एक दिन ये दुनिया भी तेरे आगे सिर झुकायेगी।
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला।अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
जीवन के संघर्ष में टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ ☺ ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से मैं निखरा भी हूँ ✔ তততততততততততততততততত
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो, तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
हवाएं रास्ता फेर लेंगी तू लड़ तो सही , मायें तुझे घेर लेंगी तू चढ़ तू सही , हर लड़ाई जित नहीं होती , बिखरने से पहले तू मर तो सही |
“ वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है….!!
तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की, मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की , हौसले बुलंद रखना पड़ता है , लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |
Business में अक्सर Profit के चक्कर मेंQuality को कभी नजरअंदाज मत करो।
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगेशहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे
कुछ लोग ठोकर खाकरबिखर जाते हैकुछ लोग ठोकर खाकरइतिहास बनाते है।🎯🎯kuchh log thokar khakarbikhar jaate haikuchh log thokar khakaritihas banate hai.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही
किसी को ऐटिटूड दिखाना मेरी फितरत नहीं है, और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए इतनी किसी में हिम्मत नहीं है
“ माना परिस्थितियों का अंधेराघनघोर बहुत है,पर मेरे हौसलों के आसमानका कद भी ऊंचा बहुत है…..!!
“ इबादत काम की कर तुझे खुदा मिलेगा,सब जैसा मुकाम नहीं तुझे सबसे जुदा मिलेगा…!!
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर,तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में।
चुप हूँ चुप रहने दे जिस दिन बरस जाऊंगा उस दिन तरस भी नहि खाउंगा
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है !
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे
ज़िंदगी एक कहानी हैं,और अपनी कहानी कोसबसे अच्छा बनाओ।Zindagi ek kahani hainAur apni kahani koSabse accha banao.
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है।
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगेऔर हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
व्यापार में अक्सर बड़े व्यापारी काहाथ पकड़ने से कामयाबीचुटकियों में मिल जाती है।
माफ करना और शांत रहना सीखिए ऐसी ताकत बन जाओगे की पहाड़ भी रास्ता देंगे
हौसला रख सब ठीक होगा,अपने लक्ष्य प्राप्ति की और बढ़ता,,जा एक दिन तेरा भी नाम इस दुनिया में गूंजेंगा।
देखूँगा नहीं मेरे आगे चाहे कठिनाई की लहर या फिर आग का दरिया होगा, तैर कर पार कर लूँगा क्यूंकि ये हौंसला मेरा जरिया होगा।
मुझे छाव में रखा और खुदजलता रहा धुप में,मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,मेरे पिता के रूप में.
साहिल के सुकून से किसे इन्कार है लेकिन,तूफान से लङने में मज़ा ही कुछ और है
इबादत काम की कर तुझे खुदा मिलेगा, सब जैसा मुकाम नहीं तुझे सबसे जुदा मिलेगा।
मेरे बारे में इतना मत सोचना दिल में आता हु समज में नही
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है।पर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है।
हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करनापहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.